किसी भी साड़ी को शानदार बनाने के लिए ब्लाउज का अच्छा होना बेहद जरूरी है। यही कारण से महिलाएं साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए डिजाइनर ब्लाउज ढूंढती है । आजकल ब्लाउज में बहुत से प्रकार आ गए हैं। विभिन्न डिज़ाइन के ब्लाउज़ आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। यदि आप भी आपकी साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए एक अच्छा ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रहे हो तो देखिए ये न्यू 15 डिजाइनर ब्लाउज।
गुलाबी रंग का यह एक शानदार डिजाइनर ब्लाउज है। ब्लाउज के फ़ैब्रिक की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। ब्लाउज के गले का आकार पत्ती शेप में काफ़ी सुंदर बनाए गया है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है जिसमें लटकन वाली लेस लगाई गई है जो ब्लाउस को अधिक आकर्षित बना रही है।
प्रस्तुत है एक आकर्षक हाई नेक ब्लाउज। हाई नेक के साथ ही इसमें नीचे की तरफ वी आकार बनाया गया है। ब्लाउज में विभिन्न कलर होने के कारण यह काफी खूसूरत लग रहा है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है। आस्तीन में गुलाबी और गोल्डन रंग की एंब्रॉयडरी बनाई गई है , जो ब्लाउज को अधिक आकर्षित बना रही है।
लाल रंग के कपड़े में गोल्डन प्रिंट से बनाया यह एक शानदार ब्लाउज है। ब्लाउज के गले में फ्रिल बनाई है जो इसे युनीक लूक दे रही है। ब्लाउज की आस्तीन में एंब्रॉयडरी की है। लाल रंग का यह ब्लाउज गोल्डन और ब्लैक साड़ी के संग खूब जँचेगा।
बैंगनी रंग के इस ब्लाउज में गोल्डन वर्क किया गया है। ब्लाउज का गला बोट नेक स्टाइल का है। ब्लाउज की आस्तीन ¾ रखी गई है और आस्तीन में 3 स्टेप फ्रिल बनी होने के साथ ही प्रिंट बनाई गई है। यह ब्लाउज सिंपल प्लेन साड़ी के साथ बहुत सुंदर दिखेगा।
हरे रंग केइस ब्लाउज को शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज का गला बोट नेक आकार का बना हुआ है जिसमें मोती लगाए गए हैं। ब्लाउज़ की आस्तीन में मोतियों की कढ़ाई की गई है जो ब्लाउज को ओर भी आकर्षित बनती है । यह ब्लाउज सिंपल साड़ी और काॅटन की साड़ी पर आधिक अच्छा लगेगा।
रॉयल ब्लू कलर में आपने काफी ब्लाउज़ देखे होंगे लेकिन यह ब्लाउज़ कुछ अलग ढंग से बनाया गया है। ब्लाउज का नेक पत्ती आकार का है। ब्लाउज के आस्तीन पर भी अद्भुत कारीगरी की हुई है। यह ब्लाउज़ पार्टी वियर और सिंपल साड़ी दोनों पर सूट करेगा।
ये ग्रे रंग का ब्लाउज आपकी साड़ी में चार चांद लगा सकता है । ब्लाउज़ के गले का आकार बोट नेक है । इस ब्लाउज़ में बहुत ही अधिक सुंदर गुलाबी रंग का डिजाइन बनाया गया है। इसकी पारदर्शी आस्तीन डिज़ाइन इसे और अधिक सुंदर लूक दे रही है।
आसमानी ब्लू रंग के इस ब्लाउज़ को देखकर आपको भी इसे अपना बनाने का दिल करेगा। शोल्डर कट आस्तीन से इस ब्लाउज़ को मॉडर्न टच दिया गया है। अगर आपकी उम्र 22 से 35 के बीच है तो आपको यह डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए।
मस्टर्ड रंग के इस ब्लाउज में गले का आकार पत्ती शेप में बनाया गया है । ब्लाउज़ पर गोल्डन और लाल रंग के रेशमी धागों से कढ़ाई की गई है। कारीगरी से भरपूर यह ब्लाउज़ ब्रॉड बॉर्डर वाली साड़ियों के संग अधिक सुंदर दिखाई देगा।
इस मरून रंग के ब्लाउज मे बहुत ही सुंदर पत्ती आकार का गला डिजाइन किया है। इस ब्लाउज प्रिंस कट में बनाया गया है जिससे इसे पहनना बेहद ही आसान हो गया है। शॉर्ट स्लीव डिज़ाइन में ये एक बेहतरीन स्टाइल है।
इस एक ब्लाउज़ में आपको दो बेहद ही आकर्षक रंग देखने को मिलेंगे। ब्लाउज का गला ऊपर से बोट आकार में और नीचे से पत्ती आकार का बनाया गया है। अगर आपको कुछ हटकर डिज़ाइन ट्राय करने की इच्छा है तो ये डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प है।
टसल वर्क ब्लाउज डिजाइन काफी लेटेस्ट है। ऑफ शोल्डर में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपको बोट नेक स्टाइल का भी लूक देगा। अपने ट्रेडीशनल साड़ी लूक में अगर आप मॉडर्न टच देना चाह रही हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है।
इस एक ब्लाउज में आपको तीन रंग के शेड दिखाई देंगे। जिसमें गुलाबी, ऑरेंज , और लाल रंग शामिल है । ब्लाउज़ पर लाइनिंग बनी हुई है और इसका गला राउंड शेप में बनाया गया है। इसे आप ऑरेंज, गुलाबी, लाल और पीली रंग की साड़ी पर भी पहन सकती हैं।
वाइन रंग में यह डिजाइनर ब्लाउज काफी सुंदर है। ब्लाउज का गला गोल आकार का बनाया गया है और उसके आस-पास शानदार कारीगरी की गई है। प्राची देसाई द्वारा पहना गया यह आकर्षक ब्लाउज़ आपकी साड़ी की शोभा को दुगना कर देगा।
यह पफ स्लीव ब्लाउज़ ब्लू रंग मे शानदार ढंग से डिजाइन किया है। पफ स्लीव होने के बावजूद भी इसकी आस्तीन की लंबाई सीमित ही राखी गई है। ब्लाउज़ की आस्तीन के अंत पर किया हुआ डिज़ाइन इस ब्लाउज़ को और अधिक आकर्षक बना रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…