इलेक्ट्रानिक्स

माइक्रोमैक्स कैनवास 6 रिव्यु

माइक्रोमैक्स, जो घरेलु स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है, उसने भारतीय बाजार के लिए कुछ सप्ताह पहले ही दो नए फ़ोन, माइक्रोमैक्स कैनवास 6 और कैनवास 6 प्रो को लांच किया है | एक जैसे उपनामों (मोनकर) होने के बावजूद अगर लुक के आधार पर तुलना की जाए तो ये दोनों फ़ोन एक दूसरे से काफी अलग हैं |

ये दोनों स्मार्टफ़ोन अधिकारिक रूप से (ऑफिशियली) 13,999 के प्राइस टैग के साथ लांच किये गए हैं और एक खास और अलग प्रकार के ग्राहक वर्ग को टारगेट कर रहे हैं | अभी हम माइक्रोमैक्स कैनवास 6 की समीक्षा (रिव्यु) कर रहे हैं | इसलिए, चलिए जल्दी से इस रिव्यु के काम को समाप्त करते हैं और ये देखते हैं कि यह डिवाइस वाकई इस लायक है या नहीं कि आप इसपर अपने पैसे खर्च करें!

  डिजाईन: 7/10

माइक्रोमैक्स 6 के साथ ऐसा लगता है कि इस स्वदेशी कंपनी ने डिजाईन के हिसाब से इस फ़ोन की गुणवत्ता बढ़ाई है, और इसके लिए इसके चाइनीज प्रतिरूपों (काउंटरपार्ट्स) को धन्यवाद (थैंक्स) कहना होगा | अब कैनवास 6 का फुल-मेटल यूनीबॉडी डिजाईन अच्छी तरह घुमावदार किनारों (चैमफर्ड एजेज) के साथ उपलब्ध है | बाजार में उपलब्ध ज्यादातर स्मार्टफ़ोनों के विपरीत इस डिवाइस का डिजाईन ज्यादा आयताकार (रेक्टंगुलर) है | यहाँ यह बताना जरूरी है कि यह पहला कैनवास डिवाइस है जिसमे फुल-मेटल बॉडी जैसी विशेषता है | फिर भी, अगर आल-मेटल बॉडी फीचर को किनारे रख के देखें तो इसके डिजाईन का कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता |

यह डिवाइस हाथ में तो अच्छी तरह आ जाता है, लेकिन इसकी पूरी तरह मेटल की बॉडी के कारण डिवाइस का वेट भी ज्यादा होता है, जिसके कारण इस डिवाइस को ज्यादा समय तक होल्ड करना बहुत असुविधाजनक होता है | इस 5.5 इंच के फ़ोन को एक हाथ से पकड़ के रखते हुए प्रयोग में लाना भी काफी मुश्किल है, और ये तभी संभव है अगर आपके हाथ काफी बड़े हैं |

इस बात को छोड़कर कि कैनवास 6 में कैमरे का विन्यास (सेटअप) केंद्र (सेंटर) की तरफ थोड़ा घूमा हुआ होता है, यह फ़ोन करीब-करीब नेक्सस 6पी के डिजाईन की कॉपी (हालाँकि इसमें उभार (बंप) नहीं होता है) ही लगता है |
एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल डिवाइस के निचले भाग (बॉटम) में स्थित होता है जबकि एक 3.5 मिलीमीटर ऑडियो पोर्ट टॉप में स्थित होता है | पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर एर्गोनोमिक तरीके से दाहिनी तरफ स्थित होते हैं जिसे आजकल स्टैण्डर्ड माना जाता है | दोनों बटन उचित, स्पर्शनीय (टैक्टिल) फीडबैक देते हैं | बायीं तरफ एक हाइब्रिड सिम कार्ड ट्रे स्थित होता है जो या तो दो नैनो सिम कार्डों को एक्सेप्ट करता है या एक नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड को एक्सेप्ट करता है | हम इस व्यवस्था के खास प्रशंसक नहीं हैं |

कुल मिलाकर देखा जाए तो कैनवास 6 डिजाईन कोई अभूतपूर्व (groundbreaking) डिजाईन तो नहीं है, लेकिन यह एकदम बेकार भी नहीं है | इस मोबाइल का आल-मेटल फीचर इसके महत्त्व और मूल्य को बढ़ाता है और इस डिवाइस को ज्यादा स्थायी (ड्यूरेबल) भी बनाता है |

  डिस्प्ले: 8/10

माइक्रोमैक्स कैनवास 6 में फुल एचडी रेजोल्यूशन (1080*1920) के साथ काफी बड़ा 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले होता है | डिस्प्ले ब्राइट, शार्प, और क्रिस्प होता है | इसका साफ़-साफ़ ये मतलब है कि टेक्स्ट शार्प और क्रिस्प दिखता है | इस फ़ोन पर विडियो देखना काफी मजेदार काम है क्योंकि इतनी बड़ी स्क्रीन काफी चमकीले और आकर्षक रंग उत्पन्न करती रहती है | सूर्यप्रकाश (सनलाइट) भी काफी स्पष्ट रूप से दिखता है, इसलिए हमें भी ब्राइट सनलाइट में टेक्स्ट रीड करने में कोई समस्या नहीं हुई | यहाँ तक कि मध्यम ब्राइटनेस लेवल्स पर भी टेक्स्ट रीडिंग में कोई समस्या नहीं हुई | कैनवास 6 में गोरिल्ला ग्लास कोटिंग नहीं है | इसके अलावा इसमें ओलियोफोबिक कोटिंग भी नहीं है जो डिवाइस को फिंगरप्रिंट मैगनेट बना देती है |

  हार्डवेयर: 7/10

हुड के नीचे एक 1.3 जिगाहर्ज ओक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753टी चिपसेट होता है | इसके साथ-साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस भी होता है | आप जब भी चाहें स्टोरेज स्पेस को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं, फिर भी आपको एक सिम स्लॉट पर कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ेगा | इसमें पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होता है जो तेजी से आपके डिवाइस को अनलॉक करता है | कनेक्टिविटी पर गौर करें तो ये डिवाइस स्टैण्डर्ड ऑप्शन्स के साथ आता है जैसे वाई-फाई बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, 4जी (दोनों सिम स्लोटों पर), 3जी, जीपीएस, और एफएम रेडियो |

सॉफ्टवेयर: 6/10

सॉफ्टवेर पर गौर करें तो हम देखते हैं कि माइक्रोमैक्स कैनवास 6 एंड्राइड 5.1 लोल्लीपॉप को एक कस्टम स्किन के साथ बूट करता है जिससे इसे एक स्टॉक-एंड्राइड जैसी लुक मिलती है | हालाँकि स्टॉक-एंड्राइड की तुलना में इसके आइकॉन थोड़े अलग दिखते हैं |
यह डिवाइस काफी ब्लॉटवेयर के साथ आता है | अच्छी खबर ये है कि कंपनी के खुद के कुछ एप्लीकेशनों को छोड़कर ज्यादातर एप्प डिलीट किये जा सकते हैं | ठीक होम स्क्रीन पर स्वाइप करने पर आप माइक्रोमैक्स के अराउंड सर्विस स्क्रीन पर जा सकते हैं | ये ऐसी सेवायें (सर्विसेज) हैं जो कैब बुक करने, या खाना आर्डर करने जैसे कामों में मदद करती हैं, लेकिन ऐसे बहुत सारे एप्प पहले से ही उपलब्ध हैं, इसलिए ये अनावश्यक प्रतीत होती हैं |

कैमरा: 6/10

फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के लिए इस डिवाइस में एलईडी फ़्लैश के साथ पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल कैमरे की भी पैकिंग है | सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी होता है | हालांकि पेपर पर इन विशेषताओं के कारण ये मोबाइल काफी जबर्दस्त मालूम होता है, लेकिन रियल-लाइफ परफॉरमेंस औसत दर्जे की है | फ़ोकसिंग स्पीड काफी अच्छी है, लेकिन शटर लैग की समस्या स्पष्ट रूप से पता चलती है | बेस्ट सेटिंग्स के साथ भी डिटेल्स एवरेज लेवल तक ही कैप्चर हो पाते हैं | एचडीआर मोड अच्छे रिजल्ट तो जरूर देता है, लेकिन इसमें भी कोई ऐसी खासियत नहीं है कि आप इसपर गर्व कर सकें | घर के अंदर ली गयी तस्वीरें अक्सर धुंधली आती हैं | फ्रंट कैमरा हालाँकि अच्छी सेल्फियाँ देता है जिन्हें आप सोशल नेटवर्किंग साईटों पर शेयर कर सकते हैं | आप 1080 पिक्सल पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन फिर वही समस्या है कि क्वालिटी एवरेज मिलती है |

प्रदर्शन (परफॉरमेंस): 7/10

जबतक आप सिर्फ वेब ब्राउज करना, कुछ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को एक्सेस करना, और नोटिफिकेशन्स चेक करना चाहते हैं, तबतक माइक्रोमैक्स कैनवास 6 काफी हद तक आपके लिए काम का फ़ोन साबित हो सकता है | ज्यादातर समय फिंगरप्रिंट स्कैनर ने भी ठीक-ठाक काम किया, लेकिन कई बार यह हमारे रजिस्टर्ड फिंगर को पहचान पाने में असफल भी रहा | टेम्पल रन और सबवे सर्फस जैसे गेम किसी शिकायत के बिना अच्छी तरह चलते हैं |

लेकिन, जब आप ग्राफ़िक्स-इंटेंसिव (बहुत ज्यादा ग्राफ़िक्स वाले) गेम जैसे कि एस्फाल्ट 8: एयरबोर्न जैसे गेम खेलना शुरू करते हैं, यह डिवाइस हैंग होने लगता है | इसके अलावा, जब आप ग्राफ़िक्स-इंटेंसिव गेम खेलते हैं, तब यह डिवाइस तेजी से गर्म भी हो जाता है | ऑडियो प्लेबैक अपनी बेस्ट सेटिंग्स के साथ भी एवरेज परफॉरमेंस ही देता है | एक 3000 एमएएच बैटरी की पैकिंग होने के बावजूद भी सामान्य रूप से प्रयोग में लाये जाने पर डिवाइस 8 घंटों तक ही काम कर पाता है | सामान्य रूप से प्रयोग किये जाने पर आप शायद इस डिवाइस से कम-से-कम एक दिन तक काम करने की आशा रखेंगे |

 निष्कर्ष: 6/10

ये सारी बातें संक्षेप में एक सवाल बनाती हैं | क्या माइक्रोमैक्स कैनवास 6 खरीदने के योग्य फ़ोन है? चलिए….ये हमें एक्सप्लेन करने दीजिये |

अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो हर समय अपने फ़ोन का प्रयोग कॉल्स आंसर करने के लिए, नोटिफिकेशन्स चेक करने के लिए, वेब ब्राउज करने के लिए, और सोशल नेटवर्किंग साईटों को ब्राउज करने के लिए करते हैं तो आप इस फ़ोन से काम चला सकते हैं | लेकिन, इसी प्राइस पॉइंट पर आपके पास मोटोरोला मोटो जी4, रेडमी नोट 3, और ला 1एस जैसे बेहतर विकल्प मौजूद हैं |

Sai Prajith

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago