साड़ी के डिज़ाइन के अनुसार अगर साड़ी को पहना जाए तब ही उसका लूक एकदम शानदार होता है। खासकर बॉर्डर वाली साड़ियों के पल्लू को सेट करने में अधिक मेहनत लगती हैं। क्योंकि पल्लू पर दोनों तरफ से बॉर्डर दी हुई होती है, और अगर पल्लू में किसी एक साइड से भी अगर साड़ी का बॉर्डर छिप जाए या फिर न दिखाई दें तो यह पूरे साड़ी लूक को बिगाड़ सकता है। यह समस्या छोटे बॉर्डर वाली साड़ियों में अधिक होती है।
इसलिए आज हम आपको छोटे बार्डर वाली साड़ियों को पर्फेक्ट तरीके से ड्रेप और सेट करने का तरीका बताएँगे जिससे जब भी आप कोई ऐसी साड़ी पहनेंगी तो हमेशा बेहतरीन दिखाई देंगी।
सबसे पहले साड़ी को अच्छे से खोल लें और उसे पेटीकोट के अंदर ड्रेप करना शुरू कर दें। यह अवश्य ध्यान रखें कि आप साड़ी पहनने के पहले ही अपना फूटवेयर पहन लें। अब साड़ी को एक राउंड घूमा कर पहन लें।
इसके बाद आप सीधा पल्लू वाला हिस्सा पकड़ लें और साड़ी के पल्लू की प्लीट्स को बनाना शुरू कर दें। ध्यान दें कि साड़ी की बॉर्डर की चौड़ाई के अनुसार ही उसके प्लीट्स की चौड़ाई को रखें । प्लीट्स बन जाने के बाद साड़ी के अंत पर एक पिन लगा दें। पिन लगाने के बाद पल्लू को पकड़ कर उसकी प्लीट्स को अच्छे से एडजस्ट करें।
प्लीट्स को एडजस्ट करने के बाद आगे तक उसमें क्लिप्स लगा दें। अब आप पल्लू को अपने कंधे पर लें और उसे सेट करें। पल्लू की आखिरी वाली प्लीट्स को खोलें और उसे घुमाते हुए आगे ले आएँ। और साड़ी के फ़ैब्रिक को अच्छे से खींच कर साड़ी को कमर के पास पेटीकोट के अंदर डालें।
इसके बाद आपको साड़ी की मुख्य प्लीट्स बनाना है। यह प्लीट बहुत ज्यादा चौड़ी नहीं होनी चाहिए। और उस प्लीट्स को हाथों की मदद से अच्छे से सेट करें। मुख्य प्लीट्स को सेट करने के बाद इसे पेटीकोट के अंदर डालें। और पिन की मदद से इसे अच्छसे फिक्स कर दें।
अब अंत में साड़ी के पल्लू को फ्रंट से ठीक करें। और अगर जरूरत हो तो यहाँ एक पिन का प्रयोग भी किया जा सकता है।
इस तरीके से आप किसी भी शॉर्ट बॉर्डर वाली साड़ी को अच्छे से ड्रेप कर सकती हैं। आमतौर पर हम साड़ी की मुख्य प्लीट्स बनाकर फिर पल्लू को सेट करते हैं। लेकिन छोटे बॉर्डर की साड़ी में आपको पहले पल्लू को सेट कर फिर मुख्य प्लीट्स बनाना चाहिए। क्योंकि इसके पल्लू में आपको बॉर्डर दोनों ओर से दिखाई देने चाहिए।
प्रातिक्रिया दे