मेकअप

स्टेप बाय स्टेप सीखें सॉफ्ट मेकअप लुक

सॉफ्ट मेकअप लुक इन दिनों ट्रेड में हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी सॉफ्ट मेकअप लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं और उन्हें देखकर हर किसी की चाह होगी कि क्यों न हम भी इस तरह का मेकअप कर उनकी तरह आकर्षक लगें। कई लोग पार्टी में हैवी मेकअप की जगह फिलहाल सॉफ्ट मेकअप करना पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेंड के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको एक सुपर-शार्प कैट आई या पूरी तरह से डिफाइन्ड लिप्स के लिए समय खर्च करने की ज़रूरत नहीं है।

सॉफ्ट मेकअप का नाम सुनकर आप यह न सोचें कि इसे हमेशा न्यूट्रल कलर्स की ज़रूरत होती है। शेड्स की सही ब्लेंडिंग “सॉफ्ट इफेक्ट” पैदा करती है। एक आम धारणा गलत है कि फुल कवरेज मेकअप के साथ सॉफ्ट मेकअप लुक हासिल नहीं किया जा सकता है लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि यह सब इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स की तकनीक और गुणवत्ता पर निर्भर करता है। सॉफ्ट मेकअप हार्श लाइन्स और कलर्स और टेक्स्चर में दिखने वाले अंतर से मुक्त होता है।

सॉफ्ट मेकअप लुक पाना है तो आपको थोड़े अभ्यास की ज़रूरत है और आप में धैर्य होना चाहिए। यहाँ आपको सॉफ्ट मेकअप लुक की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

अपनी स्किन को तैयार करें

मेकअप किसी भी तरह का हो, आपका पहला काम स्किन को मेकअप के लिए तैयार करना है। अच्छी स्किन शानदार मेकअप में मदद करती हैं। अच्छे से क्लींज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करके चेहरे को मेकअप रूटीन की शुरुआत करने का अच्छा तरीका है।

अपने चेहरे को पानी से धो लें और फिर तौलिये से सुखा लें। इसके बाद, अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़र से हाइड्रेट करें या स्किन पर फेस मिस्ट स्प्रे करें। इससे चेहरे का सारा रूखापन दूर हो जाएगा और आपको डूई टेक्सचर मिलेगा। चमकदार त्वचा के लिए अपने मॉइस्चराइज़र को हाइलाइटर के साथ मिला सकते हैं।

प्राइमर की बारी

अगला स्टेप प्राइमर का है। बेस के लिए प्राइमर के साथ चेहरे को मेकअप के लिए तैयार करें। फिर पोर्स के लुक को निखारने के लिए किसी लाइट प्राइमर का इस्तेमाल करें। फ्लॉलेस सॉफ्ट मेकअप लुक के लिए आपको एकदम सही बेस मिल गया है।

ब्यूटी स्पंज का इस्तेमाल करें

चूंकि प्रोडक्ट्स को मेकअप ब्रश से फेस पर लगाने करने का तरीका शानदार है। इससे वे ज़्यादा डिफाइन लुक देते हैं। लेकिन जब सॉफ्ट लुक पाने की बात आती है, तो ब्रश से बचना सबसे अच्छा है। इसके बजाय, ब्यूटी स्पंज का विकल्प चुनें। यह ब्लेंडिंग के लिए परफेक्ट है। यह फ्लॉलेस और नेचुरल लुक देता है।

अपने फाउंडेशन को अपने चेहरे के बड़े हिस्से जैसे आपके गाल और माथे पर थपथपाकर लगाना शुरू करें, फिर अपनी नाक की तरफ और आंखों के नीचे की अप्लाई करें। इससे आप नियंत्रित तरीके से प्रोडक्ट इस्तेमाल कर पाएंगे और किसी भी तरह के ओवर या अनब्लेंड मेकअप से बचें।

सॉफ्ट और नेचुरल कलर इस्तेमाल करें

सॉफ्ट लुक का पूरा आइडिया सुपर पॉलिश्ड दिखना है, ना कि ढेर सारा मेकअप करना। आपको न्यूट्रल और नेचुरल पैलेट ये हासिल करने में मदद करेगा। फाउंडेशन और कलर कॉन्टूर लगाना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन कलर्स को हल्का रखें और उन्हें वास्तव में अच्छी तरह से ब्लेंड करें। इसे या तो अपनी अंगुलियों से ब्लेंड करें ताकि आप कोई लाइन या क्रीज न देखें।

ब्लेंडिंग

सॉफ्ट ग्लैम लुक पाने के लिए धैर्य रखना बहुत ज़रूरी है। अपने कॉन्टूर और हाइलाइटर को अप्लाई करते समय, यह पक्का कर लें कि आप अपने फीचर्स को ट्रेस करने के लिए हल्के हाथ का इस्तेमाल करते हैं और फिर उन्हें ब्लेंड करते समय अच्छा समय देते हैं। क्रीमी कॉन्टूर, लाइटली-पिगमेंटेड हाइलाइटर पाउडर और सॉफ्ट-ह्यू ब्लश सबसे अच्छा काम करते हैं।

सॉफ्ट आईलाइनर

सॉफ्ट मेकअप लुक पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आईलाइनर की जगह आईशैडो का इस्तेमाल किया जाए। बोल्ड लिक्विड लाइनर की बजाए आईशैडो का इस्तेमाल करके आप ज़्यादा डिफ़्यूज़्ड इफेक्ट पा सकते हैं।

अपनी आंखों को कंसीलर से प्राइम करने के बाद, अपने एंगल्ड आईलाइनर ब्रश को अपनी पसंद के मैट शैडो कलर में डुबोएं। अपनी आंखों को ऊपर उठाने और विंग-शेप्ड इफेक्ट देने के लिए, ब्रश को अपनी ऊपरी लैश लाइन के बाहरी कोनों पर धीरे से बाहर की ओर फ़्लिक करें। आकर्षक सॉफ्ट लुक के लिए अपने आईलैशएज़ पर लेंथनिंग मस्कारा अप्लाई करें।

आईब्रोज़ के साथ छेड़छाड़ नहीं

सॉफ्ट लुक मेकअप में आईब्रोज़ भी नेचुरल चाहिए। यानी जब परफेक्ट सॉफ्ट लुक की बात आती है, तो आपको अपनी आईब्रोज़ को जहां तक हो सकते नेचुरल रखनी चाहिए। आर्च से शुरू करें और एक फाइन-टिप वाली आइब्रोज़ पेंसिल से इसे कम्प्लीट करें। यह बहुत हल्का हो।

सॉफ्ट लिप कलर

सॉफ्ट लुक के लिए नेचुरल दिखने वाले लिप कलर का इस्तेमाल करें। ऐसा न्यूड लिप कलर चुनें जो आपके नेचुरल कलर से ज्यादा दूर न हो। अपने नेचुरल लिप कलर से बस एक या दो शेड्स ही गहरे हों। यदि आप लिप लाइनर का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो ध्यान रखें कि किनारों को ब्रश से सॉफ्ट किया गया है। सॉफ्ट लुक मेकअप में कभी भी डार्क लिप कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अपनी पसंद का सुंदर ओम्ब्रे लिप मेकअप लुक बनाने के लिए आप टिंटेड लिप बाम और क्रीमी लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप सेट करना न भूलें

जैसे कि आप पूरी तरह से मैट फ़िनिश नहीं चाहते हैं, तो सॉफ्ट और रेडिएंट लुक के लिए मेकअप सेट करना ज़रूरी है। इसके लिए आप या तो अपने पूरे चेहरे पर एक सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल सकते हैं या अपने पूरे कॉम्प्लैक्शन पर सेटिंग पाउडर को बफ़ कर सकते हैं। बस पाउडर से सावधान रहें क्योंकि ये आपके मेकअप के टोन को बदल सकते हैं।

तो बस अब आपको अपने खूबसूरत फीचर्स में बदलाव लाने की ज़रूरत नहीं है। सॉफ्ट मेकअप से आपनी खूबसूरती और निखरेगी और आपका नेचुरल लुक सामने आएगा। यह लुक किसी भी ओकेशन के लिए एकदम सही है। अच्छी बात यह है कि सॉफ्ट लुक मेकअप का ट्रेंड कभी जाने वाला नहीं है क्योंकि यह नेचुरल लुक होने के साथ इसमें ग्लैम भी जुड़ा हुआ है। पार्टी में अब केकी मेकअप से बचिए और सॉफ्ट मेकअप लुक आजमाइए।

Sonal Sharma

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago