किसी भी साड़ी को शानदार बनाने के लिए ब्लाउज का अच्छा होना बेहद जरूरी है। यही कारण से महिलाएं साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए डिजाइनर ब्लाउज ढूंढती है । आजकल ब्लाउज में बहुत से प्रकार आ गए हैं। विभिन्न डिज़ाइन के ब्लाउज़ आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। यदि आप भी आपकी साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए एक अच्छा ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रहे हो तो देखिए ये न्यू 15 डिजाइनर ब्लाउज।
1. Pink Blouse Design
गुलाबी रंग का यह एक शानदार डिजाइनर ब्लाउज है। ब्लाउज के फ़ैब्रिक की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। ब्लाउज के गले का आकार पत्ती शेप में काफ़ी सुंदर बनाए गया है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है जिसमें लटकन वाली लेस लगाई गई है जो ब्लाउस को अधिक आकर्षित बना रही है।
2. High Neck Blouse
प्रस्तुत है एक आकर्षक हाई नेक ब्लाउज। हाई नेक के साथ ही इसमें नीचे की तरफ वी आकार बनाया गया है। ब्लाउज में विभिन्न कलर होने के कारण यह काफी खूसूरत लग रहा है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है। आस्तीन में गुलाबी और गोल्डन रंग की एंब्रॉयडरी बनाई गई है , जो ब्लाउज को अधिक आकर्षित बना रही है।
3. Red Frill Neck Blouse
लाल रंग के कपड़े में गोल्डन प्रिंट से बनाया यह एक शानदार ब्लाउज है। ब्लाउज के गले में फ्रिल बनाई है जो इसे युनीक लूक दे रही है। ब्लाउज की आस्तीन में एंब्रॉयडरी की है। लाल रंग का यह ब्लाउज गोल्डन और ब्लैक साड़ी के संग खूब जँचेगा।
4. Sequin Work Blouse
बैंगनी रंग के इस ब्लाउज में गोल्डन वर्क किया गया है। ब्लाउज का गला बोट नेक स्टाइल का है। ब्लाउज की आस्तीन ¾ रखी गई है और आस्तीन में 3 स्टेप फ्रिल बनी होने के साथ ही प्रिंट बनाई गई है। यह ब्लाउज सिंपल प्लेन साड़ी के साथ बहुत सुंदर दिखेगा।
5. Boat Neck Green Blouse
हरे रंग केइस ब्लाउज को शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज का गला बोट नेक आकार का बना हुआ है जिसमें मोती लगाए गए हैं। ब्लाउज़ की आस्तीन में मोतियों की कढ़ाई की गई है जो ब्लाउज को ओर भी आकर्षित बनती है । यह ब्लाउज सिंपल साड़ी और काॅटन की साड़ी पर आधिक अच्छा लगेगा।
6. Royal Blue Designer Blouse
रॉयल ब्लू कलर में आपने काफी ब्लाउज़ देखे होंगे लेकिन यह ब्लाउज़ कुछ अलग ढंग से बनाया गया है। ब्लाउज का नेक पत्ती आकार का है। ब्लाउज के आस्तीन पर भी अद्भुत कारीगरी की हुई है। यह ब्लाउज़ पार्टी वियर और सिंपल साड़ी दोनों पर सूट करेगा।
7. Grey Embroidered Blouse
ये ग्रे रंग का ब्लाउज आपकी साड़ी में चार चांद लगा सकता है । ब्लाउज़ के गले का आकार बोट नेक है । इस ब्लाउज़ में बहुत ही अधिक सुंदर गुलाबी रंग का डिजाइन बनाया गया है। इसकी पारदर्शी आस्तीन डिज़ाइन इसे और अधिक सुंदर लूक दे रही है।
8. Cold Shoulder Blouse
आसमानी ब्लू रंग के इस ब्लाउज़ को देखकर आपको भी इसे अपना बनाने का दिल करेगा। शोल्डर कट आस्तीन से इस ब्लाउज़ को मॉडर्न टच दिया गया है। अगर आपकी उम्र 22 से 35 के बीच है तो आपको यह डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए।
9. Mustard Blouse Design
मस्टर्ड रंग के इस ब्लाउज में गले का आकार पत्ती शेप में बनाया गया है । ब्लाउज़ पर गोल्डन और लाल रंग के रेशमी धागों से कढ़ाई की गई है। कारीगरी से भरपूर यह ब्लाउज़ ब्रॉड बॉर्डर वाली साड़ियों के संग अधिक सुंदर दिखाई देगा।
10. Maroon Blouse Design
इस मरून रंग के ब्लाउज मे बहुत ही सुंदर पत्ती आकार का गला डिजाइन किया है। इस ब्लाउज प्रिंस कट में बनाया गया है जिससे इसे पहनना बेहद ही आसान हो गया है। शॉर्ट स्लीव डिज़ाइन में ये एक बेहतरीन स्टाइल है।
11. Double Shade Blouse Design
इस एक ब्लाउज़ में आपको दो बेहद ही आकर्षक रंग देखने को मिलेंगे। ब्लाउज का गला ऊपर से बोट आकार में और नीचे से पत्ती आकार का बनाया गया है। अगर आपको कुछ हटकर डिज़ाइन ट्राय करने की इच्छा है तो ये डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प है।
12. Tassel Work Blouse Design
टसल वर्क ब्लाउज डिजाइन काफी लेटेस्ट है। ऑफ शोल्डर में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपको बोट नेक स्टाइल का भी लूक देगा। अपने ट्रेडीशनल साड़ी लूक में अगर आप मॉडर्न टच देना चाह रही हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है।
13. Round Neck Blouse
इस एक ब्लाउज में आपको तीन रंग के शेड दिखाई देंगे। जिसमें गुलाबी, ऑरेंज , और लाल रंग शामिल है । ब्लाउज़ पर लाइनिंग बनी हुई है और इसका गला राउंड शेप में बनाया गया है। इसे आप ऑरेंज, गुलाबी, लाल और पीली रंग की साड़ी पर भी पहन सकती हैं।
14. Wine Blouse Design
वाइन रंग में यह डिजाइनर ब्लाउज काफी सुंदर है। ब्लाउज का गला गोल आकार का बनाया गया है और उसके आस-पास शानदार कारीगरी की गई है। प्राची देसाई द्वारा पहना गया यह आकर्षक ब्लाउज़ आपकी साड़ी की शोभा को दुगना कर देगा।
15. Puff Sleeves Blouse
यह पफ स्लीव ब्लाउज़ ब्लू रंग मे शानदार ढंग से डिजाइन किया है। पफ स्लीव होने के बावजूद भी इसकी आस्तीन की लंबाई सीमित ही राखी गई है। ब्लाउज़ की आस्तीन के अंत पर किया हुआ डिज़ाइन इस ब्लाउज़ को और अधिक आकर्षक बना रहा है।
प्रातिक्रिया दे