भारतीय इतिहास में आपको हस्तकला के बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेंगे। हमारा पहनावा, उसे बनाने के लिए इस्तेमाल हो चुकी तकनीक, सब कुछ बेहद ही अद्भुत था। और अभी भी भारत के कई इलाकों में आपको प्राचीन पद्धति से कपड़ों की बुनवाई देखने को मिलेगी। ऐसा ही एक कपड़ा है खन/खण जिसे हाथ कारीगरों द्वारा बुना जाता है और इसे खासकर ब्लाउज़ की बनवाई के लिए ही बनाया जाता है। लगभग 400 वर्ष पूर्व इसे बनाने की शुरुआत की गई थी। कर्नाटक और महाराष्ट्र को खण/खन कला का मुख्य केंद्र माना जाता है।
गहरे रंगों के संग चौड़ी और सुनहरी बॉर्डर इस खन कपड़े की पहचान है। पारंपरिक पहनावे को बरकरार रखते हुए अभी भी कई महिलाएं हैं जो सिर्फ खन ब्लाउज़ को ही अपने परिधान में शामिल करती हैं। और इसकी खूबसूरती और आकर्षण देख कर अब इसकी पूछ-परख पहले से भी ज्यादा होने लगी है। तो चलिए आज हम आपको दिखाएंगे खन ब्लाउज़ के कुछ बेहतरीन अंदाज। विरासत में मिली इस अनमोल धरोहर को संभाल कर रखने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है।
महाराष्ट्र के पहनावे में आपको हरे रंग का दबदबा देखने को मिल जाएगा। हरे रंग को अत्यंत शुभ माना जाता है और यह एक चमकीला रंग है जो लगभग हर रंग की महिला पर जँचता हैं। इस ब्लाउज़ में आपको पीछे की ओर शानदार डिज़ाइन देखने को मिल जाएगा। ब्लाउज़ के कलर कॉम्बिनेशन को बनाएरखने के लिए इसके लटकन को भी सफ़ेद और हरे मोतियों से सजाया गया है।
सिम्पल, स्टाइलिश और खूबसूरत। इस ब्लाउज़ को देखने के बाद दिमाग में सिर्फ ये तीन शब्द ही सामने आते हैं। गोल गले के इस ब्लाउज़ में आपको पीछे की तरफ डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
पारंपरिक महराष्ट्रियन ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आप इस ब्लाउज़ को जरूर ट्राय कीजिए। हरे रंग की साड़ी के संग ये ब्लाउज़ कमाल दिखाई देगा। ब्लाउज़ की आस्तीन के बॉर्डर का कलर कॉम्बिनेशन शानदार है, जो इस ब्लाउज़ को स्पेशल लूक दे रहा है।
खन फ़ैब्रिक की डिज़ाइन को इस ब्लाउज़ में बहुत ही सुंदर तरीके से इस्तेमाल किया गया है। सुनहरी बॉर्डर का इस्तेमाल कर इसका बैक डिज़ाइन और आस्तीन बनवाई गई है। और साड़ी के रंग से मेल खाती हुई इसकी फ्रील आकर्षक लग रही है।
हाइ नेक में आप खन ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें नेक होल देकर इस ब्लाउज़ को मॉडर्न रूप दिया गया है। आप चाहें तो इसे अपनी अन्य सूती साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं।
आजकल युवतियों को प्रिंसेस कट ब्लाउज़ पहनना ज्यादा अच्छा लगता है। और इस डिज़ाइन में यह पारंपरिक ब्लाउज़ और भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रहा है। हमेशा आपने लाल और हरे रंग को साथ में पहना होगा इस बार इसे नारंगी रंग के संग एक मौका दीजिए। यह लूक अच्छा दिखाई देगा।
हमेशा यह सलाह दी जाती है कि गहरे रंग की साड़ी के संग हल्के रंग के ब्लाउज़ पहनें जाए, या फिर ब्लाउज़ में सिर्फ हल्के और गहरे रंग का कॉम्बिनेशन ही सुंदर दिखाई देता है। लेकिन यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन इन सभी भ्रम को तोड़ रहा है। इस पूरे लूक में आपको सिर्फ खूबसूरत गहरे रंग ही देखने को मिलेंगे।
पारंपरिक ब्लाउज़ को मॉडर्न रूप देना का यह एक शानदार आइडिया है। इस ब्लाउज़ में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ ही डिज़ाइन देखने को मिलेगी। व्हाइट प्रिंटेड साड़ी के संग यह ब्लाउज़ बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।
खन ब्लाउज़ को अगर कोल्ड शोल्डर स्टाइल में बनवाया जाए तो यह और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देता है। यकीन न हो तो आप खुद इस तस्वीर में देख सकती हैं।
कटोरी स्टाइल के ब्लाउज़ पहले बहुत ज्यादा पहनें जाते थे, अब समय ने फिर से इन्हें चलन में ला दिया है। अगर आप भी एक कटोरी स्टाइल ब्लाउज़ ट्राय करना चाहती हैं तो यह ब्लाउज़ एक अच्छा ऑप्शन है।
ढेर सारे खूबसूरत रंगों का मिश्रण आपको इस ब्लाउज़ में देखने को मिलेगा। हाइ नेक ब्लाउज़ और हाल्फ स्लीव के संग यह ब्लाउज़ आपकी सूती साड़ी और रेशमी साड़ी पर अच्छा दिखाई देगा। इसमें पीछे की ओर भी आपको शानदार पैटर्न दिखाई देगा।
खन ब्लाउज़ और लटकन का यह कॉम्बिनेशन जबरदस्त है। आप इसमें ब्लाउज़ की पीछे की लंबाई को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।
पारंपरिक और स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनना हो तो यह सबसे सुंदर डिज़ाइन है। इसमें पीछे ब्लाउज़ पर आपको महाराष्ट्रीयन नथ बनी हुई दिखाई देगी।
इस गहरे रंग के ब्लाउज़ को आप सिर्फ डार्क रंग की साड़ियों के संग नहीं बल्कि अपनी प्रिंटेड हल्के रंग की साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं। शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ का यह एक खूबसूरत पैटर्न है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…