साड़ी भारत का एक पारंपरिक परिधान है जिसे कई खास मौकों पर पहना जाता है। आजकल मार्केट में तरह-तरह की साड़ियां उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अवसर के हिसाब से पहन सकती हैं। हालांकि, जरूरी नहीं कि किसी खास अवसर में पहनने के लिए आपको कोई डिजाइनर साड़ी ही खरीदनी पड़े, बल्कि आप सिंपल से सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर उसे पार्टी वियर साड़ी में तबदील कर सकती हैं।
आज हम आपको सिंपल साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज के ऐसे पेयर्स दिखाएंगे जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी तरह-तरह के लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही आप इन डिजाइनर ब्लाउज से प्रेरित ब्लाउज भी खुद के लिए सिलवा सकती हैं।
हरे रंग की इस सिंपल साड़ी में हैंड एंब्रॉयडरी पेश की गई है। साथ ही इसके पल्लू में फ्रिल डिजाइन दिया गया है, जो कि इसके साथ आने वाले ब्लाउज के स्लीव्स पर बने फ्रिल्स से मैच हो रहा है। इस वी नेकलाइन के ब्लाउज की बैक साइड पर डोरी डिजाइन बनाया गया है जिसमें खूबसूरत छल्ले लगाए गए हैं।
ब्लाउज में आपको रेशम, कट दाना, जरी और सिक्विन एंब्रॉयडरी दिखाई देगी। साथ ही ब्लाउज पीस के साथ एक बेल्ट भी दिया जाएगा, जिसमें हैंड एंब्रॉयडरी पेश की गई है।
अपनी सादी सिंपल साड़ी में यूनिकनेस जोड़ने के लिए तस्वीर में दिखाई गई मॉडल की तरह, अपनी साड़ी को किसी प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पेयर करें। इस डिजाइनर ब्लाउज को और भी खूबसूरत बनाता है, इसका स्लीव और नेक डिजाइन। आप किसी भी इवेंट में सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं।
इस खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी को एंब्रायडर्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। इस ब्लाउज में आपको गोल्डन और सिल्वर धागों से की गई फूलों की खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। इस ब्लाउज के साथ एक बेल्ट भी अटैच किया गया है। इसके साथ-साथ ब्लाउज के बैक को लटकन स्टाइल में बनाया गया है। आप भी इसी तरह अपनी सिंपल से प्लेन साड़ी को भी शानदार लुक दे सकती हैं।
यह डिजाइनर ब्रोकेड ब्लाउज काफी यूनिक है, क्योंकि इसमें पल्लू को ऊपर की जगह भीतर से स्टाइल किया गया है। इस ब्लाउज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पहनने के बाद आपको बार-बार पल्लू संभालने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। साथ ही यह दिखने में भी बेहद ही स्टाइलिश है। आप चाहे तो इस ब्लाउज और साड़ी के साथ हैवी नेकलेस ज्वेलरी पहन कर इसे पार्टी वियर लुक दे सकती हैं।
बोट नेक डिजाइन के ब्लाउज तो किसी भी साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं और इस तरह के ब्लाउज अक्सर ट्रेंड में बने रहते हैं। नीचे सिंपल जॉर्जेट साड़ी के साथ बोट नेक के फ्लोरल एंब्रायडर्ड ब्लाउज को पहना गया है। ब्लाउज में की गई एंब्रॉयडरी 3D लुक देती है।
इसके साथ ही इसमें एक बेल्ट भी अटैच किया गया है। आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को अपनी किसी भी प्लेन साड़ी के साथ बनवा सकती हैं, तो फिर देर किस बात की है? आज ही अपने वार्डरोब में बोट नेकलाइन के इस ब्लाउज को शामिल कीजिए।
सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने का दूसरा टिप है, इसे या तो किसी रेनबो ब्लाउज या फिर किसी मल्टी कलर ब्लाउज के साथ पेयर करें। जैसा कि इस तस्वीर में दिखाया गया है, ब्लैक सिंपल साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ रेनबो ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। यह दिखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। आप चाहें तो इसे किसी वेडिंग, फंक्शन या खास त्यौहार के दौरान भी पहन सकती हैं।
एक्वा ब्लू कलर कि यह बेहद ही खूबसूरत साड़ी है। यह साड़ी दिखने में जितनी अट्रैक्टिव है, उतनी ही पहनने में भी आरामदायक है। इस साड़ी को फेस्टिव सीजन और वेडिंग पार्टी के दौरान पहना जा सकता है। इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है, इसका यह रफल स्लीव ब्लाउज। इस ब्लाउज में गुलाब के बड़े-बड़े प्रिंट बनाए गए हैं, वहीं इसके नेक और बेल्ट में स्टोन से कारीगरी पेश की गई है।
येलो कलर की यह प्लेन साड़ी पहनने में काफी सॉफ्ट है। साड़ी के साथ बोट नेकलाइन का एक सिंपल ब्लाउज पेयर किया गया है। इस ब्लाउज के बीचो-बीच बनी तितली इसकी शोभा को और बढ़ा रहा है। आप भी इसी तरह अपने किसी भी सिंपल ब्लाउज में बटरफ्लाई या कोई अन्य प्रिंट अटैच करके उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
किसी भी विशेष अवसर के लिए लाल रंग की साड़ी एकदम परफेक्ट होती है। इस लाल रंग की साड़ी को जॉर्जेट सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। इसके बॉर्डर में बेहद ही बारीकी से सिक्विन और डोरी वर्क किया गया है, जो कि इसे काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आपको बेंगलोरी सिल्क से बना ब्लाउज भी मिलेगा जिसमें सिक्विन और डोरी वर्क किया गया है।
जॉरजेट फैब्रिक की इस सिंपल साड़ी के साथ एंब्रायडर्ड जैकेट ब्लाउज स्टाइल किया गया है, जो कि काफी यूनिट टच दे रहा है। इस जैकेट को कोटि के नाम से जाना जाता है। इसमें खूबसूरत डिजिटल प्रिंट एंब्रॉयडरी और पर्ल वर्क किया गया है। आप भी अपनी किसी भी सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का जैकेट स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं और अपने लुक को और भी बढ़िया बना सकती हैं।
पिसता ग्रीन कलर की इस साड़ी को फुल स्लीव नेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया है। नेट ब्लाउज का ट्रेंड तो साल भर बना रहता है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इस तरह के ब्लाउज पहनना खूब पसंद करती हैं।
इस ब्लाउज में मोतियों और गुलाब फूलों की एंब्रॉयडरी की गई है। आप भी इसी तरह का ब्लाउज बनवाकर अपनी साड़ी को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।
अगर आप अपनी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो अपनी साड़ी के साथ इस तरह का कारीगरी वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज को मोटे फैब्रिक से बनाया गया है। ऐसे में आप इसे सर्दियों में भी पहन सकती हैं। ब्लाउज में आपको गोल्डन धागों की खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। ब्लाउज के साथ अटैच यह बेल्ट इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी बना रहा है।
सिंपल साड़ियों के साथ पफी या बलून स्लीव्स के ब्लाउज काफी खूबसूरत लगते हैं। आप चाहे तो इस तरह के ब्लाउज को अपने लहंगे के लिए भी सिलवा सकती हैं। इस ब्लाउज का नेकलाइन काफी ब्रॉड है। ऐसे में आप अपनी किसी भी खूबसूरत ज्वेलरी को इसके साथ पहन सकती हैं।
सफेद रंग की यह साड़ी काफी हल्की, प्लेन और कंफर्टेबल है। इसे कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है। इस साड़ी के साथ आपको विपरीत रंग का ब्लाउज मिलेगा। इस ब्लाउज का डिजाइन दिखने में काफी शानदार है। ब्लाउज में राउंड नेक बनाया गया है।
साथ ही, इसके आस्तीन और नेकलाइन में समान डिजाइन के फूल बनाए गए हैं। इन सफेद फूलों के जरिए सफेद साड़ी को मैच किया गया है। आप भी इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अगर आप ट्रेडिशनल लुक हासिल करना चाहती हैं, तो इस तरह का फुल लेंथ ब्लाउज पहनकर अपनी सिंपल साड़ी की रौनक को दुगना कर सकती हैं। इस प्लेन सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर पेप्लम ब्लाउज दिया गया है।
इस ब्लाउज के आस्तीन, नेकलाइन और निचले हिस्से में फूलों की एंब्रॉयडरी पेश की गई है। शादी- ब्याह और त्यौहार जैसे खास अवसरों के लिए आप डिफरेंट हेयर स्टाइल और मैचिंग गहनों को पहनकर साड़ी को अलग-अलग लुक दे सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…