मेकअप आपके चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने का काम करता है। यदि इसे सही तरीके से किया जाए, तो यह आपको बेहद आकर्षक बना देता है। अधिकतर लोग मेकअप करने के लिए पार्लर का रूख करते हैं। उन्हें लगता है कि वो पार्लर जैसा मेकअप घर पर नहीं कर सकते हैं, जबकि यह सोच बिल्कुल गलत है। यदि आप घर में 3 से 4 बार मेकअप करने की प्रेक्टिस कर लेते हैं, तो यकीन मानिए आप पार्लर से भी ज्यादा सुंदर मेकअप घर पर कर सकते हैं।
घर पर मेकअप करने का एक और फायदा यह है कि आप अपनी त्वचा के हिसाब से उत्पादों का चुनाव कर सकते हैं। मेकअप को कम और ज्यादा भी कर सकते हैं। एक बात का हमेशा ध्यान रखें, मेकअप करने से पहले अपने स्किन केयर रूटीन को जरुर फॉलो करें।
आज के इस वीडियो में जानते हैं, कि कैसे आप घर पर पार्लर जैसा मेकअप आसानी से कर कर सकते हैं। इस वीडियो में जो उत्पाद प्रयोग किए है, उन्होंने वह अपनी त्वचा और स्किन टोन के हिसाब से इस्तेमाल किए है। आप अपनी त्वचा और स्किन टोन के हिसाब से उत्पादों का प्रयोग करें।
बेस मेकअप की ऐसे करें तैयारी
मेकअप करने से पहले अपने स्किन केयर रूटीन को अच्छे से फॉलो करें। उसके बाद अपने चेहरे पर मेकअप करने के लिए स्विस ब्यूटी का रियल मेकअप बेस लगाए। यह बेस आपके चेहरे को ग्लो प्रदान करता है। त्वचा में नमी भी बनाए रखता है। इसे लगाने के लिए अपनी उंगलियों पर लेकर थोड़ा सा मिक्स कर कर ले। ऐसा करने से इसमें थोड़ी सी गर्माहट आ जाएगी। यह बेस चेहरे पर मक्खन की तरह बहुत ही स्मूथ तरीके से लग जाएगा।
ऐसे लगाए चेहरे पर प्राइमर
इसके बाद प्राइमर लगाए। यह आपके ओपन पोर्स कवर करेगा। डीहाइड्रेशन की परेशानी से भी निजात दिलाएगा। आपको इसे अपने चेहरे के उन भागों पर लगाना है, जहां-जहां आपको ओपन पोर्स की समस्या हो। इसे आप उंगलियों की सहायता से लगाए। यह आपके मेकअप के लिए परफेक्ट बेस भी प्रदान करेगा।
कंसीलर से छुपाए चेहरे के दाग-धब्बे
प्राइमर के बाद चेहरे पर स्विस ब्यूटी के सैंड सेबल शेड का कंसीलर लगाए। हमेशा कंसीलर चेहरे की टोन से एक शेड डार्क ले। इस वजह से यह चेहरे के डार्क सर्कल, मुहासों के दाग और पिगमेंटेशन के निशानों को आसानी से छुपा देगा। यदि आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग-धब्बे हैं, तो आप नारंगी या फिर पीच रंग के कंसीलर का भी प्रयोग कर सकते हैं। इस कंसीलर को ब्रश की सहायता से अपने चेहरे के उन भागों पर लगाए, जहां पर डार्क सर्कल, मुहासों के दाग और पिगमेंटेशन की समस्या है। अब पीएसी के कंसीलर ब्रश साइज़ 073 की सहायता से इसे चेहरे पर अच्छे से डेब – डेब करके ब्लेंड कर ले। हमेशा याद रखें, यदि त्वचा में बहुत ज्यादा दाग-धब्बे हैं, तो उसे हमेशा कंसीलर से ही कवर करें। फाउंडेशन से यदि आप इन्हें कवर करेंगी, तो आपका मेकअप बहुत ज्यादा हेवी नजर आएगा।
अब लगाए फाउंडेशन
कंसीलर के बाद अपने चेहरे पर लक्मे 9 टू 5 प्राइमर + मैट परफेक्ट कवर फाउंडेशन के कूल आइवरी शेड को लगाए। आप अपनी त्वचा की टोन से एक शेड लाइट फाउंडेशन का चुनाव करें। इस फाउंडेशन को अपनी हथेली में पीछे की तरफ थोड़ा सा लेकर इसकी कंसिस्टेंसी एक जैसी कर ले। ऐसा करने से यह आपके चेहरे पर अच्छे से लग जाता है। कहीं पतला और कहीं मोटा नजर नहीं आएगा। इसे अपनी उंगलियों की सहायता से चेहरे पर लगाए। उसके बाद ब्रश की सहायता से इसे अच्छे से ब्लेंड कर ले।
अब लगाए हाइलाइटर
अब चेहरे को हाईलाइट करने के लिए आप मेबेलिन के फिट मी कंसीलर के शेड 15 का प्रयोग करें। इसे चेहरे के उन भागों लगाए, जिन्हें आप हाईलाइट करना चाहते हैं, जैसे नाक के बगल में, चिन के ऊपर, आंखों के नीचे और गालों के ऊपर। इस हाइलाइटर को लगाकर अच्छे से ब्लेंड कर ले। हमेशा याद रखें, अपने चेहरे पर ब्लेंड करते समय हमेशा ऊपर की तरफ ब्रश ले जाते हुए करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर फेस लिफ्ट का इफेक्ट नजर आएगा।
मेकअप को करें सेट
अब अपने बेस मेकअप को सेट करने के लिए चेहरे पर मैक का लूस पाउडर लगाए। इसके शेड का चुनाव अपनी त्वचा की टोन के अनुसार करें। एक बार मेकअप सेट होने के बाद चेहरे पर थोड़ा सा पाउडर आंखों के आसपास लगाए। आई मेकअप करते समय यह अच्छा लुक प्रदान करेगा।
आंखों पर ऐसे करें मेकअप
अब बारी आती है आई मेकअप की। सबसे पहले अपनी आई ब्रो पर शुगर की आई ब्रो पेंसिल का जेरी ब्राउन शेड लगाए। अब स्विस ब्यूटी का फैशन आर्टिस्ट आईशैडो पैलेट से ट्रांजेशन शेड लेकर आंखों की ऊपरी क्रीज पर लगाए। अब क्लीन ब्लेंडिंग ब्रश लेकर क्रीज पर लगाए गए, आई शैडो के एजेस को सॉफ्ट कर ले। अब स्विस ब्यूटी की मूस आई शेडों सिमरी पैलेट में से गोल्डन ग्रीन कलर के इनर कॉर्नर पर आईशैडो ब्रश की सहायता से लगाए। उसके बाद पलकों के आउटर कॉर्नर पर ब्लैक शेड को जैसा वीडियो में दिखाया गया है उस तरह से लगाए।
अब अपनी पलकों पर फॉरएवर 52 के ग्लिटर डीप गोल्ड कलर के शेड डोजी को वीडियो के अनुसार लगाए। ध्यान रखें आपको फॉरएवर 52 के पिगमेंट प्राइमर को पहले पलकों के उस भाग पर लगाए। जहां आपको ग्लिटर लगाना है। उसके बाद फ्लेट फ्ल्पी ब्रश की सहायता से ग्लिटर लगाए। अब अपने ट्रांजेशन शेड को ब्रश की सहायता से आंखों की लोअर लाइन पर लगाए। अब अपने चेहरे को ब्रश की सहायता से डस्ट ऑफ कर ले, जो भी एक्स्ट्रा पाउडर है उसे हटा ले। अब अपनी आई लिड को और ज्यादा जेज़अप करने के लिए ग्रीन कलर का गिल्टरी आई लाइनर आंखों की ऊपरी लिड पर लगाए। उसके बाद आई लेशेश और मस्कारा भी लगाए।
चेहरे पर कन्टूरिंग करने का तरीका
अब चेहरे को थोड़ा ब्रोंज़प करें। इसे करने के लिए आप शुगर का कंटूर डी फ़ोर्स के टोपे टॉपर शेड का प्रयोग चेहरे पर करें। चेहरे पर एंगलर ब्रश की सहायता से इसे लगाए। ऐसा करने से चेहरे को डेप्थ मिलेगी। आप इसे अपनी जॉ लाइन पर भी लगाए। थोड़ा सा कंटूर अपने फॉरहेड पर भी लगाए। ऐसा करने से चेहरे पर बैलेंस क्रिएट होगा। इसके बाद अपनी नाक की कन्टूरिंग करने के लिए पीएसी कंटूरिंग ब्रश – 268 का प्रयोग करें।
इसके बाद ब्लश और हाइलाइटर के लिए आप स्विस ब्यूटी की ग्लो बेक्ड ब्लशर पैलेट का प्रयोग करें। बेक्ड ब्लशर होने की वजह से इसमें पहले से ही थोड़ी चमक होती है। यदि आप अलग से हाईलाइटर प्रयोग न भी करें, तो भी यह सुंदर लगता है। इसे अपने गालों पर ब्रश की सहायता से लगाए।
होठों पर ऐसे करें मेकअप
अब बारी आती है होठों पर मेकअप करने की। सबसे पहले अपने होठों पर पीएसी के सो स्पाइसी लिप लाइनर शेड से होठों आउटर लाइन बनाए। इसके बाद मेबेलिन की क्रीमी मैट लिपस्टिक के क्ले क्रश शेड को अपने होठों पर लगाए। सबसे आखिरी में रेनी कॉस्मेटिक्स के नाइस एंड न्यूड शेड का लिप ग्लॉस लगाए। लीजिए आपका घर में पार्लर जैसा मेकअप पूरा हुआ ।
प्रातिक्रिया दे