Fashion & Lifestyle

साँवली त्वचा के लिए खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन

सांवली लड़कियों के लिए सबसे मुश्किल का काम हो जाता है कपड़े के रंग और डिजाइन का चुनाव करना। खासकर जब साड़ी पहनने की बारी आती है, तो ब्लाउज का डिजाइन काफी ज्यादा मायने रखता है। क्योंकि अगर आपका ब्लाउज खूबसूरत नहीं होगा, तो साड़ी की खूबसूरती को भी फीका कर देगा। इसलिए आज हम खासकर साँवली त्वचा की लड़कियों के लिए ब्लाउज का खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं, जो उन पर बेहद ही आकर्षक दिखाई देगा।

1. Off Shoulder Blouse Design

ऑफ शोल्डर का ये ब्लाउज काफी खूबसूरत दिखता है। ब्लाउज पर सफेद रंग का वर्क इसके आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। ब्लाउज के बॉर्डर को भी काफी खूबसूरती से सजाया गया है। ये ब्लाउज आपको इंडो वेस्टर्न लुक देने का काम करेगा। इसके साथ मैचिंग साड़ी और मैचिंग ज्वेलरी आपके व्यक्तित्व को काफी निखार देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Purple V Neck Blouse Design

पर्पल कलर के इस ब्लाउज के नेक को डीप V शेप दिया गया है और उसके बीच में कपड़े की रस्सी से बंधन वाला डिजाइन बनाया गया है। ब्लाउज के बंधन वाले रस्सी में लटकन लगाया गया है, जिसकी वजह से वो अपनी जगह से ज्यादा हिल नहीं पाएगा। ब्लाउज के बाजू का डिजाइन भी काफी हटकर है। ब्लाउज पर डार्क पर्पल और गोल्डन कलर के बॉर्डर बनाए गए हैं, जिसकी वजह से इस ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ जाती है।

3. Yellow Blouse Design

पीले रंग के इस ब्लाउज पर कई अलग-अलग रंगों से अलग-अलग तरह के डिजाइन बनाए गए हैं। ब्लाउज के दोनों बाजू पर दो तरह के आकर्षक डिजाइन बने हुए हैं। इसके अलावा बीच में गोल शेप में अलग-अलग रंगों से डिजाइन बने हैं, जबकि बाजू के बॉर्डर पर ज़िग-ज़ैग वाले डिजाइन के बीच-बीच में गोल शेप के डिजाइन इसे अलग ही लुक दे रहे हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Blue Printed Blouse

ब्लू रंग के ब्लाउज पर डार्क ब्लू कलर से प्रिंट किया गया है। ब्लाउज के बीच में पत्तों के डिजाइन का प्रिंट किया गया है, जबकि बाजू पर फूलों के डिजाइन बने हुए हैं। ब्लाउज के बाजू को ना तो ज्यादा छोटा रखा गया है और ना ही ज्यादा बड़ा। इसके नेक का डीप शेप ही इसे काफी खूबसूरत बना रहा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि किसी भी सांवली त्वचा की महिला पर ये ब्लाउज एकदम परफेक्ट लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Round Neck Blouse

गोल गले के डिजाइन वाले इस ब्लाउज की खूबसूरती एकदम अलग हटकर है। इसमें हल्का नीला, हल्का हरा और हल्के गुलाबी रंग को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा ब्लाउज के बॉर्डर को सफेद और गुलाबी रंग से बनाया गया है, जिसकी वजह से इसका बॉर्डर भी काफी उभरकर दिख रहा है। इस ब्लाउज को बाकी ब्लाउज से अलग करने के लिए हुक की जगह पर काले रंग के बटन का इस्तेमाल किया गया है।

6. Sleeveless Green Blouse

हरे रंग का ये ब्लाउज है तो काफी सिंपल, लेकिन ये काफी स्टाइलिश लगता है। ब्लाउज के आकर्षण का केंद्र इसका स्लीवलेस और नीचे से थोड़ा लंबा और हल्का लूज होना है। इसके नेक को गोल रखा गया है, लेकिन गर्दन से करीब सटा हुआ ही है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि किसी भी सांवली त्वचा की लड़की के लिए ये ब्लाउज काफी ज्यादा खास और परफेक्ट साबित हो सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Red Blouse

लाल रंग तो हर किसी का पसंदीदा भी होता है और हर किसी पर खूबसूरत लगता भी है। ब्लाउज में लाल रंग के साथ सफेद रंग का मिश्रण है जो इसे थोड़ा जुदा बना रहा है। ब्लाउज के बाजू पर तीन अलग-अलग रंग के बॉर्डर बनाए गए हैं और इसके नेक को ना तो ज्यादा डीप रखा गया है और ना ही ज्यादा छोटा रखा गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. White Blouse With Beautiful Work

अगर आप खुद को एकदम क्लासी दिखाना चाहती हैं, तो सफेद रंग के ब्लाउज पर बने यूनिक डिजाइन वाले इस ब्लाउज को खरीद सकती हैं। सफेद रंग पर खूबसूरत डिजाइन इसे काफी आकर्षक बना रहा है। ब्लाउज पर बने डिजाइन को बनाने के लिए अलग-अलग रंग के धागे का इस्तेमाल किया गया है। ब्लाउज के बाजू को काफी छोटा रखा गया है। तो वहीं कंधे पर बने कट वाले डिजाइन इस ब्लाउज के आकर्षण को बढ़ाने का काम करते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Beautiful Pink Blouse

किसी खास तरह के फंक्शन के लिए अगर आप गुलाबी रंग के ब्लाउज की तलाश कर रही हैं, तो ये ब्लाउज आपको जरूर पसंद आ सकता है। इस ब्लाउज के बैक का डिजाइन एकदम यूनिक है। नीचे और ऊपर के बॉर्डर को बीच में एक बॉर्डर के जरिये जोड़ा गया है जो काफी खूबसूरत लगता है। पिंक कलर के ब्लाउज पर गोल्डन और सिल्वर रंग से डिजाइन बनाया गया है, जो इसे सबसे यूनिक बनाने का काम करता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Green Blouse

हरे रंग का ये ब्लाउज भी अपने आप में काफी खूबसूरत लगेगा। हरे रंग पर सफेद रंग का डिजाइन इसे काफी आकर्षक बना रहा है। खासकर इसका प्यारा सा बॉर्डर और V शेप का डीप नेक काफी शानदार लग रहा है। ब्लाउज के पीछे में दो बटन दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसे पहनने और खोलने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Sky Blue Blouse

आसमानी नीले रंग के इस ब्लाउज के गले और बाजू को अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज को बीच में प्लेन रखा गया है, जबकि बाजू और शोल्डर पर खूबसूरत डिजाइन वाला कपड़ा इस्तेमाल किया गया है। इसे परफेक्ट लुक देने के लिए बॉर्डर पर पतला सा गोल्डन कलर का लैस लगाया गया है। इसके साथ मैचिंग साड़ी आपके लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर का काम करेगी।

12. Beautiful White With Pink Printed Blouse

सफेद रंग के ब्लाउज पर गुलाबी रंग के छोटे-छोटे डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके गले को गोल रखा गया है और पीछे में इसे काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। तीन बटन के सहारे इस ब्लाउज को पहनने और खोलने में काफी आसानी होगी। इसके बाजू को थोड़ा छोटा ही रखा गया है, जिसकी वजह से ये काफी परफेक्ट नजर आ रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Heavy Work Blouse

हैवी वर्क वाला ये ब्लाउज भी बेमिसाल है। इसका डीप नेक वाला डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है। ब्लाउज के बाजू को हाथ के कोहनी तक रखा गया है। इसपर जरी से बने हैवी वर्क काफी आकर्षक लगते हैं। इस ब्लाउज को आप किसी भी तरह के पार्टी फंक्शन में मैचिंग साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Grey Blouse

ग्रे कलर का ये ब्लाउज एकदम यूनिक लगता है। ग्रे रंग के ब्लाउज पर बने फूलों के डिजाइन काफी खूबसूरत हैं। इसके बाजू की बजाय शोल्डर पर एकदम अलग हटकर डिजाइन किया गया है, जो इसे काफी स्टाइलिश बनाने का काम कर रहा है। इस ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी पहनकर आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Light Purple Blouse

लाइट पर्पल कलर का ये ब्लाउज पूरी तरह से पार्टी वेयर लगता है। इसपर बने सिल्वर कलर का हैवी वर्क काफी आकर्षक लगते हैं। इसके वर्क के लिए जरी का इस्तेमाल किया गया है। इस खूबसूरत ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी और मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप और भी अधिक सुंदर दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago