Most-Popular

स्किन केयर के लिए 5 उत्तम प्रोडक्ट्स, खास Young Mothers के लिए

कहते हैं कि माँ बनना हर नारी का स्व्पन और जीवन में होने वाली सबसे खूबसूरत घटना होती है। कोख में नए जीवन के आने के बाद सारी दुनिया ही मानों उस जीवन को रंग और रूप देने में निकल जाती है।

लेकिन इसके साथ ही काम की व्यस्ततायें इतनी बढ़ जाती हैं कि लगभग प्रत्येक नारी अपनी देखभाल के लिए चाह कर भी समय नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल रोज करनी और भी मुश्किल काम लगती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी देते हैं, जो आपकी इस मुश्किल को आसान कर सकते हैं:

1. न्यूट्रीजीना प्योर एंड फ्री बेबी एस पी एफ # 50 सनसक्रीन :

स्किन की देखभाल करने के लिए एक अच्छी सनसक्रीन का उपयोग करना बहुत जरूरी है। इसके इस्तेमाल से घर से बाहर निकलने पर सूरज से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। न्यूट्रीजीना ब्रांड की प्योर एंड फ्री बेबी सनसक्रीन क्रीम एसपीएफ 50 युक्त है और इस कारण आपकी स्किन पर अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षा करने के लिए एक सुरक्षा लेयर बना देती है।

वाटर रिजेस्ट्मेंट यह क्रीम आरिटिफ़िशियल सुगंध से रहित क्रीम है। हर प्रकार की स्किन के लिए बनी यह क्रीम किसी भी गरम देश की दोपहर में भी आपकी स्किन को सनबर्न होने से बचाने में पूरी तरह से समर्थ है।

इस क्रीम का पूरा प्रभाव लगाए जाने के बाद लगभग 3-4 घंटों तक रहता है। हानिकारक रसायनों को परे रखते हुए यह क्रीम शुद्ध खनिज लवण से बनी हुई है इसलिए आप चाहे माँ बन चुकी हैं या बनने वाली हैं, आपकी स्किन को यह हर तरह से सुरक्षित रख सकती है। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत Rs.3529/- है।

Neutrogena Pure & Free Baby SPF 50 Sunscreen

Buy Here

 

2. इट्यूड हाउस मोयस्ट कोलेजन क्रीम :

यह सच है कि नारी सौन्दर्य में आँखों का बहुत बड़ा रोल होता है। लेकिन यह भी सच है कि आँखों के आसपास की त्वचा बहुत संवेदनशील और नाजुक होती है जिसकी केयर करनी बहुत ज़रूरी होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर इट्यूड हाउस ब्रांड कि मोयस्ट कोलेजन क्रीम बनाई गई है जिसका आप प्रयोग घर से निकलने से पहले सुबह और रात को सोने से पहले कर सकती हैं।

इस क्रीम का मॉयस्चरॉइजर आपकी आँखों के नीचे और आसपास की स्किन को नाज़ुक और मोयस्ट रखकर उसे हर प्रकार के नुकसान से बचा सकता है। बीमारी, तनाव या थकान के कारण होने वाले आँखों के नीचे काले घेरे और आँखों में लाली आने की समस्या भी इस क्रीम के लगाने से बहुत हद तक दूर हो जाती है।

वैसे तो इस क्रीम का इस्तेमाल आप हर मौसम में कर सकती हैं लेकिन सर्दियों में यह विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकती है। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत Rs.1710/- है।

Etude House Moistfull Collagen Cream

Buy Here

 

3. फॉरेस्ट एसेंशियल मदर्स स्ट्रेच मार्क ऑयल:

गर्भावस्था के नौ माह हर नारी के जीवन में ही नहीं बल्कि शरीर में भी भारी परिवर्तन ले आते हैं। सबसे बड़ा परिवर्तन प्रसव के बाद पेट पर उभरने वाले स्ट्रेच मार्क्स होते हैं जो न केवल सौन्दर्य में बाधा बनते हैं बल्कि कभी-कभी हानिकारक भी होते हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखकर फॉरेस्ट एसेंशियल ने मदर्स स्ट्रेच मार्क क्रीम का निर्माण किया है।

यह क्रीम आयुर्वेदिक तरीके से और शुद्ध जड़ी बूटियों और नैचुरल प्रोडकट्स का इस्तेमाल करते हुए बनाई गई है। इस क्रीम में मुख्य रूप से वर्जिन नारियल ,बादाम , जोजूबा, ऑलिव जैसे प्राकृतिक प्रोडक्ट्स के तेल के साथ ही एप्रीकोट, दारूढ़ल्दी जड़, आंवला, जीवंती, तुलसी आदि भी मिले हुए हैं, विटामिन ई और हल्दी  के गुणों से युक्त यह क्रीम सर्टिफाइड कोल्ड प्रोसेस्ड ओर्गेनिक प्रक्रिया से बनाई गई है।

इस क्रीम को आप पेट के हर भाग में जहां स्ट्रेच मार्क्स या धब्बे हैं आप 30 मिनट के लिए लगा कर धो सकती हैं। इस क्रीम के कुछ दिन के इस्तेमाल से ही आपके पेट की स्किन पर पड़े हुए निशान साफ हो सकते हैं। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत Rs.1125/- है।

Forest Essentials Mother’s Stretch Mark Oil (Nalpamarathy Keram)

Buy Here

 

4. ओहरिया आयुर्वेद रातरानी एंड मिंट फेशियल मिस्ट: 

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर नारी ऑफिस, घर और बच्चों के बीच में घूमती हुई अपने लिए समय बहुत कम निकाल पाती हैं। अक्सर पार्लर जाकर फेशियल करवाने का समय न मिल पाने की मुश्किल का सामना भी करना पड़ता है। इस मुश्किल को हल करने के लिए ओहरिया ने पूरी तरह से प्रकृति के दिये उपहारों का इस्तेमाल करते हुए, इस फेशियल मिस्ट का निर्माण किया है।

इसके नियमित प्रयोग से आपके चेहरे पर बिना पार्लर के फेशियल के ही प्राकृतिक चमक तो आ ही जाएगी साथ ही स्किन की देखभाल के अभाव में अगर कुछ ढीलापन आ गया है तो वह भी दूर हो जाएगा। इस मॉयस्चरॉइजर में रात की रानी के फूलों के रस के साथ ही पुदीने के पत्तों के अर्क को भी मिलाया गया है।

इसके नियमित प्रयोग से आपके चेहरे की स्किन साफ, नर्म व मुलायम होने के साथ ही प्रकृतिक चमक से दमकने लगेगी। इसके अतिरिक्त यह नैचुरल एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ़्लेमेट्रि, और एंटीओक्सीडेंट भी है। इसकी ऑनलाइन कीमत 690/- है।

Ohria Ayurveda Raatrani & Mint Facial Mist

Buy Here

 

5. स्पा सीलोन लग्ज़री आयुर्वेद ग्रीन मिंट कूलिंग फुट स्क्रब:

घर हो या दफ्तर, हर नारी का सुबह से शाम तक का समय दौड़ते-भागते ही बीतता है। इस भागदौड़ में पैरों की स्किन की देखभाल का वक्त निकालना किसी पर्वत पर चढ़ने के बराबर लगता है। केलोन ब्रांड ने इस मुश्किल को आसान करने के लिए ग्रीन मिंट फुट स्क्रब का निर्माण किया है।

इस स्क्रब में नींबू के छिलकों का रस, पिपरमेंट, काले अंगूर, लेमनग्रास और एसन्शियल ऑयल मिलाये हैं जो आपके पैरों को नरम, मुलायम और स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। इस स्क्रब की देखभाल से पैरों के रंग में आने वाले बदलाव को भी रोका जा सकता है।

रात को सोने से पहले इस स्क्रब की मालिश से आपके पैरों को रात भर स्वस्थ रहने का तो मौका मिलेगा ही बल्कि आपको नींद भी अच्छी आएगी। अगर आपको पैरों से बदबू आने की शिकायत है तो इस स्क्रब में मिले मारगोसा और वर्जिन नारियल तेल इस समस्या का हल भी कर सकते हैं। ऑनलाइन इस तेल की कीमत 1249/- है।

Spa Ceylon Luxury Ayurveda Green Mint Cooling Foot Scrub

Buy Here

 

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

3 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

3 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago