आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे शुरुआती मेकअप किया जाए। जो भी मेकअप करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि किस सामान को कब और कैसे लगाना है क्योंकि कुछ लोग मेकअप के नाम पर केवल लिपस्टिक और पाउडर लगा लेते हैं तो यह जानकारी आज उनके लिए उपयोगी होने वाली है। यहां मैं कम बजट में ही सभी सामानों के साथ step by step मेकअप करने के बारे में बताऊंगी।
इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, ना केवल आप step by step मेकअप करना सीखेंगे बल्कि आप पढ़ते वक्त आनंद उठाएंगे।
यहां मैंने जो भी सामान लिया है वह सभी ₹250 के अंदर है और उन सभी सामान के नाम मैं बताती चलूंगी। लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो सामान मैंने इस्तेमाल किया है उसका इस्तेमाल आप भी करें। आप अपनी पसंद और अपनी त्वचा प्रकार के अनुसार मेकअप सामान ले सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छी फेसवास से साफ कर ले।
उसके बाद चेहरे पर कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा ले। मैं मॉइश्चराइजर के लिए lakme peach milk ultra light gel इस्तेमाल कर रही जो लगाते वक्त बिलकुल भी चिपचिपा नहीं होता। उसके बाद आप अपने होठों को मॉइश्चराइज कर ले इसके लिए मैं वैसलीन का इस्तेमाल कर रही इसके लिए वेसलीन जेली ले और होठों पर अच्छे से लगाएं।
प्राइमर लगाने से पहले हम प्राइमर लगाने के फायदे के बारे में जान लेते हैं। मैं Insight का सिलिकॉन बेस प्राइमर इस्तेमाल कर रही हूं। काफी अच्छा प्राइमर है यह पोर्स को पूरी तरह भर देता है। इसको चेहरे पर अच्छे से मिला ले, जिससे फाउंडेशन अच्छे से टीके।
मैं यहां इस्तेमाल कर रही हूं Maybelline Fit Me 128 warm nude मैंने इस फाउंडेशन को इसलिए चुना क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा वैरायटी मिल जाता है जहां आप अपने रंग के हिसाब से फाउंडेशन चून सकते हैं। चाहे आप मेकअप में नए हो या फिर पहले से ही मेकअप एक्सपर्ट हो हमेशा फाउंडेशन अपने रंग के हिसाब से ही चुने वह ज्यादा अच्छा लगता है। बाजार में बहुत सारे ऐसे ब्रांड्स हैं जहां पर बहुत कम वैरायटी का फाउंडेशन मिलता है जहां पर अपने रंग का फाउंडेशन चुनने में दिक्कत आती है, तो कुछ भी चेहरे पर ना लगाएं। सोच समझकर ही अपने रंग का फाउंडेशन चुने।
और फाउंडेशन को चेहरे पर लगाने के लिए बहुत ही मुलायम सा स्पंज इस्तेमाल कर रही हूं। अब अपने चेहरे पर फाउंडेशन को डॉट डॉट करके पूरे चेहरे पर लगा ले। उसके बाद स्पंज की मदद से हल्के हाथों से दबाए। याद रखें स्पंज को घसीटना नहीं है बल्कि उसे हल्के हाथों से दबाना है और माथे को बिल्कुल ना भूलें। माथे की सबसे ऊपरी सिरे से ही फाउंडेशन को मिलाएं।
यहां Swiss Beauty का कंसीलर इस्तेमाल कर रही हूं। इसको कंसीलर के एप्लीकेटर (जिससे सामान लगता है) को केवल अपने आंखों के कोने और आंखों के बाहर के हिस्से में लगाना है। बहुत ज्यादा कंसीलर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि जितना कम लगाएंगे उतना ही नेचुरल दिखेगा और वह लंबा चलेगा और यह टूटा फूटा नहीं लगेगा।
बहुत सालों पहले कंसीलर का इस्तेमाल पूरे आंखों के पास होता था लेकिन अब लोग प्राकृतिक मेकअप चाहते हैं। स्पंज की मदद से आंखों के कोने की दिशा से आंखों के बाहर की तरफ हल्के हाथों से दबाते हुए मिला लें और स्पंज में जो भी कंसीलर लगा हुआ है उसको आंखों के ऊपर लगा लेना है जिससे यह आईशैडो प्राइमर का भी काम करेगा। इससे आंख बिल्कुल साफ और खुला दिखता है और आंखों के काले घेरे भी छुप जाएंगे। वही तरीका अपनाते हुए मुंह के आसपास भी लगा ले।
अब आपने बेसिक चीजें पूरी कर ली है इन सभी चीजों को लॉक करना जरूरी है जिससे लंबे समय तक टिका रहें। इसके लिए आपको लूज पाउडर या फिर कंपैक्ट पाउडर की जरूरत पड़ेगी।
मैं यहां पर Nykaa All Day Match कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर रही हूँ। पूरे चेहरे पर या फिर कंसीलर वाली जगह पर कंपैक्ट पाउडर को लगा लेना है।
अगला स्टेप आता है अपनी आइब्रो को सही आकार देना जिससे आपका चेहरा उभरकर आता है जिसके लिए मैं इस्तेमाल कर रही हूं Swiss Beauty का आइब्रो पेंसिल। आप अपने आइब्रो रंग के हिसाब से आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। बहुत ज्यादा आइब्रो पर ना रगड़े। हल्के हल्के हाथों से बालों की ग्रोथ पर चलाएं। क्योंकि आजकल नेचुरल दिखने का चलन चल रहा है।
केवल बालों की ग्रोथ के दिशा में ही पेंसिल इस्तेमाल करने से नेचुरल दिखता है। आइब्रो एक ऐसी चीज है जिसको कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि यह आपके चेहरे को एक सही आकार देता है।
आईशैडो आपको कम बजट में बहुत ही अच्छे-अच्छे रंग में मिल जाएंगे और उनकी क्वालिटी अच्छी रहेगी। मैं जो आईशैडो का इस्तेमाल कर रही है वह Swiss Beauty Ultimate Palette है जिसमें आपको बहुत अच्छे-अच्छे रंग मिल जाएंगे। आईशैडो को लगाने के लिए एक छोटे से ब्रश की जरूरत पड़ेगी। ब्रश पर आईशैडो लगाएं उसके बाद ब्रश को हल्का सा ठोककर आईशैडो के ज्यादा लगे हुए पाउडर को हटा दें जिससे आंखों पर लगते हुए बहुत ज्यादा ना दिखे और एक बराबर रंग आए।
अब ब्रश को आंखों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं उसके बाद गहरे रंग को लेकर आंखों के ऊपर बाहरी भाग में लगाना है। गहरे रंग को आंखों के कोने में नहीं ले जाना इससे हल्का और गहरे रंग का अच्छा मेल हो जाता है और इससे आंख बड़ा और सुंदर दिखता है।
इसके लिए मैं Swiss Beauty Bold Tip आईलाइनर का इस्तेमाल कर रही। जो की शुरुआती मेकअप सीख रहे वह एक ऐसा आईलाइनर चूने जिसका टिप बहुत ही पतला हो जिससे आप आसानी से लगा सकें और इस तरह के आईलाइनर से कैट विंग आईलाइनर बिल्कुल सही लगता है।
अब आईलाइनर ले और बीच से शुरू करें। बीच से ले आते हुए अंतिम तक बिल्कुल पतला लाइन ले जाए। बीच से आईलाइनर लगाने का फायदा है कि यह बहुत ही स्मूथ लगता है। एक बार पतला लाइन लग गया तो बीच में जो भी गैप है उसको भर दें।
बहुत से लोग आईलाइनर को आंखों के कोने से शुरू करते हैं इसीलिए उनका आईलाइनर बिगड़ जाता है और एक समान नहीं लगता। उसके बाद हल्का सा आंखों के कोने से ले जाकर बीच वाली लाइन से मिला देना है। मैंने एक पतला आईलाइनर लगाया है। आप अपनी पसंद के हिसाब से मोटा भी लगा सकते हैं।
काजल के बिना मेकअप अधूरा है। मैं यहां पर Kay Beauty का काजल इस्तेमाल कर रही। इसको केवल आंखों के नीचे बाहरी भाग में लगा रही। इससे आंख बड़ी और खुली दिखेगी।
जिसके लिए मै Maybelline Colossal का इस्तेमाल कर रही। यह पलकों को काफी ज्यादा वॉल्यूम देता है और पलकों को घना दिखाता है। आप मस्करा ऐसा इस्तेमाल करें जो आपकी आंखों को अच्छा वॉल्यूम दे और पलकों को घना कर दे।
अब दुबारा वही स्पंज ले और कंटोर उठाएं। मैं यहां इस्तेमाल कर रही हूं Wet And Wild Contour palette यह आंखों के नीचे तुरंत चमक लाने के लिए बड़ा फायदेमंद है। आईशैडो और मस्कारा लगाते वक्त जो भी आंखों पे उसका पाउडर गिरा होता है उसे भी साफ कर देता है। अब एक मोटे ब्रश को लें और कंटोर पाउडर को ब्रश पर लगाएं और हल्का सा गालों पर नीचे से ऊपर की तरफ लगाएं और थोड़ा सा माथे की तरफ लगाएं। अगर आप जॉलाइन को उभारना चाहते हैं तो उस पर भी थोड़ा सा कंटूरिंग कर ले।
मैं ब्रश के लिए Essence Silky Touch का इस्तेमाल कर रही और लगाने के लिए एक मोटा सा ब्रश ले रही हूँ । जब भी आप ब्लश को लगा रहे हो तो हल्का सा मुस्कुराए। वह दिखावटी पन नहीं होना चाहिए। मुस्कुराने से आपके गालों का जो हिस्सा है वह ऊपर की तरफ आ जाता है जिससे ब्लश बहुत ही अच्छे से लगता है।
ब्लश को एक ही जगह पर नहीं लगाना चाहिए। नीचे से ऊपर की तरफ ले जाना है और अच्छे से मिलाते हुए ले जाना है। जिससे यह बिल्कुल सही दिखें और हल्का सा उसी ब्रश को लेते हुए (दोबारा ब्लश नहीं लेना है) नाक के पास, माथे पर और ठुड्ढी पर लगा ले।
अब बारी आती है चेहरे को हल्का सा चमक देने की जिसके लिए हाइलाइटर लगाया जाता है,
मैं Swiss Beauty हाईलाइटर का इस्तेमाल कर रही। यह एक ब्रॉन्ज रंग का है जिसमें एक बहुत ही अच्छा शेड मिल जाता है। अगर आप इसे ब्रश से लगाते हैं तो ब्रश बिल्कुल चपटा होना चाहिए। मैं यहां पर हाथों का इस्तेमाल कर रही हाथों पर ब्रश लेकर गालों के ऊपरी हिस्से में नीचे से ऊपर की तरफ ले जाना है, थोड़ा नाक पर, और थोड़ा ठुड्ढी पर मिलाते हुए लगा लेना है। और हल्का सा हाइलाइटर लेकर ऊपर के होठ के बीच में लगा लेना है। बहुत ज्यादा हाइलाइटर नहीं लेना है थोड़े से हाइलाइटर में चेहरा हाईलाइट हो जाता है। हाइलाइटर एक बेसिक चमक देता है।
लिपस्टिक में बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं लोग अपनी पसंद के हिसाब से गाढ़ा या हल्का रंग लगाते हैं। अगर आपको गाढ़ा रंग पसंद है तो आप गाढ़े की तरफ जाइए, अगर आपको हल्का रंग पसंद है तो हल्का रंग लगाए। लेकिन याद रखें जब भी आप अपने मेकअप को बहुत ज्यादा बोल्ड करते हैं तो लिपस्टिक हमेशा हल्का लगाएं और अगर आपका मेकअप बहुत हल्का है तो लिपस्टिक गाढ़ा लगाएं। इससे पूरा चेहरा अच्छा लगता है और मेकअप भी खूबसूरत दिखता है।
मैं यहां पर Maybelline लिपस्टिक लगा रही जो हल्का रंग है। जब भी आप बुलेट लिपस्टिक लगाते हैं तो याद रखें बहुत वह लंबे समय तक नहीं टिकता और जब भी लिक्विड लिपस्टिक लगाते है वह लंबे समय तक टिकता है। इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए अपने पसंद के हिसाब से लिपस्टिक चुने।
मैं यहां पर Swiss Beauty का मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल कर रही।
जब भी मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने हाथों को कुछ दूरी पर रखे, उसके बाद चेहरे के चारों तरफ स्प्रे करें। स्प्रे करने के बाद स्पंज से चेहरे पर हल्के हाथों से दबाएं जिससे मेकअप फिक्सर सेट हो जाए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…