मेकअप

दिन की शादी के लिए आसान मेकअप, जो बनाए आपको और भी खूबसूरत

बहुत सारी जगहों पर रात में शादियां होती हैं, तो बहुत सारी जगहों पर दिन में। ऐसे में ये काफी ज्यादा मायने रखता है कि आप दिन की शादी में किस तरह का मेकअप करती हैं और रात की शादी में शरीक होने के लिए किस तरह से मेकअप करती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि अगर आप दिन की शादी में शरीक होने वाली हैं तो आप किस तरह से मेकअप करके खूबसूरत और आकर्षक लग सकती हैं।

हम जो मेकअप आपको बताने जा रहे हैं, उसे आप इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के फंक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कंपनी मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। जरूरी नहीं कि आप उसी ब्रांड का मेकअप इस्तेमाल करें जो दिया हुआ है।

कैसे करें मेकअप?

  • सबसे पहले तो मेकअप का बेस बनाने के लिए लैक्मे एब्सोल्यूट मैट्रियल स्किन नेचुरल मूस फाउंडेशन को ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
  • फाउंडेशन के बाद लैक्मे एब्सोल्यूट व्हाइट कंसीलर स्टिक को अपनी आंखों के नीचे के लाइन वाले जगह पर लगाएं। कंसीलर को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथों पर लगाएं और फिर आंखों के पास लगाएं।
  • फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद लैक्मे एब्सोल्यूट व्हाइट इंटेन्स वेट एंड ड्राई कॉम्पैक्ट पाउडर को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। ये आपके मेकअप को अच्छे से सेट करने में मदद करेगा।
  • इसके बाद लैक्मे 9-5 आई कलर करेकटर में से ब्राउन कलर को ब्रश की मदद से लगाएं। इसे लगाने के लिए नाक के बगल से शुरू करते हुए बाहर की ओर घुमाते हुए लगाएं। इसके बाद उसे आंखों के नीचे काजल की तरह भी बाहर की ओर लगाएं। इसके बाद उसमें से पर्पल कलर वाले शेड को अपनी आंखों के नाक के पास वाले कोने में ब्रश की मदद से लगाएं।
  • अब लैक्मे काजल पेंसिल से आंखो में अच्छे से काजल लगाएं और उसी काजल पेंसिल से एकदम पतली सी लाइन आई लाइनर की तरह भी लगाएं।
  • काजल लगाने के बाद अच्छे से मस्कारा लगाएं।
  • अब अपने होठों को आकर्षक बनाने के लिए लैक्मे एब्सोल्यूट लिप टिंट को (हल्के रंग वाले शेड को) लगाकर होठों को खूबसूरत बनाएं।
  • अब अंत में लैक्मे एब्सोल्यूट फेस स्टाइलिस्ट ब्लश ड्यूस को ब्रश की मदद से हल्का दबाते हुए बाहर की ओर अपने गालों के उभार पर लगाएं।

इस मेकअप को करने के लिए लैक्मे के अलावा आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

तो इस तरह से अगर आप दिन की शादी में मेकअप करेंगी तो सबकी निगाहें आपकी ओर थम जाएंगी। इस तरह से मेकअप करके ना तो आपका मेकअप ज्यादा लगेगा और ना ही कम, बल्कि ये आपको एकदम परफेक्ट लुक देने का काम करेगा और आपके आत्मविश्वास को गई गुना ज्यादा बढ़ा देगा।

Khusbu Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago