Fashion & Lifestyle

खण/खन ब्लाउज़ के शानदार डिज़ाइन

भारतीय इतिहास में आपको हस्तकला के बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेंगे। हमारा पहनावा, उसे बनाने के लिए इस्तेमाल हो चुकी तकनीक, सब कुछ बेहद ही अद्भुत था। और अभी भी भारत के कई इलाकों में आपको प्राचीन पद्धति से कपड़ों की बुनवाई देखने को मिलेगी। ऐसा ही एक कपड़ा है खन/खण जिसे हाथ कारीगरों द्वारा बुना जाता है और इसे खासकर ब्लाउज़ की बनवाई के लिए ही बनाया जाता है। लगभग 400 वर्ष पूर्व इसे बनाने की शुरुआत की गई थी। कर्नाटक और महाराष्ट्र को खण/खन कला का मुख्य केंद्र माना जाता है।

गहरे रंगों के संग चौड़ी और सुनहरी बॉर्डर इस खन कपड़े की पहचान है। पारंपरिक पहनावे को बरकरार रखते हुए अभी भी कई महिलाएं हैं जो सिर्फ खन ब्लाउज़ को ही अपने परिधान में शामिल करती हैं। और इसकी खूबसूरती और आकर्षण देख कर अब इसकी पूछ-परख पहले से भी ज्यादा होने लगी है। तो चलिए आज हम आपको दिखाएंगे खन ब्लाउज़ के कुछ बेहतरीन अंदाज। विरासत में मिली इस अनमोल धरोहर को संभाल कर रखने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है। 

1. Green Khan Blouse Design

महाराष्ट्र के पहनावे में आपको हरे रंग का दबदबा देखने को मिल जाएगा। हरे रंग को अत्यंत शुभ माना जाता है और यह एक चमकीला रंग है जो लगभग हर रंग की महिला पर जँचता हैं। इस ब्लाउज़ में आपको पीछे की ओर शानदार डिज़ाइन देखने को मिल जाएगा। ब्लाउज़ के कलर कॉम्बिनेशन को बनाएरखने के लिए इसके लटकन को भी सफ़ेद और हरे मोतियों से सजाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Maroon Khan Blouse Design

सिम्पल, स्टाइलिश और खूबसूरत। इस ब्लाउज़ को देखने के बाद दिमाग में सिर्फ ये तीन शब्द ही सामने आते हैं। गोल गले के इस ब्लाउज़ में आपको पीछे की तरफ डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Purple Khan Blouse Design

पारंपरिक महराष्ट्रियन ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आप इस ब्लाउज़ को जरूर ट्राय कीजिए। हरे रंग की साड़ी के संग ये ब्लाउज़ कमाल दिखाई देगा। ब्लाउज़ की आस्तीन के बॉर्डर का कलर कॉम्बिनेशन शानदार है, जो इस ब्लाउज़ को स्पेशल लूक दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Designer Khan Blouse

खन फ़ैब्रिक की डिज़ाइन को इस ब्लाउज़ में बहुत ही सुंदर तरीके से इस्तेमाल किया गया है। सुनहरी बॉर्डर का इस्तेमाल कर इसका बैक डिज़ाइन और आस्तीन बनवाई गई है। और साड़ी के रंग से मेल खाती हुई इसकी फ्रील आकर्षक लग रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. High Neck Khan Blouse

हाइ नेक में आप खन ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें नेक होल देकर इस ब्लाउज़ को मॉडर्न रूप दिया गया है। आप चाहें तो इसे अपनी अन्य सूती साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Green Princess Cut Khan Blouse

आजकल युवतियों को प्रिंसेस कट ब्लाउज़ पहनना ज्यादा अच्छा लगता है। और इस डिज़ाइन में यह पारंपरिक ब्लाउज़ और भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रहा है। हमेशा आपने लाल और हरे रंग को साथ में पहना होगा इस बार इसे नारंगी रंग के संग एक मौका दीजिए। यह लूक अच्छा दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Purple And Blue Khan Blouse Design

हमेशा यह सलाह दी जाती है कि गहरे रंग की साड़ी के संग हल्के रंग के ब्लाउज़ पहनें जाए, या फिर ब्लाउज़ में सिर्फ हल्के और गहरे रंग का कॉम्बिनेशन ही सुंदर दिखाई देता है। लेकिन यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन इन सभी भ्रम को तोड़ रहा है। इस पूरे लूक में आपको सिर्फ खूबसूरत गहरे रंग ही देखने को मिलेंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Sleeveless Khan Blouse

पारंपरिक ब्लाउज़ को मॉडर्न रूप देना का यह एक शानदार आइडिया है। इस ब्लाउज़ में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ ही डिज़ाइन देखने को मिलेगी। व्हाइट प्रिंटेड साड़ी के संग यह ब्लाउज़ बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Cold Shoulder Khan Blouse

खन ब्लाउज़ को अगर कोल्ड शोल्डर स्टाइल में बनवाया जाए तो यह और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देता है। यकीन न हो तो आप खुद इस तस्वीर में देख सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Yellow And Turquoise Khan Katori Blouse

कटोरी स्टाइल के ब्लाउज़ पहले बहुत ज्यादा पहनें जाते थे, अब समय ने फिर से इन्हें चलन में ला दिया है। अगर आप भी एक कटोरी स्टाइल ब्लाउज़ ट्राय करना चाहती हैं तो यह ब्लाउज़ एक अच्छा ऑप्शन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Yellow, Pink And Purple Khan Blouse Design

ढेर सारे खूबसूरत रंगों का मिश्रण आपको इस ब्लाउज़ में देखने को मिलेगा। हाइ नेक ब्लाउज़ और हाल्फ स्लीव के संग यह ब्लाउज़ आपकी सूती साड़ी और रेशमी साड़ी पर अच्छा दिखाई देगा। इसमें पीछे की ओर भी आपको शानदार पैटर्न दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Purple Khan Blouse With Tassels

खन ब्लाउज़ और लटकन का यह कॉम्बिनेशन जबरदस्त है। आप इसमें ब्लाउज़ की पीछे की लंबाई को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Khan blouse With Nath Image

पारंपरिक और स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनना हो तो यह सबसे सुंदर डिज़ाइन है। इसमें पीछे ब्लाउज़ पर आपको महाराष्ट्रीयन नथ बनी हुई दिखाई देगी।

Available at mornifashion.com

14. Brown Khan Blouse With Knife Pleated Detailing

इस गहरे रंग के ब्लाउज़ को आप सिर्फ डार्क रंग की साड़ियों के संग नहीं बल्कि अपनी प्रिंटेड हल्के रंग की साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं। शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ का यह एक खूबसूरत पैटर्न है।

Available on Karagiri.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago