जहाँ आजकल के कुछ माता-पिता अपने बच्चों के नाम, अपने मन से, कुंडली ज्योतिषी को दिखाएं बिना तय करते हैं, वही आज भी ज़्यादातर माता-पिता अपने बच्चों के नाम उनके राशि से के अनुरूप रखना पसंद करते हैं. इसीलिए आज पेश कर रहे हैं, सिंह राशि में जन्मे हुए बच्चों के लिए दस अनोखे नाम, जो आपने पहले कभी सुने नहीं होंगे.
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
1. माधोबी
लड़कियों के इस नाम का अर्थ है, शहद या बसंत के समय सुंदर फूल धारण करने वाली लता.
2. मुदिल
लड़कों के लिए रखे जाने वाले इस नाम का अर्थ है, चांद का शीतल प्रकाश.
3. महिन
यह नाम लड़का और लड़की दोनों के लिए रखा जा सकता है. इसका अर्थ है पृथ्वी या पृथ्वी की तरह सृजनशील.
4. मुराद
लड़कों के इस नाम का अर्थ है, जिसके पास कौशल है, मर्ज़ी, तमन्ना, इच्छा और आगे बढ़ने का उद्देश्य है.
5. मेघजा
लड़कियों के इस नाम का अर्थ है, जिसने मेघों से जन्म लिया है. इसका एक और अर्थ है, सफेद मेघों जैसी गोरी या फिर मोती.
6. मिश्का
इसका अर्थ है, प्यार का तोहफ़ा ,यह लड़कियों का नाम है और ज़्यादातर यह नाम रशियन भाषा में सुनाई देता है.
7. मन्मथ
लड़कों के इस नाम का अर्थ ,है प्यार का देव-मदन. इसका दूसरा अर्थ है ,महान या महान बनने की इच्छा रखनेवाला.
8. मरीचि
लड़कों का यह नाम एक ऋषि का नाम है. मरीचि ऋषि ब्रह्मा के पुत्र थे और उन्होंने ब्रम्हांड का निर्माण किया था. ऐसा माना जाता है. वह सप्तर्षियों में से भी एक है. मरीचि का मतलब है, प्रकाश की किरण. इसका एक और अर्थ ज्ञान भी होता है.
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
9. मृद्वी
इसका अर्थ है मृदुल. जो काफी मृदुल , नाजुक और सुंदर है. यह लड़कियों का नाम है.
10. मृगांक
लड़कों के लिए इस नाम का अर्थ है चन्द्रमा.
mousam khan sheikh
mera naam mohassan hai meri rashi kon si hai
Amit Bajaj
Mohsaan, yeh rashiyan aapke naam se nahin, balki aapke janmadin ke anusaar hain. 23 july se 22 august ke beech agar aapka date of birth hai, to aap Leo ya Singh rashi ke ho.