आजकल ग्लोइंग लुक देने वाला ग्लॉसी मेकअप ट्रेंड में है। अब केवल मॉडल्स और फ़िल्म स्टार्स ही नहीं, बाक़ी महिलाएँ भी ग्लॉसी मेकअप कर रही हैं। वैसे तो ग्लोइंग स्किन के लिए आपका खानपान और स्किन केयर रूटीन अच्छा होना चाहिए जिससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहे, लेकिन ग्लॉसी मेकअप के सही तरीक़े और बारीकियों का पता होने से आप जब भी चाहें ग्लोइंग मेकअप लुक पाकर तरीफ़े बटोर सकती हैं।
ग्लॉसी मेकअप करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स का पालन करना होगा। अगर आप इसी क्रम में अपना मेकअप करती हैं तो आप भी घर पर आसनी से ग्लॉसी लूक पा सकती हैं।
आप चाहे ग्लॉसी मेकअप लुक पाना चाहती हैं या किसी और तरह का लुक, हमेशा चेहरा साफ़ करने के बाद मेकअप की शुरुआत प्राइमर ऐप्लाई करने से करें। प्राइमर के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के ओपन पोर्स और अन्य ख़ामियों को अच्छी तरह छुपा कर एक स्मूथ लुक पा सकती हैं।
मेकअप के लिए फ़्लॉलेस बेस तैयार करने के साथ-साथ प्राइमर आपके मेकअप को लॉंग लास्टिंग भी बनाता है, इसलिए प्राइमर लगाने से आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहता है। आप इसे उँगलियों की मदद से ऐप्लाई कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप लुक के लिए आप इल्यूमिनेटिंग या ग्लोइंग इफ़ेक्ट वाले प्राइमर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
ग्लॉसी मेकअप लुक के लिए आपको हल्के या मीडीयम कवरेज वाले लाइटवेट फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। फ़ाउंडेशन आपके स्किन टोन से मैच करना चाहिए। आपके लिए SPF युक्त सन प्रोटेक्शन वाला, लॉंग लास्टिंग, और ग्लोइंग इफ़ेक्ट देने वाला लिक्विड फ़ाउंडेशन पर्फ़ेक्ट रहेगा।
उँगलियों के सहारे या किसी फ़्लैट फ़ाउंडेशन ब्रश या नम ब्यूटी स्पंज का इस्तेमाल करते हुए पूरे चेहरे पर फ़ाउंडेशन की पतली लेयर लगाएँ। नोज़ के आसपास, चिन एरिया, ऐक्ने मार्क्स, पिग्मेंटेशन स्पाट्स पर और अन्य हिस्से जहाँ ज़्यादा कवरेज की ज़रूरत हो, वहाँ आप फ़ाउंडेशन की एक्स्ट्रा लेयर ऐप्लाई कर सकती हैं।
अंडरआईज, नोज़, चिन एरिया और पिग्मेंटेशन स्पॉट्स पर स्मूथ लुक पाने के लिए कंसीलर का भी इस्तेमालकरें।
ग्लॉसी मेकअप लुक में भरे हुए आईब्रो अच्छे दिखते हैं। इसके लिए आईब्रो पेंसिल से अपनी आईब्रो डिफ़ाइन करें और गैप्स को भरें। ब्लेंड करने के लिए स्पूली का इस्तेमाल करें। ग्लॉसी ब्रो लुक बनाने के लिए ब्रश में क्लीयर जेल लेकर इससे अपनी आईब्रोज़ को ब्रश करें और जेल का कोट लगाएँ। इससे आपकी आई ब्रोज़ नम भी रहेंगी और उन्हें एक अनोखी शाइन भी मिलेगी।
ग्लॉसी मेकअप लुक के लिए हाईलाइटर महत्वपूर्ण है। चेहरे के उभरे हुए हिस्सों जैसे चीक बोन्स, नोज़, फ़ोरहेड पर ग्लॉसी इफ़ेक्ट के लिए उँगलियों में हल्का सा हाईलाइटर लगाकर इन हिस्सों पर ऐप्लाई करें। बेहतर लुक के लिए पाउडर की बजाय आप क्रीमी हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ट्रांसलूसेंट फ़ेस पाउडर का इस्तेमाल करके आप अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं। आपको पूरे चेहरे का मेकअप सेट करने की ज़रूरत नहीं है वरना आपका मेकअप ग्लॉसी की बजाय मैट लुक वाला बन जाएगा। बस हल्का सा पाउडर को आँखो के आसपास, नोज़, फ़ोरहेड, चिन एरिया और कुछ अन्य छोटे हिस्सों में इस्तेमाल करें।
होठों पर चमक और स्मूथ लुक के लिए लिप स्क्रब से एक्सफोलीएट ज़रूर करें। इसके बाद दूर से ही चमक बिखेरने वाले ग्लॉसी लिप्स के लिए डार्क लिपस्टिक की बजाय रोज़ शेड या दूसरे लाइट शेड वाला क्रीमी लिप टिंट ऐप्लाई करें। वैसे आजकल बोल्ड शेड्स भी ट्रेंड में हैं, इसलिए आप चाहें तो इनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
मेकअप को लॉंग लास्टिंग बनाने के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ड्यूई सेटिंग स्प्रे चुनें जो आपके चेहरे पर ताज़गी और नमी बनाए रखने के साथ-साथ लंबे समय तक आपके ग्लॉसी मेकअप को
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…