पुरुष हो या महिला, निखरी और मुलायम त्वचा की चाहत हर किसी के मन में होती है। त्वचा की रंगत निखारने का सबसे कारगर तरीका है फेस ब्लीचिंग। कई बार हार्मोन्स की वजह से महिलाओं के चेहरे पर भी अनचाहे बाल उग आते हैं। ब्लीच के इस्तेमाल से इन बालों का रंग भी स्किन के रंग जैसा हो जाता है और स्किन साफ नजर आती है। इसके साथ ही ब्लीच डेड स्किन को भी हटाता है और इससे दाग-धब्बे भी छिप जाते हैं।
लेकिन हर महीने पार्लर जाकर ब्लीच करवाने में खर्चा भी काफी होता है। लिहाजा आप चाहें तो घर पर ही ब्लीच करके अपनी जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम कर सकते हैं। अगर आपको ब्लीच करना नहीं आता है तो आज हम आपको घर पर ही फेस ब्लीचिंग का स्टेप बाई स्टेप तरीका बताते हैं।
ब्लीचिंग से अपकी त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़े इसे जांचने के लिए पैच टेस्ट जरूरी है। चेहरे पर सीधे ब्लीच करने से पहले अपने हाथों पर ब्लीच लगाकर कुछ देर रूकें। इससे आपको ये पता चल जाएगा कि ब्लीच आपकी त्वचा को सूट कर रहा है या नहीं। ध्यान देने वाली बात ये है कि ब्लीच के इस्तेमाल से त्वचा पर हल्की इरिटेशन तो होती है लेकिन ये ज्यादा हो तो ब्लीच ना करें।
सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह बांध लें या शावर कैप लगा लें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि ब्लीच के वक्त बाल चेहरे पर ना आएं क्योंकि तब ब्लीच के संपर्क में आने से बालों का रंग भी सुनहरा हो जाएगा।
फेस ब्लीचिंग से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी है। इसके लिए बेहतर होगा कि आप क्लींजिंग मिल्क में रूई का एक टुकड़ा भीगोकर उससे चेहरे को अच्छी तरह पोंछ लें। इससे त्वचा में समाई गंदगी निकल जाएगी और फिर ब्लीच के बेहतर नतीजे मिलेंगे।
अब एक बर्तन में चम्मच भर के ब्लीच ले लें। आप जिस भी कंपनी का ब्लीच उपयोग कर रही हैं उसके पैक पर दिए हुए निर्देशों को पहले अच्छे से पढ़ लें और बताएं गए तरीके और मात्रा अनुसार ही अपने चेहरे के लिए ब्लीच को तैयार करें। ब्लीच को अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगा लें। ध्यान रखें कि ये आंखों के संपर्क में ना आए।
अब आंखों पर गुलाब जल में भीगा रूई का टुकड़ा रखें और करीब 15 मिनट के लिए आराम करें।
15 मिनट पूरे होने पर रूई के टुकड़े को पानी में भीगोकर उससे ब्लीच को अच्छी तरह से पोछ लें।
ब्लीच के बाद चेहरे पर कम से कम 10 मिनट के लिए कोई फ्रूट फेस पैक जरूर लगाएं। समय पूरा होने पर गीली रूई से चेहरे को पोछ लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…