मेकअप

22 से 32 वर्ष की महिलाओं के लिए स्पेशल मेकअप टिप्स

उम्र के साथ त्वचा में बदलाव आम बात है। इसमें कभी भी दुखी होने की ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि सही केयर के साथ त्वचा का ग्लो बनाए रखा जा सकता है। 20वां साल उम्र का वह पड़ाव है जब ज्यादातर लोग अपनी त्वचा को महत्व देना शुरू कर देते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि शुरुआत कहां से करें। वहीं मेकअप को लेकर भी उन्हें बड़ा असमंजस रहता है। एक बार जब आप 20 की उम्र पार कर लेते हैं, तो आप अपने शरीर में कई बदलाव देखते हैं, खासकर आपकी त्वचा में।

25 की उम्र से बढ़ते हुए जब 30 पार करने लगते हैं, तो त्वचा में रूखापन, झुर्रियां, महीन रेखाएं, काले घेरे नज़र आने लगते हैं। ऐसे में जब भी पार्टी या वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनना होता है, तो उन्हें मेकअप को लेकर हिचक-सी रहती है कि कहीं वे मेकअप के चक्कर में जोकर तो नहीं लग रहे। जी हाँ, उन्हें एक डर रहता है कि कहीं मेकअप उनका मजाक तो नहीं बना रहा है।

बस इसी डर को खत्म करने और आत्मविश्वास के साथ मेकअप करने का समय आ गया है। अगर आपकी उम्र 22-32 वर्ष है, तो ये टिप्स आपके बेहद काम आने वाले हैं।

  • सबसे बुनियादी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण टिप! अपनी त्वचा के हिसाब से क्लीन्ज़र चुनें और इसे सुबह और रात में इस्तेमाल करें। अब समय आ गया है कि आप वास्तव में अपनी स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। आप ये नियमित रूप से करेंगे तभी मेकअप के लायक त्वचा बनेगी।
  • उम्र के 20वें दशक में आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना महत्वपूर्ण है, लेकिन जैसे-जैसे त्वचा परिपक्व होती है, मॉइस्चर का महत्व दस गुना बढ़ जाता है। कोई भी रूखी, ढीली त्वचा नहीं चाहता जो झुर्रियों को बढ़ाने का काम करे। इसलिए किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को हमेशा अच्छी तरह से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करें। मॉइस्चर ढीले और रूखे पैच को भरने का काम करेगा और आपके चेहरे को ज़्यादा सॉफ्ट बना देगा।
  • आपको यह समझ आ गया होगा कि परिपक्व और ढीली त्वचा के लिए अच्छा मॉइस्चराइजेशन और हाइड्रेशन महत्वपूर्ण है, इसलिए आपको अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को मैट फॉर्मूला से मॉइस्चर-बेस्ड वाले में प्रोडक्ट्स बदलने की ज़रूरत है। पहला महत्वपूर्ण बदलाव आपके फाउंडेशन में होगा। आपको मॉइस्चराइजिंग क्रीम या जेल-बेस्ड फाउंडेशन अपनाना होगा। इस तरह के फाउंडेशन आपकी त्वचा को सॉफ्ट लुक देने के साथ-साथ इसे केकी की बजाय चमकदार भी बनाएंगे। यहां तक कि फाउंडेशन को भी ढीली या झुर्रीदार जगहों पर ज़्यादा ध्यान देने के साथ सावधानी से लगाने की ज़रूरत है।
  • फाउंडेशन के लिए आपको गोल्ड या यलो-टोन्ड फाउंडेशन की ज़रूरत है। गोल्ड टोन्ड फाउंडेशन न केवल कलर करेक्टर का काम करेगा, बल्कि यह आपकी त्वचा को ग्लो करने का मौका देगा।
  • भले ही आपकी त्वचा में अभी झुर्रियों की शिकायत न हो, लेकिन 22 की उम्र और 32 की उम्र में खासा फर्क होता है। जैसे ही आपकी त्वचा ढीली होने लगती है, आपकी वैनिटी में कंसीलर एक ज़रूरी प्रोडक्ट बन जाता है। कंसीलर आपकी बढ़ती उम्र के संकेतों को प्रभावी ढंग से छुपा सकता है और आपके चेहरे को ग्लो ला सकता है। क्रीमी, मॉइस्चर बेस्ड कंसीलर चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। पाउडर-बेस्ड कंसीलर से बचें क्योंकि वे त्वचा के रूखेपन और खुरदुरेपन को और बढ़ा देंगे। आंखों के नीचे, डार्क स्पॉट्स के लिए क्रीम बेस्ड कंसीलर सबसे प्रभावी मेकअप ट्रिक हो सकती है।
  • जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है और आपकी त्वचा ढीली होती जाती है, आपकी बोन स्ट्रक्चर ज़्यादा प्रोमिनेंट हो जाता है। आप अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स पर शिमर या हाइलाइटर लगाएं। चीकबोन्स, नाक के ऊपर और माथे के बीच में ब्रश से हाइलाइटर लगाएं। अगर आपके पास हाइलाइटर नहीं है, तो पूरी तरह से हाइलाइट किए गए चेहरे का इल्यूज़न पैदा करने के लिए बस आपको एक अच्छी वैसलीन का इस्तेमाल करना है।
  • आंखों के नीचे ट्राएंगल शेप में कंसीलर लगाने के बजाय कंसीलर को आंखों के अंदरूनी और बाहरी कोनों पर लगाएं, साथ ही नाक और होठों के कोनों पर भी लगाएं ताकि उन्हें अच्छी लिफ्ट मिल सके।
  • आईशैडो बेस का एक अच्छा कोट लगाएं। यह क्रीज को भी स्मूथ करेगा और साथ ही आंखों के आसपास के डार्कनेस को दूर करेगा। इसलिए, एक बार जब आप आईशैडो लगा लेते हैं, तो आपकी आंखें पहले से कहीं ज्यादा जवां दिखने लगेंगी।
  • पीच और पिंक ब्लश का इस्तेमाल करें और उन्हें गालों के ऊपर लगाकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि पूरे लुक में ताजगी और चमक आ सके।
  • महिलाएं अक्सर आइब्रो की फिलिंग को ज्यादा महत्व नहीं देती हैं, लेकिन फुलर और फिल्ड-अप आइब्रो फेसलिफ्ट की तरह प्रभाव डालती हैं। और एंटी-एजिंग प्रभाव के लिए, एक हल्के शेड की आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें।
  • सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक, कोरल टोन, न्यूट्रल शेड्स, परिपक्व त्वचा पर फ्रेश दिखेंगे। आप लिपस्टिक की जगह लिप ग्लॉस चुन सकते हैं ताकि आपके होठों पर रेखाएं नज़र न आएं। हालांकि, अगर आप लिपस्टिक लगाना चाहती हैं, तो इसे मनचाहा कलर यूज़ करने से पहले लिप बाम लगाना न भूलें।
  • किसी युवा की पलकें देखें तो आप पाएंगे कि यह बहुत हैवी नहीं होती है, यानी मेकअप के समय आपको अपनी पलकों को हैवी लुक नहीं देना है। ढेर सारा मस्कारा लगाकर इसका लुक हैवी नहीं करना है।
  • आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपको कब कैसा मेकअप करना है। अगर आप किसी पारिवारिक समारोह में जा रहे हैं, तो आपको नेचुरल मेकअप लुक अपनाना चाहिए। दोस्तों को साथ पार्टी कर रहे हैं, तो आप हैवी मेकअप आजमा सकते हैं। वहीं शादी के हर कार्यक्रम के हिसाब से आपको मेकअप प्लान करना चाहिए। आप बेस तो एक जैसा तैयार कर सकते हैं, लेकिन आई और लिप मेकअप में बदलाव कर नयापन ला सकते हैं।

इन टिप्स को अपनाकर आप मेकअप से घबराएंगे नहीं और आत्मविश्वास के साथ इस काम का करेंगे। अच्छी बात यह है कि 22 से 32 की उम्र के बीच आप खुद अपनी त्वचा में बदलाव देखेंगे और उसके अनुसार ही मेकअप में भी बदलाव की ज़रूरत महसूस करेंगे।

Sonal Sharma

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago