आज के समय में नो-मेकअप लुक बहुत पसंद किया जा रहा है। यह एक ऐसा मेकअप होता है, जिसे करने के बाद आप नेचुरल नजर आती है। यह हेवी मेकअप जैसा बिल्कुल भी नजर नहीं आता है। इसके अलावा नो-मेकअप लुक हेवी मेकअप की अपेक्षा बहुत लम्बे समय तक भी चलता है। आज के समय में अधिकतर सेलब्रिटी भी नो-मेकअप लुक में नजर आते हैं। आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप ऐसे सेलिब्रिटी मेकअप गाइड के बारे में बताने जा रहे हैं।
कॉन्बिनेशन ड्राई स्किन पर ऐसे लगाए मॉइश्चराइजर
सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें। चेहरे को साफ करने के लिए वेट क्लीनिंग टिशू का प्रयोग करें। उसके बाद हाइड्रेटिंग मिस्ट से चेहरे पर स्प्रे करें। इसका प्रयोग करने से चेहरे की नमी बरकरार रहती है। अब इसके बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर चेहरे पर लगाए। आप अपनी त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव करें। याद रखें इसे बहुत ही अच्छे तरीके से चेहरे पर लगाना है। कॉन्बिनेशन ड्राई स्किन में अधिकतर लोगों का टी-ज़ोन वाला हिस्सा तैलीय होता है। यदि आपके साथ भी यही परेशनी है, तो टी-ज़ोन वाले हिस्से पर मॉइश्चराइजर कम मात्रा में प्रयोग करें। चेहरे के बाकी हिस्से पर मॉइश्चराइजर का ज्यादा प्रयोग करें।
सेलिब्रिटी मेकअप करने के लिए प्राइमर और कंसीलर लगाने का तरीका
उसके बाद चेहरे पर प्राइमर लगाए। ध्यान रखें मॉइश्चराइजर और प्राइमर के बीच 30 से 40 सेकंड का अंतर होना चाहिए। ऐसा करने से प्राइमर अच्छे से चेहरे पर सेट होता है। अब चेहरे के डिकलरेशन को दूर करने के कंसीलर प्रयोग करें। कंसीलर का प्रयोग चेहरे को एक समान बनाने के लिए किया जाता है। चेहरे के जिस जगह पर डार्कनेस की समस्या हो, जैसे आंखों के नीचे काले घेरे, होठों के पास की जगह आदि। इन जगहों पर कंसीलर लगाए। एक बात का ध्यान रखें, जब भी आपको नो-मेकअप करना हो, तो चेहरे पर कंसीलर बहुत ज्यादा मात्रा में न लगाए। कंसीलर के पतले लेयर का प्रयोग चेहरे पर करें, फिर ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छे से मिला लें।
सेलिब्रिटी मेकअप करने के लिए फाउंडेशन और लूज पाउडर लगाने का तरीका
कंसीलर के बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाए। ऐसे फाउंडेशन का चुनाव करें जो आपकी त्वचा के लिए सही हो। आपको फाउंडेशन की मात्रा का कम ही प्रयोग करना है। चेहरे पर फाउंडेशन लगाकर ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छे से मिला लें। ध्यान दें सेटल मेकअप में बहुत ज्यादा हाई डेफिनेशन फाउंडेशन का प्रयोग कभी भी न करें।
हमेशा नॉर्मल फाउंडेशन प्रयोग करें। इसके बाद चेहरे पर पाउडर कंटूर का प्रयोग करें। पाउडर कंटूर का इस्तेमाल करने से हमें नो-मेकअप लुक मिलता है। यदि आप क्रीम कन्टूर का प्रयोग करती है, तो आपका मेकअप हेवी नजर आता है। अब गालों को उभार देने के लिए लिक्विड ब्लश का प्रयोग करें।
3 से 4 डॉट्स अपने गालों पर लगाए, उसके बाद इसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे मिला ले। यदि आप चाहते हैं, कि आपका मेकअप लम्बे समय तक चले तो, चेहरे पर लूस पाउडर जरुर लगाए। आप लूज पाउडर ब्रश की सहायता से बहुत ही हल्की मात्रा में चेहरे पर लगा ले।
आई मेकअप करने का तरीका
सबसे पहले अपनी आइब्रो को ब्रश की सहायता से फिल करें। उसके बाद अपनी आंखों की क्रीस के ऊपर ब्राउन कलर के आईशैडो का चुनाव करें। नो-मेकअप करने के लिए कभी भी बहुत ज्यादा गुलाबी रंग के आईशैडो का चुनाव न करें। यह बहुत ज्यादा ओवर नजर आते हैं। अब बारी आती है आईलाइनर की । अब जेल आईलाइनर को आंखों पर विंग वाला शेप देते हुए लाइनर लगाए। हमेशा ध्यान रखें, जब भी आप जेल लाइनर का प्रयोग करें। इस जेल लाइनर को लॉक करने के लिए लिक्विड लाइनर जरूर प्रयोग करें।
यदि आप चाहते हैं, कि दोनों तरफ के विंग एक जैसे हो तो आप सबसे पहले दोनों तरफ की गाइड लाइन एक साथ में ले। उसके बाद विंग बनाए। अब पलकों पर अच्छे से मसकारा लगाए। उसके बाद कोई भी कलरफुल काजल अपनी वाटर लाइन पर लगाए। इसके बाद आईलेश लगाए। लोअर लेश लाइन पर भी थोड़ा सा ब्राउन शेड लगाए।
अब न्यूड रंग की लिपस्टिक लेकर अपने होंठों पर लगाए। आप अपनी पसंद के अनुसार न्यूड रंग की लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद होठों ट्रेंडसेटर शेड की एक लेयर लगाए। सबसे आखिरी में लिप ग्लास होठों पर लगाए। अब इसके बाद अपने चेहरे पर उभार देने के लिए सिल्वर कलर के हाइलाइटर का प्रयोग नाक, गाल और माथे पर करें। सबसे अंत में मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाए। लीजिए आपका स्टेप बाय स्टेप सेलिब्रिटी मेकअप लुक पूरा हुआ।
प्रातिक्रिया दे