Fashion & Lifestyle

छोटे-छोटे घुँघरू युक्त चांदी की पायल के सुंदर डिजाइन

चांदी की पायल आपके पैरों के आकर्षण को दुगना कर देती है इस बात में तो कोई शक नहीं है, लेकिन अगर उसी पायल में छोटे-छोटे घुँघरू लगे हुए हो तो यह और अधिक मनमोहक हो जाती है। घुँघरू से निकले हुए संगीत से मन प्रसन्न हो जाता है और यही प्रसन्नता जब आपके चेहरे पर झलकती है तब चेहरे की चमक दुगनी हो जाती है।

चाहें विशेष अवसर हो या न हो हम पायल को अपने पैरों से हमेशा ही बांध कर रखते हैं। और यह बंधन जब सुंदर और आकर्षित हो तो इस बंधन से छूटने का मन किसी का भी नहीं करता है। आज के हमारे इस जुलरी कलेक्शन में देखिए छोटे-छोटे घुँघरू लगी हुई पायल के आकर्षक और नए डिज़ाइन।

1. Simple Ghunghroo Silver Anklets

रोजाना पहनने के लिए ये पायल एक अच्छा विकल्प बन सकती है। इस पायल को सिंगल चैन से बनाया गया है जहां पर प्रत्येक कड़ी में आपको घुँघरू लटकते हुए दिखाई देंगे। घुँघरू के संग ही मीनाकारी इस पायल की शान को दुगना कर रही है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Semi Circular Multiple Chain Silver Anklets

अगर आप एक ऐसी पायल चाहती हैं जो आप डेली वियर में भी पहन सकें और उसे किसी विशेष कार्य या पूजा पर भी पहन सकें तो आपको अपनी नजरे इस पायल डिज़ाइन की ओर कर लेनी चाहे। छोटी-छोटी चैन से निर्मित ये पायल वाकई बहुत खूबसूरत है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Daily Wear Silver Anklets

रोजाना पहनने के लिए आपको इस तरह की पायल का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि ये दिखने में स्टाइलिश भी और वजन में हल्की भी है। इसके घुँघरू को भी सटीक दूरी पर रखा गया है जिससे ये आपके कपड़ों में बिलकुल भी नहीं फसेगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Single Chain And Ghunghroo Silver Anklets

सिंगल चैन और छोटे-छोटे घुँघरू के संगम से बनी हुई इस पायल को पहनने से इंकार करना आसान नहीं होगा। सिम्पल, लेकिन बेहद ही सुंदर डिज़ाइन वाल इस पायल की चमक बिलकुल पुर्णिमा के चमकते हुए चाँद जैसी है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Heavy Wieght Silver Anklets

किसी शादी, पार्टी, फंक्शन या विशेष अवसर में शामिल होने वाली हैं? तो मेकअप और अन्य जुलरी आइटम के साथ इस पायल को भी शामिल कीजिए। इस पायल में बहुत से घुंगरू लगाए गए हैं जिस वजह से ये काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। इन्हें दुल्हनें भी अपनी शादी के दौरान पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Multiple Chain Silver Anklets

इस पायल को सिर्फ और सिर्फ चैन और घुँघरू के संगम से बनाया गया है। लाइट वेट पायल में ये भी एक बेहतरीन डिज़ाइन है। अगर आप अपने नाजुक पैरों के लिए किसी हल्के वजन की पायल की तलाश में है तो यह डिज़ाइन आप अपने लिए चुन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Stone Stud Silver Anklets

अगर आप रोज़ाना पहनने लायक पायल की तलाश कर रही हैं, तो शायद इससे बेहतर विकल्प आपको नहीं मिल सकता। ये पायल सिंपल होने के साथ ही इनका वज़न भी काफी कम है। इनमें छोटे-छोटे घुँघरुओं और रंग-बिरंगे पत्थरों के ज़रिए सजावट की गई है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Moti Work Silver Anklets

ये पायल सुंदर होने के साथ ही काफी यूनिक भी है। दरअसल, इन पायलों को काले मोतियों के मेल से तैयार किया गया है। आप इन्हें अपने वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं। जीन्स और स्कर्ट के साथ तो ये काफी आकर्षक लगेंगे।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Single Chain Semi Circular Silver Anklets

चैन, घुँघरू और रंग-बिरंगे मोती। इस एक पायल में वह सबकुछ है जो इसे डिज़ाइनर और खास जुलरी की श्रेणी में रखता है। आप इसे वेस्टर्न ड्रेस के संग सिर्फ एक पैर में भी पहन कर अपने गेटअप में परिवर्तन ला सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Kada Style Silver Anklet

हमारा यह अगला पायल डिज़ाइन, पायल होते हुए भी आपको कड़े का लूक देगा। कड़े के आकार में बनी हुई इस पायल को परमपरिक परिधान के संग पहनने पर आपको और भी शानदार लूक मिलेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Multiple Ghunghroo Silver Anklet

जिन लोगों को ढेर सारे घुँघरू वाली पायल पहनना पसंद है उनके लिए ये पायल डिज़ाइन सर्वोत्तम साबित होगा। इस पायल में आपको घुँघरू के अलावा और कुछ भी दिखाई नहीं देगा। जब भी आप इसे पहन कर चलेंगी पूरे घर में मधुर संगीत सुनाई देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Floral Silver Anklets

इस पायल का डिज़ाइन काफी ट्रेंडी हैं। वर्तमान समय में पारंपरिक पायलों का चलन काफी कम हो गया है। इसलिए पायल के कई ट्रेंडी और आकर्षक डिज़ाइन मार्केट में आ चुके हैं। हमारा ये डिज़ाइन देखने में काफी स्टाइलिश है। ये पायल खासकर वेस्टर्न व इंडो-वेस्टर्न कपड़ों के साथ पहनने के लिए तैयार किया गया है। बात करे इसके डिज़ाइन की तो इस पायल में एक सिंपल चेन दी गई है। इस चेन के बीचों बीच एक फूल बनाया गया है जिसमें रंग-बिरंगे नगो को जड़ा गया है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Broad Bridal Silver Anklet

ब्राइडल स्टाइल पायल डिज़ाइन को नई-नवेली दुल्हनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अद्भुत और अद्वितीय डिज़ाइन के संग इस पायल पर सुंदर मीनाकारी का कम भी किया हुआ है। इस पायल को पहनने के बाद आपके पैरों का आकर्षण निश्चय ही बढ्ने वाला है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Vintage Deisgn Handmade Silver Payal

हस्तकरीगरों की मेहनत से निर्मित यह चांदी की पायल बहुत ही खूबसूरत है। इसे ठीक तरीके से बंद करने के लिए की-लॉक पैटर्न दिया हुआ है। जिससे इसे पहनने के बाद आपको इसके गिरने का डर बिलकुल भी नहीं रहेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Latkan Style Payal

युवतियाँ अगर अपने लिए घुँघरू वाली पायल की तलाश में हैं तो उन्हें ये डिज़ाइन अवशय ट्राय करना चाहिए। ये ट्रेंडिंग पायल डिज़ाइन आपकी उम्र और पसंद के अनुरूप ही बनाया गया है। वजन में हल्के होने के कारण इसे दिन भर आसानी से पहना जा सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago