चांदी के आभूषण आजकल काफी ट्रेंड में है। यह वेस्टर्न, इंडियन, बोहो – हर लुक को कॉम्पलिमेंट करता है। चाहे वह ब्रेसलेट हो, या फिर इयरिंग्स। तो आइये दोस्तों, इस वीडियो में हम कुछ बेस्ट उपलब्ध ऑनलाइन सिल्वर ज्वेल्लेरी देखते हैं।
तो पहले नंबर पे पेश है स्टडेड सिल्वर सेट, इसमें गले के हार के साथ, इयरिंग्स भी है। और दोनों बेहद उम्दा हैं।
कीमत – ₹1,320 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹396 /-
यह एक लॉन्ग नेक ऑथेंटिक सिल्वर डिज़ाइन नेक पीस है। जो किसी भी कुर्ते पे लगेगा बहुत ही सुन्दर।
कीमत – ₹2,243 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹500 /-
यह एक चेन स्टाइल विथ हैवी पेंडंट नेक पीस है। जो बेहद सुन्दर है। इसे आप किसी भी वेस्टर्न वियर के साथ भी पेअर कर सकती हैं।
कीमत – ₹1,199 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹399 /-
इसके घुंघरू स्टाइल एयरिंग्स और पेंडंट मुझे तो बेहद पसंद हैं।
कीमत – ₹999 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹399 /-
इस झुमका स्टाइल एयरिंग्स की खासियत, इसका बारीक काम है। साथ ही येल्लो, और मैरून स्टड इसमें चार चाँद लगा रहा है।
कीमत – ₹2,187 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹284 /-
तो दोस्तों इस कॉम्बो पैक में हर तरह की इयरिंग है। इसकी खासियत है कि, हर इयरिंग एक दूसरे से अलग और जुदा है।
कीमत – ₹1,768 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹350 /-
अगर आपको हैवी वर्क नहीं पसंद, और आप एक सिंपल चेन की तलाश में हैं, तो यह आपका बेस्ट पिक है।
कीमत – ₹3,000 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹389 /-
जहाँ ज्वेल्लेरी की बात हो, और अंगूठी शामिल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यह अमेरिकन डायमंड स्टडेड रिंग बहुत ही क्लासी है।
कीमत – ₹630 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹148 /-
यह बटरफ्लाई लुक वाला ब्रेसलेट किसी भी इंडियन या वेस्टर्न वियर को करेगा इससे अपने एक्सेसरी के लिस्ट में शामिल ज़रूर करें
कीमत – ₹6,995 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹863 /-
यह रिंग आप अपने और अपने पार्टनर के लिए मैच कर के ख़रीदना बिलकुल न भूलें।
कीमत – ₹2,500 /-
ऑफर के बाद कीमत – ₹897 /-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह सिल्वर ज्वेल्लेरी का कलेक्शन इसे बताना न भूलें। और अपने व्यूज़ कमेंट बॉक्स में लिखें, इस वीडियो को करें लाइक और शेयर, साथ ही ऐसे ही मज़ेदार वीडियोज़ देखने के लिए करें हमारे चैनल को सब्सक्राइब। धन्यवाद।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…