Personal Care

बारिश के मौसम में त्वचा की देखभाल कैसे करें?

जो मज़ा बारिश की बौछारों में है, वह बात किसी और मौसम में कहाँ! चाहे रिमझिम बूंदों में भीगने का आनंद हो या सड़क किनारे गर्मा गर्म भुट्टे खाने का, इस मौसम की बात ही निराली है। लेकिन जहाँ इस मौसम में ढेर सारी सुहानी बातें हैं, वहीं यह मौसम अपने साथ कई मुसीबतें भी लेकर आता है। खासकर स्वास्थय सम्बन्धी। बारिश में संक्रमण, रोग और त्वचा सम्बन्धी दिक्कतें कई गुना बढ़ जाती हैं।

एक ओर जहाँ इस मौसम में तेल स्त्राव की अधिकता के कारण तैलीय त्वचा अधिक तैलीय हो जाती है वहीं निर्जलीकरण के कारण रुखी त्वचा भी नमी खोकर अधिक रुखी हो जाती है। साथ ही इस मौसम में शरीर में विटामिन सी की कमी भी हो जाती है जो त्वचा सम्बन्धी रोगों का कारण बनती है।

कुछ साधारण सावधानियां बरतकर न केवल हम बारिश में त्वचा सम्बन्धी समस्याओं से मुक्त रह सकते हैं बल्कि बारिश का भरपूर आनंद भी ले सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे।

तैलीय त्वचा के लिए टिप्स (Tips for Oily Skin)

१. फेसवाश चुनने का सही तरीका

बारिश के मौसम में तैलीय त्वचा को हल्के फेसवाश से 3-4 बार धोने की आवश्यकता होती है। इससे आपकी त्वचा कीटाणुरहित रहती है। ( तैलीय त्वचा के लिए 10 सबसे बेहतरीन फेसवॉश )

इस मौसम में त्वचा पर कठोर उत्पादों का इस्तेमाल से बचें। कठोर उत्पाद त्वचा में तेल के उत्पादन को बढ़ा देते हैं, जिससे त्वचा की ओर कीटाणु आकर्षित होने लगते हैं । स्क्रब का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि क्रीमी स्क्रब नहीं, जेल आधारित स्क्रब हो।

२. मॉनसून में मेकअप करने का सही तरीका

बारिश के मौसम में हल्का और वॉटर प्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें। तेल आधारित मेकअप चेहरे की सतह पर कीटाणुओं को बढ़ावा देते हैं। मेकअप को लेयर में न लगाएँ। बारिश के दिनों के लिए हल्का मेकअप ही उचित है।

३. कैसा हो आपका मॉइस्चराइजर?

बारिश के मौसम में आपकी त्वचा को हल्के मॉइस्चराइजर की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप किसी भी जल आधारित मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। तेल आधारित मॉइस्चराइजर आपके त्वचा के रोम छिद्र को बंद कर देंगे, और त्वचा खुलके सांस नहीं ले सकेगी।

४. कैसा पैक लगाना आपके चेहरे के लिए हो सकता है लाभदायक?

2 चम्मच ओटमील में पपीता के गुदे के मिला लें। इसमें 1 चम्मच शहद, और 2-3 बूंद नींबू का मिला लें। यह आपके चेहरे को अंदर से साफ़ करता है। साथ ही, यह पैक त्वचा के ऊपरी परत से मृत कोशिकाओं को हटाता है और आपको देता है साफ़, गोरी, निखरी त्वचा।

रुखी त्वचा के लिए कैसी हो देखभाल? (Tips for Dry Skin)

इस मौसम में आपकी त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। त्वचा की ऊपरी सतह तो ठीक रहती है, पर अंदर से वह सारे विटामिन और मिनरल खो देती है।

१. कैसा हो आपका फेसवाश?

रुखी त्वचा को अधिक धोने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी त्वचा में कीटाणु पैदा होने की संभावना और तेल के उत्पादन की मात्रा सबसे कम होती है। ऐसी त्वचा को आप दिन में 1-2 बार हल्के फेसवश से धोएँ।

२. कैसा हो आपका मॉइस्चराइजर?

रुखी त्वचा वालों को हल्के मॉइस्चराइजर जैसे कि ऐलोवेरा जेल आधारित मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

३. कैसा हो आपका स्किन पैक?

आप हल्दी, नीम और शहद का पैक लगा सकती हैं। यह आपकी त्वचा को कीटाणुओं से दूर रखेगा, और उसे पर्याप्त मात्रा में नमी देगा।

मिली जुली त्वचा का देखभाल कैसा हो? (Monsoon Skin Care Tips for Combination Skin)

मिली जुली त्वचा (combination skin) की देखभाल करना थोड़ा कठिन है क्योंकि आपका टी ज़ोन तैलीय और यू ज़ोन सुखा रहता है।

जैसा कि आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं, मिलीजुली त्वचा वालों का T-ज़ोन तैलिय और  U-ज़ोन सुष्क होता है

१. कैसा हो आपका फेसवाश?

आपका फेसवाश ऐसा होना चाहिए जो टी ज़ोन से अधिक तेल के उत्पादन को खींच के निकाले और यू ज़ोन को रुखा-सुखा न बनाए।

२. कैसा हो आपका मॉइस्चराइजर?

आपकी त्वचा के लिए ऐसा मॉइस्चराइजर उचित रहेगा जो त्वचा को सही मात्रा में पोषण दे। आप निविया लाइट मॉइस्चराइजर और न्यूट्रोजीना ऑइल कंट्रोल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपकी त्वचा को पर्याप्त मात्रा में पोषण देंगे और उसे चिप-चिपा भी नहीं बनायेंगे।

३. कैसा हो आपका फेस पैक?

ऐसे मौसम में आप एक चम्मच चन्दन पाउडर, गुलाब जल और एलो वेरा जेल मिला कर  लगा सकती हैं। आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक भी लगा सकती हैं।

3 चम्मच ओट मील में 1 अंडे की सफ़ेदी, 1 चमच्च शहद और 1 चमच्च दही का पैक लगाना भी है कारगर।

अन्य टिप्स:

बारिश के मौसम में अमूमन लोग सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं। उन्हें लगता है कि सनस्क्रीन केवल गर्मी के मौसम में या धूप निकालने पर ही लगाया जाता है, जबकि सच यह है कि बारिश के दिनों में भी आपकी त्वचा उतनी ही टैन और सूर्य की हानिकारक किरणों की शिकार होती है जितना कि गर्मी के मौसम में।

बाहर निकलने के 20 मिनट पहले 50 spf या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन ज़रूर लगाएँ। 2-3 घंटे के अंतराल पर सनस्क्रीन दुबारा लगाएँ।

यह आपकी त्वचा को कसाव देता है, जिससे गंदगी आसानी से त्वचा में प्रवेश नहीं कर पाती है। साथ ही, आपकी त्वचा पर  फुंसी, मुहांसों आदि को फैलने से रोकता है। अकोहोल फ्री टोनर का ही इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा का ph बैलेन्स बनाके रखता है।

अगर आप रोज़ाना मेकअप लगा कर बाहर जाती हैं, तो घर लौट कर चेहरे से अच्छी तरह से मेकअप हटा कर ही सोयें। ऐसा नहीं करने से आपकी त्वचा के रोमछिद्र कीटाणुमुक्त नहीं होंगे। साथ ही, आपके चेहरे पर झुर्रियां भी अधिक होंगी।

ऐसे मौसम में पसीना बहुत होता है जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और चेहरा बेजान हो जाता है। ऐसे में आपके शरीर को रोज कम से कम 8 ग्लास पानी की ज़रूरत होती है।

कुछ लोगों को बारिश में स्टीम बाथ लेना बहुत पसंद होता है,  पर यह आपकी त्वचा को शुष्क बना देता है। इसलिए सामान्य तापमान के पानी से ही स्नान लेना बेहतर होता है।

विद्या सिंघानिया

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago