Fashion & Lifestyle

दुपट्टे के संग अनारकली ड्रेस के स्पेशल डिज़ाइन

वेस्टर्न कपड़ों में वो बात नहीं है जो हमारे भारतीय परिधानों में है। आप जितना भी वेस्टर्न पहन लें लेकिन भारतीय परिधान पहनकर हमेशा एक नया लुक मिलता है। भारतीय शादियों, त्योहारों और खास अवसरों में तो भारतीय परिधान ही आपकी शान और खूबसूरती को बढ़ाते हैं।
महिलाओं द्वारा सूट-सलवार, कुर्ती और साड़ियां बड़ी मात्रा में पहने जाते हैं। हालांकि अधिकतर महिलाएं खास अवसरों में अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है कि ये पहनने में काफी आरामदायक होते हैं। साथ ही इसे किसी भी साइज़ और लंबाई की महिलाएं पहन सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए खासकर पार्टी, फंक्शन और शादी जैसे अवसरों के लिए अनारकली सूट के सेट लेकर आए हैं।

1. Green Anarakli Set

शुभ अवसरों में पहनने के लिए यह सबसे उपयुक्त अनारकली सेट है। इस खूबसूरत सूट में काफी चौड़ा घेरा दिया गया है। इसके साथ आपको मैचिंग दुपट्टा भी दिया जाएगा। इसके अलावा पूरे सूट में हर जगह आपको गोल्डन बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा। आप इसे गोल्डन ज्वेलरी या फिर कुंदन ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं।

2. Maroon Anarkali Set

शुभ अवसरों में पहनने के लिए यह सबसे उपयुक्त अनारकली सेट है। इस खूबसूरत सूट में काफी चौड़ा घेरा दिया गया है। इसके साथ आपको मैचिंग दुपट्टा भी दिया जाएगा। इसके अलावा पूरे सूट में हर जगह आपको गोल्डन बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा। आप इसे गोल्डन ज्वेलरी या फिर कुंदन ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं।

3. Peach Burgundy Anarkali Set

यह पीच और बरगंडी अनारकली सूट चंदेरी फैब्रिक में बनाया गया है। इसके साथ मिलने वाले पैंट को कॉटन फैब्रिक में तैयार किया गया है, जो कि पहनने में काफी आरामदायक है। वहीं इसका दुपट्टा शिफॉन फैब्रिक में आता है, जो कि काफी लाइटवेट है। अनारकली सूट की नेकलाइन में खूबसूरत कारीगरी की गई है।

4. Blue Anarkali With Red Dupatta

जिस तरह से काले व सफेद रंग का संगम लोगों को भाता है, उसी तरह से नीले और लाल रंग का संगम भी काफी शानदार लगता है। इस अनारकली सूट में आपको यह दोनों ही रंग देखने को मिलेंगे इसका दुपट्टा लाल रंग का है जिसमें हर तरफ स्टोन और वर्क किया गया है। वही बात करें इसके सूट की तो यह वी नेकलाइन के साथ आती है और इसमें क्वार्टर स्लीव्स बनाए गए हैं। सूट के कमर वाले हिस्से में एंब्रॉयडरी की गई है, जो कि दिखने में एक बेल्ट की तरह लगती है।

5. Pink Anarkali With Net Dupatta

यह खूबसूरत गुलाबी रंग का अनारकली सूट नेट दुपट्टे के साथ आता है। इस सूट में हर तरफ रेशम और पटोला प्रिंट देखने को मिलेंगे। अनारकली सूट की नेक लाइन में रेशम और मिरर वर्क किया गया है। वहीं इसके साथ मिलने वाले में दुपट्टे में भी हर तरफ कारीगरी देखने को मिलेगी। दुपट्टे के निचले हिस्से में टैसल वर्क भी किया गया है। आप इस खूबसूरत सेट को कुंदन ज्वेलरी के साथ पेयर कर काफी शानदार लुक पा सकती हैं।

6. Blue Anarkali Kurti With Red Dupatta

नीले और लाल रंग का यह अनारकली सूट दिखने में काफी ट्रेंडी है। इस अनारकली सूट में हर तरफ प्रिंट और एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह पहनने में काफी आरामदायक और मुलायम है। इसे आप चाहे तो रोजाना के दिनों में जींस, ट्राउजर या फिर चूड़ीदार सलवार या प्लाज़ो के साथ पहनकर स्टाइल कर सकती हैं या फिर खास अवसरों में हैवी मेकअप के साथ इसे पहन सकती हैं।

7. Pink Anarkali With White And Pink Dupatta

यह गुलाबी रंग का बंधेज अनारकली सूट पहनने के बाद आप लोगों की नजरें अपनी ओर मोड़ सकेंगी। इस पूरे अनारकली सूट में सफेद रंग के प्रिंट्स बनाए गए हैं, वहीं इसके साथ सफेद रंग का दुपट्टा भी दिया जाएगा, जिसमें गुलाबी रंग की एंब्रॉयडरी की गई है।

8. Mustard Anarkali With Bandhani Dupatta

मस्टर्ड रंग का यह अनारकली सूट काफी शानदार है। इसे कॉटन सिल्क फैब्रिक में तैयार किया गया है। इस सूट की आस्तीन की लंबाई 3/4 है और इस आस्तीन में रफल वर्क किया गया है। इसके साथ आपको जॉर्जेट फैब्रिक का बांधनी दुपट्टा भी दिया जाएगा।

9. Sky Blue Anarkali With Pink Dupatta

इस आसमानी रंग के अनारकली सूट में बेहद ही दमदार कारीगरी की गई है। इसमें आपको मिरर वर्क, जरी वर्क, स्टोन, सिक्विन तथा गोटा पट्टी वर्क देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस सूट में एक तरफ लटकन भी दिया गया है।

यह खूबसूरत सूट प्लाजो और दुपट्टे के साथ आता है। इसका दुपट्टा गुलाबी रंग का है जिसके बॉर्डर में टैसल लगाए गए हैं। यह पूरा सेट जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया गया है। पार्टी, रिसेप्शन जैसे खास अवसरों के लिए आप इस अनारकली सूट को पहन सकती हैं।

azafashion.com

10. Multicolored Anarkali With Dupatta

कॉटन सिल्क फैब्रिक में बनाया गया यह मल्टी कलर अनारकली सूट खासकर शादी जैसे अवसरों के लिए तैयार किया गया है। इस सूट में जरदोसी, मिरर और रेशम वर्क किया गया है। इसकी नेकलाइन यू शेप में रखी गई है। वहीं यह स्लीवलेस अनारकली सूट गर्मियों के लिए एकदम उपयुक्त है।

11. Indigo Blue Anarkali

त्यौहार, शादी जैसे अवसरों में आप इस तरह का अनारकली सूट पहन सकती हैं। आपको इस पूरे सूट में एंब्रॉयडरी वर्क मिलेगी। इस सूट को जॉर्जट फैब्रिक में बनाया गया है। वहीं इसमें ज़री, जरदोजी वर्क से डिटेलिंग की गई है।

12. Blue And Pink Anarkali

अगर आपके किसी करीबी या आपकी शादी है, तो आप शादी के फंक्शन जैसे हल्दी, संगीत और मेहंदी आदि में इस तरह का अनारकली सूट पहन सकती है। इस सूट को दो रंगों नीले और गुलाबी रंग के मेल से बनाया गया है। इसका ऊपरी भाग गुलाबी रखा गया है, जिसमें काफी ज्यादा कारीगरी की गई है। इसके अलावा इसका दुपट्टा नेट फैब्रिक में आता है जिसके बॉर्डर में सूट की मैचिंग के बॉर्डर लगाए गए हैं।

13. Gota Patti Work Anarkali

घर में होने वाले किसी भी फंक्शन में आप गोटा पट्टी वाला नीला रंग का अनारकली सूट पहन सकती हैं। इस सूट में भी काफी खूबसूरत नेकलाइन बनाई गई है। वहीं इसके साथ आपको बांधने के लिए टैसल नोट दिए गए हैं। सूट के बॉर्डर में सिल्वर रंग से गोटा पट्टी वर्क किया गया है। इसके साथ में आपको एक रंगबिरंगा दुपट्टा भी दिया जाए।

14. Red Anarkali Suit

लाल रंग के कपड़े अक्सर महिलाओं की खूबसूरती निखारते हैं। ऐसे में इस लाल रंग के सूट को पहन कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। यह दिखने में काफी ट्रेंडी है। और इस लाल रंग के सूट के साथ आपको एक खूबसूरत दुपट्टा भी दिया जाएगा, जिसमें टैसल लगाए गए हैं। यकीन मानिए यह अनारकली सूट आपके वार्डरोब की शान बढ़ाने के लिए काफी है।

15. Dark Blue Anarkali

यह गहरे हरे रंग का एक सिंपल अनारकली सूट है जिसे आप रोजाना के दिनों में पहन सकती हैं। इस अनारकली सूट का फैब्रिक भी काफी मुलायम और लाइटवेट का है, जिससे रोजाना पहनने में आपको कोई झंझट महसूस नहीं होगी। इस सूट के साथ आपको सफेद सिक्विन वर्क के साथ नेट दुपट्टा भी दिया जा रहा है।

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago