दुल्हन बनाने का ख्वाब ही इतना हसीन होता है कि हर एक लड़की अपने इस ख्वाब को जीते वक़्त सबसे सुंदर और खूबसूरत दिखाई देना चाहती है। न सिर्फ उस पल बल्कि आने वाले कई दिनों तक मिलने वाली एटैन्शन के कारण लड़कियां अपने लूक को लेकर चिंतित रहती हैं। वह कुछ ऐसा नहीं पहनना पसंद करती हैं जो उनके व्यक्तित्व को सूट नहीं करता वहीं नई नवेली दुल्हन होने के कारण उन्हें थोड़ा सजना-संवारना तो पड़ता ही है।
अगर आपकी शादी भी अभी-अभी हुई है या तय हो गयी है और आप अपने ब्राइडल लूक के लिए किसी अच्छे साड़ी या लहंगा ब्लाउज़ की तलाश में हैं तो हमें यकीन है कि ये ब्राइडल ब्लाउज़ कलेक्शन आपको निराश नहीं करेगा।
मुलायम और चमकदार सिल्क फ़ैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज़ को सिर्फ एक लेस से सुंदर बनाया गया है। आप इस ब्लाउज़ को अपनी साड़ी के संग पहन लीजिए या फिर लहंगे के संग इसकी सुंदरता आपके रूप में चार चाँद जरूर लगा देगी।
इस सुंदर लाल रंग के ब्लाउज़ को मटका शेप नेकलाइन में बनाया गया है। नेकलाइन में बनी हुई रेशमी कारीगरी इसके आकर्षण को बढ़ा रही है। हाफ स्लीव में लगे हुए सुंदर लटकन और स्टोन इस ब्लाउज़ को पर्फेक्ट ब्राइडल लूक मिल रहा है।
डार्क ब्लू रंग से बने हुए इस ब्लाउज़ को देखने के बाद आपको शायद ही कोई और डिज़ाइन पसंद आएगा। अगर एक सिम्पल फ़ैब्रिक से आप डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं तो इससे बेहतर डिज़ाइन आपको शायद ही कहीं और दिखाई देगा।
लाल रंग के ब्लाउज़ को आकर्षक लूक देने का यह भी एक बेहद ही खूबसूरत तरीका है। इसमें कट वर्क के जरिए अर्धगोलाकार डिज़ाइन बनाया गया है। शॉर्ट स्लीव और उसके अंत में लगे हुए पीले लटकन खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
क्लासी और सबसे हटकर लूक चाहिए तो आप कुछ इस तरह कॉम्बिनेशन अपना लीजिए। रेशमी साड़ी जिस पर बुनाई के अलावा कोई भी अन्य कारीगरी न की गई हो उसके संग विपरीत रंग का बेल्ट वाला ब्लाउज़ बनवा लीजिए। यकीन कीजिए, सब आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं!
इस ब्राइडल ब्लाउज़ का न सिर्फ फ्रंट डिज़ाइन बल्कि बैक भी बेहद ही खूबसूरत है। आगे की तरफ बनाया गया इसका अद्भुत डिज़ाइन बेहद ही खास है। अपने दो रंगों की साड़ियों के संग आप इस तरह डिज़ाइन अपना लीजिए।
अपने कारीगरी वाले ब्लाउज़ को अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप नेट फ़ैब्रिक से इस तरह पैच वर्क करवा सकती हैं। इस हाइ नेक ब्लाउज़ के कारण आपको कोई भी जुलरी नहीं पहननी होगी। बस कानों में सुंदर झुमके पहन लें आपका काम आसानी से बन जाएगा।
नई नवेली दुल्हन हो और उसके परिधान में लाल रंग शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है। इस स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज़ को कोई भी दुल्हन पहनने से मना नहीं कर पाएगी। इसके डीप नेक होने के कारण आप इसके संग हेवी जुलरी भी पहन सकती हैं।
डोरी वर्क वाले ब्लाउज़ को अधिक सुंदर बनाने के लिए आप कट आउट बैक डिज़ाइन का सहारा ले सकती हैं। ब्लाउज़ के विपरीत रंग में बने हुए पोटली बटन इस ब्लाउज़ की खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा रहे हैं।
गहरे गुलाबी रंग का ये ब्लाउज़ साड़ी से ज्यादा लहंगे के संग सुंदर दिखाई देगा। ये ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी शादी के लिए उपयुक्त है बल्कि आप इस ब्लाउज़ को अपने संगीत पर या फिर सगाई के दिन भी पहन सकती हैं।
मॉडर्न स्टाइल को फॉलो करने वाली दुल्हन को हमारा ये सुपर स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। अगर आपको बोल्ड अवतार पसंद है तो आप इस ब्लाउज़ को एक बार अवशय ही ट्राय कीजिए।
हेवी कारीगरी वाली साड़ी के संग आपको इस तरह का ब्लाउज़ तैयार करना चाहिए। इसमें बोट नेक लाइन पर साड़ी से मिलती हुई लेस लग जाने से इसकी सुंदरता चार गुना अधिक हो गई है। आस्तीन के रंग में बदलाव इस ब्लाउज़ को खूबसूरत बना रहा है।
जुलरी के कारण ब्लाउज़ का फ्रंट लूक आधा कवर हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने ब्लाउज़ को युनीक और स्टाइलिश रूप देना चाहती हैं तो एक बेहतरीन बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा लें। ब्लाउज़ के रंग से मेल करते हुए लटकन ब्लाउज़ के आकर्षण को दुगना कर देंगे।
लाल रंग के बाद दुल्हनों को ये कलर सबसे ज्यादा पसंद होता है और मजे की बात तो यह है कि ये रंग भरितीय त्वचा पर फबता भी है। अगर आप अपने लिए एक ऐसा सुंदर ब्लाउज़ बनवा लेती है तो यह न सिर्फ साड़ी के संग बल्कि लहंगे के संग भी आकर्षक दिखाई देगा।
हरे रंग के इस सुंदर ब्लाउज़ को बेहद ही आरामदायक सिल्क फ़ैब्रिक से बनाया गया है। इसकी नेकलाइन को डीप रखकर उसके आस पास सुंदर मोतियों की कारीगरी की हुई है। आस्तीन पर खिले हुए फूल, आपके खिलते और मुस्कुराते हुए चेहरे के संग मैच करने वाले है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…