मेकअप करने से महिलाओं के चेहरा ज़्यादा सुंदर तो दिखता है लेकिन मेकअप करने से आपके चेहरे की ख़ूबसूरती और आपके आकर्षक फ़ीचर्स उभरकर सामने आएँ, इसके लिए यह भी ज़रूरी है कि मेकअप चेहरे के आकार और नाक-नक़्श को ध्यान में रखते हुए किया जाए। आज हम ख़ास तौर से राउंड शेप के चेहरे के लिए मेकअप टिप्स साझा करेंगे।
अगर आपका चेहरा गोल आकार का है तो आपका चेहरा थोड़ा बड़ा और भारी दिखता है।ऐसे में आप मेकअप के ज़रिए अपने चेहरे को पतला दिखाकर बेहतर दिख सकती हैं।
गोल चेहरे को आकर्षक दिखाने के लिए इसे स्लिम दिखाना ज़रूरी है। इसके लिए आपको अपने चेहरे की कंटूरिंग करनी पड़ेगी। कंटूरिंग करते समय आपको ख़ास तौर से अपने जॉ लाइन, चीकबोन्स, टेम्पल्स और नोज़ पर ध्यान देना चाहिए। इनके साथ-साथ आप अपने टी जोन और आईब्रोज़ को भी हाईलाइट कर सकती हैं। गालों और सभी ज़्यादा फ़ैट वाले हिस्सों की कांटुरिंग के लिए डार्क शेड का फ़ाउंडेशन और कंसीलर चुनें।
गोल चेहरे को आकर्षक दिखाने के लिए आई मेकअप बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आँखों का मेकअप गहरा और ध्यान खींचने वाला हो तो चेहरे के बाक़ी हिस्सों पर ध्यान नहीं जाता। ऐसे में चेहरा स्लिम प्रतीत होता है।
आपकी आईब्रोज़ अच्छी शेप में बनी हुई होनी चाहिए। राउंड चेहरे पर गोल या सीधी भौंहें अच्छी नहीं दिखेंगी। आर्च ज़्यादा हो तो आईब्रोज़ बेहतर दिखेंगी। मोटी, धनुषाकार आईब्रो आकर्षक दिखेंगी। अपनी आईब्रोज़ को ब्राउन या ब्लैक आईब्रो पेंसिल या काजल से अच्छा शेप देते हुए भरें। इस तरह से आईब्रोज़ को हाईलाइट करने से वो आपके लुक को आकर्षक बना देंगी।
आँखों को बोल्ड लुक देने के लिए स्मोकी आई मेकअप ट्राई करें या भड़कीला आईशैडो लगाएँ। दिन के मेकअप के लिए आप आईशैडो को थोड़ा हल्का लगा सकती हैं।
आँखों पर बोल्ड आई लाइनर लगाएँ। पतला आई लाइनर आपके चेहरे के आकार के अनुसार ठीक नहीं लगेगा।
मस्कारा लगाना बिलकुल ना भूलें क्योंकि इससे आपकी आँखें बड़ी और सुंदर दिखती हैं। इसलिए आईलैशेज़ पर मस्कारा की मोटी परत लगाएँ। आप चाहें तो रात के मेकअप के लिए आर्टिफ़िशल आईलैशेज़ भी लगा सकती हैं।
चेहरे को फ़्लॉलेस और स्लिम लुक देने के लिए मेकअप करते समय डार्क सर्कल्स को कवर करना ज़रूरी है। इसलिए फ़ाउंडेशन और कंसलीर लगाकर इसे अच्छी तरह छुपा दें।
अगर आम तौर पर आप ब्लश का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो भी चेहरे को स्लिम दिखाने के लिए अपने गालों और चीक बोन्स पर ब्लश ज़रूर लगाएँ। चीक बोन्स पर ध्यान खींचने के लिए ब्लशर के साथ-साथ हाईलाइटर का भी इस्तेमाल करें। आप पिंक, पीच या ऑरेंज शेड का ब्लशर चुन सकती हैं, जो लगभग हर आकार के चेहरे पर और कम्प्लेक्शन (रंगत) पर सूट कर जाते हैं।
गाल, माथे, और जॉ लाइन के किनारों पर ब्रोंजर का इस्तेमाल करें।
वैसे तो आप अपनी मनपसंद शेड का लिपस्टिक लगा सकती हैं लेकिन लाल, ब्राउन जैसे बोल्ड कलर आपके चिन को शार्प दिखाएँगे। अगर आप लिप लाइनर लगाकर होंठों को आगे की तरफ़ उभरा हुए शेप देकर भरा-भरा दिखाती हैं तो इस ट्रिक से चेहरा स्लिम दिखेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…