हर महिला यही चाहती है कि उसके कपड़ों के साथ-साथ उसका हेयर स्टाइल भी बहुत सुंदर बने। परंतु समस्या यह है कि सभी को अच्छे-अच्छे हेयर स्टाइल बनाने नहीं आते। इसके अलावा प्रत्येक महिला के बालों की लंबाई अलग-अलग होती है जिसके अनुसार ही बालों में स्टाइलिंग की जाती है। अगर आपके बाल शोल्डर लेंथ तक हैं तो आप बहुत आसानी से अपना हेयर स्टाइल बना सकतीं हैं। इसके लिए आपको हमारे बताए गए बहुत ही आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
शोल्डर लेंथ के बालों में हेयर स्टाइल बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप – 1
सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें। किसी भी हेयर स्टाइल को बनाने से पहले यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप होता है। इसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि आपके बालों में बिल्कुल भी तेल ना हो क्योंकि इससे आपका हेयर स्टाइल चिपचिपा सा लगेगा।
स्टेप – 2
जब बाल अच्छे से सुलझ जाएं तो उसके बाद बालों के बीच के हिस्से को अलग कर लीजिए। ध्यान रहे कि दोनों तरफ बराबर बाल छूटने चाहिएं। इससे आपका हेयर स्टाइल परफेक्ट बनेगा।
स्टेप – 3
अब मिडिल हिस्से के बालों को लेकर उनको फ्रेंच ब्रेड की तरह बनाना है। धीरे-धीरे दोनों तरफ से बाल लेते हुए नीचे तक बांध लें। इस स्टेप को आप बहुत आसानी के साथ फॉलो कर लेंगे क्योंकि हर किसी को चोटी बनाना आती है।
स्टेप – 4
जब ब्रेड बन जाए तब उसके बाद नीचे रबड़ बैंड लगाकर बालों को सिक्योर कर लें। ऐसा करने से आपकी चोटी खुलेगी नहीं और बाल निकलेंगे नहीं।
स्टेप – 5
अब इसका एक जूड़ा सा बना लीजिए और पिन से बालों को अच्छे से सिक्योर कर दें ताकि यह खुले ना। इस स्टेप को करने के बाद अब आपको अगले स्टेप को फॉलो करना है।
स्टेप – 6
आपने जो दोनों तरफ बाल छोड़े थे अब उनको स्टाइल देना है। आप पहले एक तरफ के बाल लीजिए और उन्हें ट्विस्ट करते हुए जूड़े के साथ सिक्योर कर लें। एक तरफ करने के बाद आपको दूसरी तरफ भी इसी स्टेप को करना होगा।
स्टेप – 7
आपका हेयर स्टाइल अब तैयार है आप अब चाहें तो अपनी मर्जी के अनुसार इसमें कोई भी हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं और इसको और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। आप इसके लिए अपनी ड्रेस, सूट या साड़ी के रंग के अनुसार फ्लोरल पिन का इस्तेमाल कीजिएगा।
अगर आपअपने हेयर स्टाइल को लंबे समय तक बेहतरीन बनाए रखना चाहती हैं तो आप सबसे आखिर में अपने बालों में हेयर स्प्रे भी कर सकती हैं। इससे आपके बालों में फिनिशिंग आएगी और आपका हेयर स्टाइल भी लॉन्ग लास्टिंग रहेगा।
प्रातिक्रिया दे