अगर आप जिम जाती हैं या व्यायाम करती हैं, तो ऐसे में साधारण ब्रा के स्थान पर स्पोर्ट्स ब्रा आपके लिए बहुत आरामदायक सिद्ध होगी। स्पोर्ट्स ब्रा का इस्तेमाल मात्र अब वर्कआउट के समय ही नहीं बल्कि साधारण ब्रा की भांति घर में भी किया जा सकता है। स्पोर्ट्स ब्रा आपके ब्रेस्ट को आराम देती है। आइए जानते हैं कि स्पोर्ट्स ब्रा को रेगुलर ब्रा से ज्यादा अच्छा क्यों माना जाता है।
साधारण ब्रा की बजाय स्पोर्ट्स ब्रा पहनने के फायदे-
बॉडी मैकेनिक्स के मालिक श्री अक्षय चौपड़ा के अनुसार वर्कआउट के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा पहनना काफी लाभकारी होता है। व्यायाम करते समय ब्रेस्ट के स्नायु खिंच जाने के कारण धीरे-धीरे आपके ब्रेस्ट की आकृति बिगड़ने लगती है और वे लटक जाते हैं, जो दिखने में भद्दे लगते हैं और यह स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं है। स्पोर्ट्स ब्रा आपको व्यायाम के दौरान होने वाली इन सभी समस्याओं से बचाती है।
स्पोर्ट्स ब्रा ब्रेस्ट को अच्छे से बांधे रखती है जिससे इनकी आकृति बिगड़ती नहीं है और ये ज्यादा मूवमेंट नहीं कर पाते। शारीरिक क्रियाओं को सम्पादित करते समय ब्रेस्ट का अधिक मूवमेंट ब्रेस्ट की आकृति को तो खराब करता ही है साथ ही यह दर्दनाक भी हो सकता है। स्पोर्ट्स ब्रा ब्रेस्ट में होने वाले दर्द को कम करने के साथ-साथ रक्त संचारण को सुचारू रूप से बनाए रखने में भी सहायक है।
एडवांस फैब्रिक्स की स्पोर्ट्स ब्रा हमारे शरीर से पसीना दूर कर हमें दिनभर तरोताजा महसूस कराती है। व्यायाम के दौरान हमारे शरीर में पसीना बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में स्पोर्ट्स ब्रा आपके शरीर को ठंडक और सूखापन प्रदान करने में मदद करती है।
➡ क्या रात को सोते वक्त ब्रा और पैंटी पहनने चाहिए?
स्पोर्ट्स ब्रा में पट्टियाँ और तार नहीं होने के कारण इसे पहनना बेहद आसान और आरामदायक होता है। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स ब्रा आपकी त्वचा पर निशान भी नहीं छोड़ती और त्वचा की पूर्ण देखभाल करती है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि स्पोर्ट्स ब्रा, साधारण ब्रा की अपेक्षा किस तरह अधिक फायदेमंद और आरामदायक है। तो देर किस बात की? अभी खरीदिए और इस्तेमाल कीजिए स्पोर्ट्स ब्रा।
प्रातिक्रिया दे