खूबसूरत दिखना आखिर कौन नहीं चाहता है? भले ही ये कहा जाता है कि खूबसूरती मन से होती है तन से नहीं, फिर भी लोग खूबसूरत दिखने के लिए क्या क्या जतन नहीं करते। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर फेशियल और अलग अलग तरह के फेस पैक तक, हर वो तरीका अपनाया जाता है जिससे चेहरे पर ग्लो नज़र आए। वैसे भी 30 की उम्र पार करते ही चेहरे पर ढलती उम्र के निशान नज़र आने लगते हैं। इसलिए ज़रूरी हो जाता है कि हम समय पर सक्रिय हो जाएं और अपनी स्किन की देखभाल करें। हालांकि आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग खुद के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते। पार्टी-फंक्शन में अच्छा दिखने के लिए लोग ब्यूटी सलून के भरोसे ही रहते हैं। केमिकल मिले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भले ही आप एक खास दिन अपनी खूबसूरती निखार लें लेकिन ये केमिकल्स एक समय बाद आपकी त्वचा पर बुरा असर छोड़ते ही हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करें जो नेचुरल हों। आज हम आपको ऐसे फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको 1 घंटे में भीतर ही चमकती त्वचा मिलेगी।
ये तो हम सभी जानते हैं कि नारियल और नारियल का पानी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है। लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं नारियल का दूध भी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। नारियल के दूध से बना फेस पैक ना सिर्फ त्वचा को निखारने के काम आता है, बल्कि इससे स्किन से संबंधित परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। तो चलिए नारियल से फेस पैक बनाने का तरीका और इसकी खूबियां भी जान लीजिए।
नारियल का दूध त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले 4-5 बादाम को पानी में भीगोकर रातभर के लिए रख दें। सुबह इन बादामों को पीस लें। अब ताजे नारियल के एक छोटे से टुकड़े को कद्दूकस कर लें और उसे छानकर उसका दूध निकाल लें। अब पीसे हुए बादाम में दो चम्मच नारियल का दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें।
आखिर में साफ पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें। आप देखेंगे कि आपकी स्किन में चमक आ गई है। ये फेस पैक आपको पिंपल्स की समस्या से भी निजात दिला देगा।इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार ज़रूर करें। कुछ दिनों के भीतर ही आपको अपनी त्वचा जवां और खूबसूरत नज़र आने लगेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…