एक वो भी वक्त था जब गोरे रंग पर गुमान किया जाता था लेकिन आज जमाना बदल चुका है। आज सांवली सलोनी त्वचा की बात होती है। कुड़ियों के ब्राउन रंग का जलवा बिखरा हुआ है। सांवला रंग ही भारतीय सौंदर्य की असल पहचान है। सांवली त्वचा इस मायने में भी खास मानी जाती है कि ये देखभाल की बहुत कम डिमांड करती है। वैसे भी सांवली त्वचा ज़रा सी देखभाल से ही निखर जाती है। फिलहाल मौसम भयंकर गर्मी और उमस का है। ऐसे में सावंली त्वचा के निखार पर असर पड़ता है और चेहरे की खूबसूरती भी कम पड़ जाती है।
इन समस्याओं से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी सांवली त्वचा को ज्यादा से ज्यादा निखार मिलेगा, साथ ही आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लग जाएंगे।
हल्दी और बेसन का फेस पैक
सांवली त्वचा को बेहतर निखार देने के लिए हल्दी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। माना जाता है कि हल्दी चेहरे पर निखार लाने और त्वचा को कीटाणुरहित बनाने में कारगर होता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक चौथाई चम्मच हल्दी, 2 चम्मच बेसन और डेढ़ चम्म्च दही को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
20 से 25 मिनट तक इसे सूखने दें। फिर ताजे पानी से चेहरे और गर्दन को साफ कर लें। बेहतर नतीजा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकती हैं। आप हल्दी के इस्तेमाल से डार्क स्पॉटस्, मुंहासे और झुर्रियों जैसी समस्याओं से भी निजात पा सकती हैं।
टमाटर और बेसन का फेस पैक
सांवली त्वचा को निखारने के लिए आप टमाटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। टमाटर चेहरे को मुलायम और उसके टैक्सचर को सुधारने में कारगर होता है। साथ ही टमाटर से चेहरे की चमक में भी इजाफा होता है। 2 चम्मच बेसन, 3 चम्मच टमाटर का रस और 1 चम्मच गुलाब जल को अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें। आपको बहुत जल्द ही अपनी त्वचा पर फर्क नज़र आने लगेगा।
नींबू का फेस पैक
नींबू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो त्वचा का रंग साफ करने में कारगर होता है। नींबू के इस्तेमाल से चेहरे का निखार दोगुना हो जाता है। एक ताजे नींबू का रस और 4 चम्मच पानी को अच्छे से मिला लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। आप इसके प्रतिदिन इस्तेमाल से बेहतर निखार को आसानी से महसूस कर सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटा कर चमकदार बनाने में कारगर होती है। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से चेहरे में ताजगी और निखार की बढ़ोतरी होती है। 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 3 चम्मच गुलाब जल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। नतीजा तुरंत दिखने लगेगा।
दूध या मिल्क पाउडर का फेस पैक–
दूध त्वचा को चमकदार बनाने और बेहतर निखार देने में मदद करता है। दूध ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने में भी कारगर होता है। एक कटोरी में 4 चम्मच कच्चा दूध लें। फिर इस दूध में रूई डूबोकर चेहरे को साफ करें। ऐसा करने के 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। अगर कच्चा दूध उपलब्ध ना हो, तो आप इसकी जगह पर मिल्क पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप भी अपनी सांवली त्वचा को अधिक निखार देने के लिए इन घरेलू पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। नतीजे आपको चौंका देंगे और आपको निश्चित तौर पर तारीफें मिलेंगी।
प्रातिक्रिया दे