आज के आधुनिक युग मे चाहें कितने ही आर्टिफिशियल गहने बाजार में आ जाये किन्तु महिलाओं का आकर्षण सोने के गहनों के लिए हमेशा से बना हुआ है और बना रहेगा। लेकिन जब वही लुभावने गहनों की चमक फीकी पड़ने लगे तब हर किसी के समक्ष यह प्रश्न होता है कि इन्हें फिर से साफ, सुंदर और चमकीला कैसे बनाया जाए? कई महिलाएं अपने गहनों को बाहर से पॉलिश करवा लेती हैं लेकिन ज्यादा पॉलिश करने के कारण सोने की मात्रा में कमी भी हो सकती है।
तो आइए आज हम जानते हैं कि घर पर ही सोने के गहनों की चमक बरकरार कैसे रखी जाए – कुछ बहुत ही दिलचस्प और कारगर नुस्खों के साथ।
डिटर्जेंट और हल्दी हर किसी के घर पर आसानी से उपलब्ध होते हैं। इसकी मदद से आप अपने गहने पहले की तरह चमकदार बना सकती हैं। सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करने रख दें। उसमें 1 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर (जो आपके पास उपलब्ध हो) और 1 चम्मच हल्दी डाल दे। थोड़ी देर इस मिश्रण को उबालने के बाद आपके गहने (जो आपको साफ करने है वो ) डाल दे और थोड़े समय के लिए उन्हें उसी मिश्रण में छोड़ दे। लगभग 5 से 10 मिनिट बाद गहनों को निकाल कर एक टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़कर गहने साफ करे। और फिर गहनों को साफ पानी से धो लें। इसके बाद एक नरम कपड़े से उन्हें सूखा लें। आपके सोने के गहनों में नए जैसी चमक आ जाएगी और खास बात यह हैं कि इस पद्धति से आपके गहनों में लगे नग, कुंदन या मीणा को कोई भी नुकसान नहीं होगा।
टूथपेस्ट या टूथपाउडर की मदद से आप बड़ी सरलता से सोने के गहनों पर जमे कालेपन ओर मैल को निकाल सकते हैं। इस तरीके में आपको किसी भी अतिरिक्त सामग्री की आवश्यकता नहीं होगी। किसी कपड़े या टूथब्रश(नर्म दाँत वाला) पर टूथपेस्ट या टूथपाउडर लगाकर, उसे जेवर पर हल्के हाथ से रगड़े। धिरे – धीरे आप देखेंगे कि उस पर लगा कालापन और मैल अपने आप साफ होता जा रहा है। फिर उसे गुनगुने पानी से धोकर साफ और मुलायम कपड़े से सूखा लें।
एक बर्तन में आधा कटोरी सिरका और 2 चमच्च बेकिंग सोडा डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। सोने के आभूषण को इसमें 15 मिनट तक रहने दें। उसके बाद हल्के हाथ से किसी नर्म दाँत वाले ब्रश से या साफ कपड़े से हल्के हाथ से रगड़ें। जब आपको लगे कि आभूषण साफ होने लगा है तब उसे गुनगुने पानी से धोकर साफ कपड़े से सुखा लें।
इसके अलावा रीठा की मदद से भी आप गहने साफ कर सकती हैं। थोड़े गुनगुने पानी मे रीठा डालकर उसमे गहनों को 1 या 2 घंटे छोड़ दे और हल्के हाथ से रगड़कर साफ पानी से धो लें और सूखा लें।
इन उपायों को इस्तेमाल करने के अलावा अपने गहने को लंबे समय तक चमकदार और साफ रखने के लिए जो गहने आप रोज इस्तेमाल नही करते उन्हें कॉटन में या बटर पेपर में लपेट कर रख सकती हैं। वह भी न हो तो मखमल के कपड़े में लपेटे जिससे सोना घिसता भी नही है और लंबे समय तक अच्छा रहता है।
आज के युग मे जहाँ सोने की कीमत आसमान छू रही हैं, ऐसे में किसी सोनार या सोना साफ करने वाले के पास आभूषण देना सुरक्षित नही रहा है। कुछ लोग उसमें से आपका सोना कम कर सकते है या उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले हानिकारक केमिकल आपके आभूषण को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। तो ऐसे में इन नुस्खों के साथ आप सावधानी और सुरक्षा के साथ अपने गहनों को चमकदार और नया बनाये रख सकते हैं और वर्षो तक उनका उपयोग कर सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…