आपने देखा होगा, कि कईं बाह्य तत्वों जैसे- धूप, धूल, प्रदुषण एवं दूषित पदार्थों के सम्पर्क में आने के कारण हमारी त्वचा अपना निखार खो बैठती है. जिसके कारण त्वचा का साँवलापन, काले घेरे पड़ना, दाग-धब्बे इत्यादि अनेक त्वचा संबंधी समस्याएँ उत्पन्न होने लगती है.
सामन्यतः अपनी त्वचा के खोए हुए निखार और गोरेपन को पुनः प्राप्त करने के लिए आप अनेक उपाय करते हैं, परन्तु सफलता नहीं मिलती. तो आपकी इसी समस्या का हल निकालने और आपकी खोई हुई खूबसूरती और चमक को लौटने के लिए आज इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं, सर्वश्रेष्ठ स्कीन लाइट क्रीम उत्पाद.
Olay का यह क्रीम मॉइश्चराइज़र उत्पाद तीन तरह से आपकी त्वचा के निखार को लौटने में मदद करता है-
1. यह आपकी त्वचा के साँवलेपन एवं काले धब्बों को समाप्त करता है.
2 . आपको पहले की भाँति खूबसूरत, कोमल एवं मुलायम त्वचा प्रदान करता है.
3. सूर्य से आने वाली ख़तरनाक UVA/UVB किरणों से आपकी त्वचा की सुरक्षा करता है.
दूध, अंगूर, एन्जाइम्स, सेक्सीफ्रागा, मलबरी आदि तत्वों से निर्मित Lotus जेल क्रीम आपकी त्वचा को बाह्य हानिकारक दुष्प्रभावों के संपर्क में नहीं आने देती. इसके अतिरिक्त यह सूर्य की पराबैंगनी किरणों एवं गर्मी से त्वचा की रक्षा करती है. इसका जेल फार्मूला आपकी त्वचा को लम्बे समय तक साफ एवं दाग-धब्बे मुक्त बनाए रखने में मदद करता है.
Neutrogena का यह सीरम आपकी त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों एवं काली त्वचा को साफ कर आपको इवन-टोन त्वचा प्राप्त करने में मदद करता है.आप तीन सप्ताह के अंदर अपनी त्वचा पर इसका असर देख सकते हैं. इसमें एल्कोहॉल और तैलीय तत्वों की मात्रा नहीं पाई जाती. इसका लाइट फार्मूला आपकी त्वचा पर पूरी तरह से फैलकर त्वचा के निखार एवं गौरेपन को बनाए रखने में मदद करता है.
Kaya का Pigmentation, आपकी त्वचा के प्राकृतिक सौंदर्य की पुनः प्राप्ति करवाने के साथ-साथ त्वचा पर हो रहे काले गहरे धब्बों और घेरों को समाप्त करने में भी अत्यधिक सहायक सिद्ध हुआ है .यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके, त्वचा पर हो रहे निशानों एवं कील-मुहाँसों को साफ कर त्वचा को गौरा बनाने में मदद करता है.
Garnier Cream में उपस्थित नींबू तत्व आपकी त्वचा को निखार एवं चमक प्रदान करने में सहायक होता है. इसका अद्बभुत फार्मूला आपकी त्वचा के कालेपन को दूर कर उसे चमकदार बनाए रखता है. इसके अतिरिक्त SPF ऑफ़ 19 and PA+++ तत्वों के साथ यह सूर्य की हानिकारक किरणों से आपकी सुरक्षा करता है.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
I have got a skin light cream
मेरे चेहरे पर अनेक krim use करने से चेहरा काला हो गया है
Chehra ki bare me
Skinlite se side effat ko due kese kare gora chehra kese paye
Skin per buhat kale daag dhabbe hai air cane bhi buhat hai