जब भी महिलाओं को किसी खास मौके के लिए तैयार होना होता है तब उनके के लिए मेकअप का चुनाव करना थोड़ा कठिन हो जाता है। शादी-ब्याह का फंक्शन हो या फिर किसी पार्टी में जाना हो, तो मन में ये ख्वाहिश जरूर होती है कि आपका मेकअप ऐसा हो जो आपको भीड़ से अलग दिखाए साथ ही ग्लैमरस लुक भी दे। ऐसे में आज आपको कुछ सिम्पल मेकअप टिप्स के बारे में बताते हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं और सैकड़ों की भीड़ में भी खुद को अलग दिखा सकती हैं।
सीरम का इस्तेमाल मॉइश्चराइजर से पहले किया जाता है। सीरम को लगाने से चेहरे की चमक लंबे समय तक बनी रहती है। इसे हल्के गीले चेहरे पर ही लगाना चाहिए, तभी इसकी चमक निखर कर सामने आती है।
मेकअप का पहला ही रूल है कि ये हमेशा नैन-नक्श के हिसाब से ही किया जाए। लिहाजा इस बात का खास खयाल रखें कि छोटी आंखों पर लाइट कलर और बड़ी आंखों पर नार्मल आईशैडो का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपने कपड़ों से मैचिंग करता हुआ आईशैडो भी लगा सकती हैं। साथ ही एक लाइट और एक डार्क कलर को मिलाकर भी आईशैडो लगाने से आप का लुक काफी ग्लैमरस नजर आएगा।
आर्टिफिशियल आईलैशेज आंखों की सुदंरता को कई गुना बढ़ा देती हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि आर्टिफिशियल आईलैशेज छोटी आंखों को ही ज्यादा खूबसूरत बनाती है। अगर आपको बड़ी आंखों पर आर्टिफिशियल आईलैशेज का इस्तेमाल करना है तो इन्हें थोड़ा काटकर ही लगाएं क्योंकि यह बड़ी आंखों को और बड़ा दिखाती है। आईलैशेज को कर्ल कटर से कर्ल करना जरूरी होता है, तभी आंखें खूबसूरत दिखती हैं।
स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन आपको बेहतरीन लुक देने में मददगार होता है। इसलिए आप जो भी फाउंडेशन इस्तेमाल करें उसे अच्छे से ब्लेंड जरूर करें, तभी आपका ग्लैमरस लुक और निखर कर सामने आएगा।
ग्लिटर का इस्तेमाल टचअप करने के लिए किया जाता है। ग्लिटर को आंखों पर उंगलियों की मदद से हल्के हल्के फैलाना होता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल फेस को भड़कीला बना सकता है। इसलिए लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मैट ग्लिटर शैडो सबसे बेहतर नतीजे दे सकता है जिससे बेशक आप काफी ग्लैमरस दिखेंगी।
आमतौर पर पलकों को घना दिखाने के लिए मस्कारा का एक कोट ही काफी होता है। लेकिन जब बात ग्लैमरस लुक पाने की हो तो मस्कारा का दो से तीन कोट इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रखें कि मस्कारा वाटर प्रूफ हो ताकि यह लंबे समय तक टिका रहे। खुद को फ्रेश लूक देने के लीए आप नीले रंग के मस्कारा का प्रयोग भी कर सकती हैं।
सदियों से काजल को सिर्फ काले रंग से ही पहचाना जाता है लेकिन आज काजल कई रंगों में उपलब्ध है। आज तो आप अपने कपड़ों के साथ काजल के रंग को भी मैच कर सकती हैं और फिर काजल आपको ग्लैमरस लुक देने में पीछे नहीं रहेगा। अगर आप चाहे तो काजल को ही आप आईलाइलर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। रंग-बिरंगे काजल को आंखो के नीच लगाया जाता है जिससे ये चेहरे को आकर्षक बनाता है।
ग्लैमरस लुक पाने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे चेहरे के फीचर्स बेहतरीन तरीके से हाइलाइट होते हैं जिससे चेहरा आकर्षक लगता है। ध्यान रहें अतिरिक्त ब्लश न करें, इससे मेकअप बिगड़ सकता है।
पार्टी फंक्शन में डार्क कलर की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल आपके लुक को परफेक्ट बनाता है। आपके पास लिपस्टिक के अलग-अलग शेड्स हैं तो अपने कपड़ों से मैच करती हुई डार्क लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। डार्क लिपस्टिक ग्लैमरस लुक देने के साथ साथ आपको आकर्षक भी दिखाएगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…