क्या आप अपने बालों को सुंदर घना और लंबा बनाना चाहती हैं? क्या आप चाहती हैं कि आपके बाल भी जाहन्वी कपूर की तरह सुंदर हों? यदि हां तो आइए देखते हैं कि जाहन्वी कपूर कैसे अपने बालों का ख्याल रखती हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जाहन्वी कपूर अपने बालों की देखभाल कैसे करती है और आंवले का तेल क्यों लगाती है। श्रीदेवी की बेटी अपनी सुंदरता का सारा श्रेय अपनी मां को देती हैं। उनके बाल आज इसीलिए घने और चमकदार हैं क्योंकि श्रीदेवी ने उनको आंवले के तेल को लगाने की सलाह दी थी।
आंवला तेल के फायदे
जाहन्वी कपूर को श्रीदेवी ने बचपन से ही आदत डाली थी कि तीन बार आंवले का तेल वह अपने बालों में लगाकर मालिश करें। श्रीदेवी अपनी बेटी के लिए जो तेल बनाती थी उसमें कई तरह के फूल और आवंला मिलाया करती थी। यही वजह है कि जाहन्वी के बाल बहुत चमकीले और स्वस्थ हैं। हमारे बाल तभी मजबूत और सुंदर होते हैं जब हम उन्हें पूरा पोषण देते हैं। आंवला तेल लगाने के बहुत सारे फायदे हैं जो कि इस प्रकार से है:
बालों को बनाए मजबूत
आंवला हेयर ऑयल बालों को जड़ों से पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता है जिससे कि बाल झड़ना बंद हो जाते हैं। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हों या झड़ रहे हों तो आप अपने बालों में आंवला तेल का इस्तेमाल करें।
बालों में लाए चमक
बालों पर अलग-अलग तरह के उत्पाद लगाने से बालों की चमक खो जाती है। जिसकी वजह से बाल बहुत बेजान से लगते हैं। ऐसे में आंवले का तेल आपके बालों पर जादू की तरह काम करता है और खोई हुई चमक वापस लाता है।
रूखेपन को दूर करता है
बालों में अगर नियमित रूप से तेल ना लगाया जाए तो उन्हें बहुत ज्यादा रूखापन आ जाता है। इससे बाल बहुत कड़क हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने बालों में सप्ताह में कम से कम दो या तीन बार आंवले के तेल से मालिश करें।
उम्र से पहले बालों को सफेद होने से बचाता है
जब बालों की उचित देखभाल नहीं की जाती और आप अपने खानपान पर भी ठीक से ध्यान नहीं देती हैं तो आपके बाल वक्त से पहले सफेद होने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने खाने पीने की रूटीन को बदलना होगा। ऐसे आहार का सेवन करें जिनमें पोषण हो। साथ ही साथ अपने बालों की जड़ों में हल्के हाथों से आंवले के तेल से मालिश करें।
बाल तेजी से बढ़ाने में है कारगर
यदि आप रोजानाअपने बालों में आंवले का तेल लगाती हैं तो यह आपके बालों में मजबूती लाता है। जब बाल मजबूत होंगे और झड़ना बंद हो जाएंगे तब आपके बाल बहुत तेजी के साथ बढ़ने लगेंगे। इसलिए बालों की सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा हासिल करने के लिए आंवले का तेल काफी उपयोगी होता है।
प्रातिक्रिया दे