घर और सजावट

अपने ड्राविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ सरल पर कमाल के आइडिया

घर हमारा छोटा सा संसार होता है। हम सभी लोग अपने घर की सजावट और सुंदरता के लिए नए-नए तरीके खोजते हैं। घर की सुंदरता केवल दूसरों पर ही नहीं, बल्कि खुद के मन पर भी प्रभाव डालती है। जरूरी नहीं कि सजावट के लिए बड़े और आलीशान मकानों की जरूरत हो, आप अपने छोटे से आशियाने को भी बड़े ही सलीके और सुंदरता से सजा सकते हैं।

यहां कुछ ऐसे टिप्स है जिससे हम अपने छोटे से घर को भी खूबसूरत दिखा सकते हैं। घर का सबसे प्रमुख हिस्सा ड्राइंग रूम होता है। बैठक का यह हिस्सा सबसे ज्यादा आकर्षक दिखना चाहिए। आइए जानते है अपने ड्राविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ सरल पर कमाल के आइडिया।

दीवारों के रंग

light color walllight color wall

शुरुआत हम दीवारों के रंग से करते हैं। मध्यम वर्ग के परिवारों के ड्राइंग रूम छोटे होते हैं इसीलिए दीवारों का रंग हल्के रंग में होना चाहिए। आप चाहें तो चारों तरफ एक ही रंग या आमने-सामने की दीवारों पर एक रंग और दूसरी आमने-सामने की दीवारों पर उसी रंग के गहरा शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

प्रकाश की व्यवस्था

रंग के हिसाब से ही प्रकाश की व्यवस्था भी होना चाहिए। हल्के रंग के दीवार पर रोशनी को कुछ ऐसे व्यवस्थित करें कि दीवार खूबसूरत दिखें। व्हाइट लाइट की बजाय वार्म येल्लो लाइट चुनें। व्हाइट लाइट, जैसे कि ट्यूब लाइटों की होती है, उसमें एक तो आपके कमरे की हर खामी नजर आती है और दूसरा, इस लाइट में कोई भी चीज़ इतनी सुंदर नहीं लगती। इसकी जगह येल्लो लाइट में आपके कमरे की खामियां छिप जाती हैं और हर चीज़ अधिक सुंदर लगती है।

आजकल तरह-तरह के लैम्प शेड मिलते हैं। अगर आप की दीवार पर कोई खूबसूरत चित्र लगे हुए हैं, तो आप स्पॉट लाइट का इस्तेमाल करें। इससे मेहमान की सीधी नजर आपके कमरे के एक सुंदर हिस्से पर जाएगी। नीचे दी फोटो देखिये – इस तरह की स्पॉट लाइट में आकर्षण का बिन्दु आपकी दीवार पर टंगे हुए चित्र होंगे। इस लाइट की रोशनी आपके कमरे को भी रोशन करेगी लेकिन अधिक रोशनी वहीं पड़ रही है, जहां आप चाह रहे हो। हाँ, हो सकता है कि यह एक लाइट आपके पूरे मेहमान कक्ष को रोशन करने के लिए काफी न हो। उसके लिए आप कमरे का कोई दूसरा हिस्सा चुने जहां आप चाहते हैं कि लोगों का ध्यान जाये। उस भाग को रोशन करने के लिए आप कोई फ्लोर लैंप या दीवार पर लगी लैम्प शेड चुनें। इस तरह से दो-तीन लाइटों से आपके पूरे कमरे में रोशनी भी हो जाएगी और रोशनी का केंद्र बिन्दु कमरे के सुंदर हिस्से रहेंगे।

परदों की व्यवस्था 

परदों की व्यवस्था दीवार के रंग के हिसाब से पर्दों का चुनाव करना चाहिए। झीने और रेशमी पर्दे बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप चाहे तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। पर्दों पर और जानकारी चाहिए तो यहाँ जाएँ

कमरे का फर्नीचर 

कमरे का फर्नीचर भी कमरे के आकार प्रकार के हिसाब से होना चाहिए। आजकल लकड़ी के साथ लैदर और आयरन काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऐसा फर्नीचर रॉयल दिखने के साथ-साथ मजबूत भी होता है। 

बीच का टेबल और साइड का टेबल दोनों को ही लकड़ी और शीशे के शानदार प्रयोग से आकर्षक दिखाया जा सकता है। साइड टेबल पर टेलीफोन जैसे उपयोगी चीज को इस्तेमाल में लाएं। अगर कमरा थोड़ा बड़ा है तो दीवान का प्रयोग कर सकते हैं, इससे ना केवल बैठने की जगह बनती है बल्कि कमरे की खूबसूरती भी बढ़ती है। लकड़ी चाहे वो शीशम की हो, आम के पेड़ की हो या टीक की, महंगी होती है। इसलिए लकड़ी के फर्नीचर भी महंगे होते हैं। अगर ये आपके बजट में फिट नहीं हो रहे हैं, तो आजकल engineered wood के फर्नीचर भी काफी चलन में हैं। यधपी ये लकड़ी जीतने मजबूत नहीं होते, पर ये कई वर्षों तक आपका साथ दे देंगे। अगर आप किसी फर्नीचर की साइट पर जाएंगी तो सबसे ज्यादा और सबसे पहले आपको यही दिखेंगे क्योंकि कम कीमतों के कारण ये ज्यादा लोकप्रिय हो रखे हैं।

अगर ड्राविंग रूम छोटा है तो ज्यादा फर्नीचर न ठूसें। उससे सब घिचपिच लगेगा और कमरा और भी छोटा। छोटे कमरे को बड़ा दिखाने के लिए दीवार पर मिर्रर लगाएँ। जिन फर्नीचर पर काँच लगा हो, वो भी आपके लिए बहतर हैं। क्योंकि काँच और शीशा चीजों को प्रतिबिम्बित कर कमरे को बड़ा होने का एक भ्रम पैदा करते हैं।

कमरे में पौधे 

कमरे में ज्यादा से ज्यादा पौधे जैसे इनडोर प्लांट्स और बोनसाई का प्रयोग कमरे को आकर्षण दिखाता है। कई ऐसे पौधे आते हैं जो न केवल आपकी ड्राविंग रूम की सुंदरता बढ़ाएँगे, पर साथ ही साथ यह आपके कमरे की हवा को भी साफ करते हैं। मनी प्लांट एक उत्तम पौधा है, जिसे वास्तु के अनुसार भी अच्छा माना जाता है। ऐसे और भी कई तरह-तरह के सुंदर-सुंदर पौधे आते हैं। आपके शहर में जरूर कोई न कोई नर्सरी होगी जहां से आप को इस विषय पर और भी जानकारी मिल जाएगी। पौधों के अलावा एक्वेरियम का प्रयोग घर की समृद्धि बढ़ाने के साथ-साथ कमरे की सुंदरता भी बढ़ाता है।

दीवारों की सजावट

हम ड्राइंग रूम के दीवारों को तस्वीरों, फोटो फ्रेम इत्यादि से सजा सकते हैं। 

विचारशील प्रदर्शन लगाना 

ग्रीटिंग कार्ड और पोस्ट कार्ड कलाकृति के छोटे टुकड़े हैं। आपके द्वारा इकट्ठा किए गए सभी जन्मदिन और छुट्टियों की शुभकामनाओं से उन्हें एक तार फोटो फ्रेम में क्लिप करके या एक डोरी पर लटका कर बिना कोई खर्च किए सजा सकते हैं। 

परिवार प्रेम की तस्वीर लगाना 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

दीवार पर सजाने के लिए परिवारिक फोटो और दूसरे पसंदीदा यादें प्रिंट करें। आपके पास मौजूद फ्रेमो को इकट्ठा करें और उन्हें एक साथ लाने के लिए उसी रंग में रंग दे। यह सफेद मैट के साथ काले प्रेम इस फोटो गैलरी की दीवार को एक खूबसूरत रूप देते हैं। 

कांच की बोतल का दोबारा उपयोग करना 

एक जैसे रंग के बोतलों, फूलदानो को इकट्ठा करके, उन्हें साफ करें और उनमें छोटे-छोटे पौधों को या फिर रंगीन पत्थरों को डाल कर ड्राइंग रूम में सजा सकते हैं।

इसी तरह एक साधारण सा ड्राइंग रूम एक खूबसूरत ड्राइंग रूम में बदल सकता है। घर को आकर्षक दिखाने पर न केवल उसमें रहने वाले अच्छा महसूस करते हैं बल्कि वह घर सभी को शांति और सुकून का अनुभव भी प्रदान करता है। इसीलिए घर को सुंदर और आकर्षक बना कर हम अपने जीवन में बदलाव की खूबसूरत शुरुआत कर सकते हैं।

आप अपने ड्राइंग रूम को आकर्षक दिखाने के लिए किस टिप्स को फॉलो करती हैं?

Monika Pandey

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago