आपके निवास स्थान के लिए कुछ आसान वास्तु टिप्स
हर कोई एक घर की कामना करता है, जहाँ वह सुकून के साथ अपनी आगे की सारी जिंदगी व्यतीत कर सके। ऐसे में वह हर संभव कोशिश करता है कि उसने जो सपना संजोया है, वह किसी प्रकार से नष्ट न हो। घर को सुख ,समृद्धि और शांति का आशीर्वाद दिलाने के लिए अक्सर लोग वास्तु शास्त्र की सहायता लेते हैं। वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जिससे आप ये जान सकते हैं कि आपके घर में खुशहाली बरक़रार रखने के लिए कौनसी वस्तुओं का इस्तेमाल और कैसे करना चाहिए।
वास्तु अन्धविश्वास पर बिलकुल आधारित नहीं है – यह आपको सिर्फ ये बताता है कि कौनसा कमरा कहाँ स्थित होना चाहिए और कौनसी वस्तु कहाँ रखने से आपके घर में सुख का वास रहेगा।
आगे पढ़िए कुछ आसान वास्तु टिप्स:
• पूजा घर को उत्तर पूर्व दिशा में बनाएं ,अगर ऐसा संभव न हो तो उत्तर दिशा में बनाना भी उचित है
• पूजा घर से सटा हुआ या उसके ऊपर भी शौचालय नहीं होना चाहिए
• सीढ़ी के नीचे पूजा घर न बनाएं और न ही उसमें कोई खंडित मूर्ती या फटी तस्वीर रखें । साथ में ये भी ध्यान रखें की पूजा घर बेडरूम में न हो
• रसोई दक्षिण पूर्व और स्नानघर दक्षिण दिशा में होना उत्तम रहता है
• घर के मालिक का कमरा दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में ही हो ये भी ध्यान रखें की उत्तर दिशा में कोई भी बेडरूम नहीं स्थित हो।
• घर का मुख्य दरवाज़ा दक्षिण में न खुलता हो | अगर ऐसा करना भी पड़े तो उसके सामने शीशा लगा दें।
• कुछ तसवीरें को जैसे नटराज ,ताजमहल,महाभारत और जंगली जानवर कभी घर में नहीं रखना चाहिए |इसके इलावा शयनकक्ष में कोई धार्मिक तस्वीर न लगायें।
ये तो थी कुछ आसान सी टिप्स लेकिन क्या करें अगर आपके घर में इनका पालन करने के बाद भी सुकून न आये ? ऐसे में कुछ वस्तुएं हैं, जिन्हें घर में लगाने से सब गृह कलह दूर होते हैं और सुख शांति का वास हमेशा बना रहता है। आइये पढ़िए इनके बारे में।
1. कुबेर यंत्र
कुबेर धन के देवता हैं। उनके यंत्र को घर या दुकान में स्थापित करने से कभी भी धन के मामले में कोई कमी नहीं रहेगी। इसके इलावा ये यंत्र धन के आने में पैदा हो रही अडचनों को हटा कमाई के नए मौके आपके सामने लाता है। रीडिफ़ वेबसाइट से आप मात्र 450 रु की शुरुआती कीमत में इस अनोखे उत्पाद को खरीद अपनी धन समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
2. वास्तु पिरामिड
प्राचीन समय से ही पिरामिड को उसके आकार की वजह से सभी तरह की उर्जाओं का मेल कराने के लिए जाना जाता है। उसका ऊपर को जुड़ने वाला आकार सारी नकरात्मक शक्तियों को हटा घर में नव उर्जा का संचरण करता है। इसके इलावा याददाश्त बढ़ाने और ध्यान लगाने के लिए इसे आप पढ़ाई की मेज पर रख सकते हैं। वास्तु पिरामिड कई धातुओं में मिलता है लेकिन ईबे .कॉम (Ebay.com) से आप करीबन 800 रु की कीमत में आप इसको खरीद सकते हैं।
3. स्वस्तिक का चिन्ह
वास्तुशास्त्र के मुताबिक स्वस्तिक का संबध असल वास्तु से है। ऐसे में स्वस्तिक चिन्ह को घर में लाने से न सिर्फ बरकत आती है सुख शांति का माहौल भी बना रहता है। स्वस्तिक की बनावट ऐसी होती है की वह चारों दिशाओं से एक जैसा ही दिखता है। इसलिए उसे घर के किसी भी शुभ कार्य में प्राथमिकता दी जाती है। अष्टधातु का स्वस्तिक घर की मुख्य द्वार के पूर्व दिशा में रखने से सुख का वास सदा बना रहता है। स्वस्तिक चिन्ह सभी इ कॉमर्स साईट पर उपलब्ध होता है लेकिन फिर भी सलाह है की खरीदने से पहले उसकी शुद्धता को जांच लें।
➡ वास्तु अनुसार घर के किस दिशा या कोण में रसोई बनानी चाहिए?
4. क्रिस्टल कछुआ
अगर आप कैरियर में निराशा का सामना कर रहे हैं, तो क्रिस्टल का कछुआ आपकी इस दुविधा को समाप्त कर सकता है |कछुआ दोनों फेंगशुई और वास्तु में अहम् माना जाता है | अक्सर कछुए को दुकान या दफ्तर में काम की सफलता के लिए रखा जाता है लेकिन आप इसे घर में भी सुख समृद्धि बढ़ाने के लिए रख सकते हैं। बस ध्यान रहे कि इसे अपने लिविंग रूम में ही रखें। क्रिस्टल कछुआ आपको सही कीमत और विश्वसनीय विक्रेता से अमेज़न पर मिल सकता है
आजकल के समय में जहाँ पारिवारिक कलह में इतना बढ़ावा हो गया है वास्तु का सही इस्तेमाल आपके घर गृहस्ती की काफी तकलीफों को कम कर सकता है। हम उम्मीद करते हैं इस लेख ने आपकी वास्तु विषय शंकाओं को दूर कर दिया होगा और यह आसान वास्तु टिप्स आपको फायदा पहुंचाएंगे। अपना घर बनवाना हो या बना हुआ घर लें ये छोटे से कदम आपके आगे के जीवन को बहुत सहज बना देते हैं। ये एक जाना मन सत्य है की घर में सुख शांति का निवास हो तो इन्सान बाहरी किसी भी तकलीफ से जूझ सकता है। है ना ?!
अनादि ब्रहम प्रसाद
बहुत सुन्दर ।