फैशन के इस दौर में हर कोई ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के लिए पार्टी वियर साड़ियों जैसे जॉर्जेट, शिफॉन आदि के पीछे भाग रहा है। ऐसे में अगर आप भारतीय परिधानों के जरिए भारतीय संस्कृति को पेश कर एक अलग लुक प्राप्त करना चाहती हैं, तो सिल्क साड़ियों से बेहतर कोई साड़ी नहीं हो सकती। सिल्क साड़ियां 14वी शताब्दी से लेकर आज तक लोगों के दिलों में राज कर रहीं हैं।
सिल्क साड़ियों में कांजीवरम साड़ियां काफी लोकप्रिय हैं। अक्सर नई नवेली दुल्हनें कांजीवरम साड़ी का चुनाव करती हैं। हमारी इस खूबसूरत लाल रंग की कांजीवरम साड़ी में आपको काफी खूबसूरत पत्तों की कारीगरी दिखाई देगी। इस कांजीवरम साड़ी को हैवी सिल्क से तैयार किया गया है। आप किसी भी खास अवसर और शादियों के दौरान ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए इस कांजीवरम साड़ी को पहन सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर का एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।
पीले रंग की ये बनारसी सिल्क साड़ी दिखने में काफी ज्यादा एलिगेंट है। इस साड़ी में लाल और हरे रंग का बॉर्डर दिया गया है और इसके बॉर्डर से मिलता-जुलता ब्लाउज पीस भी आपको दिया जाएगा। इसमें मिरर और डायमंड वर्क भी किया गया है। साड़ी की लंबाई 6.3 मीटर है। वहीं इसके साथ आपको 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस भी मिलेगा। इस साड़ी को आप किसी भी अवसर जैसे ऑफिस वियर, रेगुलर वियर के रूप में पहनकर आकर्षक लुक पा सकती हैं।
नीले रंग की यह बेहतरीन कांजीवरम साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए तैयार है। यह साड़ी पहनने में काफी ज्यादा मुलायम और आरामदायक है। इस खूबसूरत साड़ी में गोल्डन धागों के ज़रिए ज़री वर्क किया गया है। आप इस साड़ी को शादी, पार्टी या फैमिली फंक्शन के दौरान पहनकर किसी भी महफिल की जान बन सकती हैं।
बनारसी साड़ी प्राचीन बनारस के इतिहास में एक अहम योगदान रखती है। 14वी शताब्दी के दौरान इसे मुगल काल में सोने और चांदी के धागों का इस्तेमाल करके बनाया जाता था। तब से लेकर आज तक बनारसी साड़ी बाजार से लेकर महिलाओं के दिल में अहम स्थान हासिल कर चूंकि हैं। बनारसी साड़ी में किया गया गोल्डन और सिल्वर वर्क ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होती है।
आपने इससे पहले कई तरह के डिजाइन की बनारसी साड़ी देखी होगी। लेकिन हमारी इस खूबसूरत साड़ी से बेहतर साड़ी आपको कहीं नहीं मिलेगी। यह खूबसूरत साड़ी हरे रंग में आती है, जिसमें गोल्डन वर्क किया गया है। यह साड़ी लाल बॉर्डर के साथ आती है जिसके साथ आपको लाल रंग का ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। ब्लाउज में हर तरफ ज़री वर्क किया गया है ब्लाउज की लंबाई 80 सेंटीमीटर है।
किसी भी खास अवसर के दौरान अगर आप कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो इस साड़ी को चुने। यकीन मानिए ये साड़ी आपके लुक में जान फूंक डालेगी। इस साड़ी को अच्छी गुणवत्ता के सिल्क फैब्रिक से तैयार गया है, जो पहनने में खूबसूरत होने के साथ ही आरामदायक भी है।
इस साड़ी में मिनिमल एंब्रॉयडरी की गई है। आपको इसके बॉर्डर में एंब्रॉयडरी नजर आएगी। इतना ही नहीं इसके साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी दिया जा रहा है। इस ब्लाउज में फ्लोरल वर्क किया गया है। ब्लाउज की नेक लाइन स्वीटहार्ट डिजाइन में रखी गई है जो कि आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है।
जिन महिलाओं की उम्र 18 से 40 साल है, उनके लिए यह साड़ी बहुत ही बढ़िया रहेगी। यह साड़ी काफी खूबसूरत डिजाइन में मिल रही है। इसे चंदेरी सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है। भूरे रंग की यह साड़ी पहनने में काफी आरामदायक है। साथ ही इस पर की गई एंब्रॉयडरी भी काफी फैशनेबल है। इस साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क किया गया है।
इसके साथ स्टाइलिश पेप्लम ब्लाउज भी दिया जा रहा है जो कि गोल नेकलाइन और हाफ स्लीव्स के साथ आता है। इस भूरे रंग की साड़ी के साथ अगर आप डार्क ब्राउन लिपस्टिक और हैवी ज्वेलरी कैरी करती हैं तो आपका लुक काफी शानदार लगने वाला है।
त्योहारों के मौके पर ट्रेडिशनल लुक के लिए 6.3 मीटर कि यह सिल्क बनारसी साड़ी आपके कलेक्शन में सबसे यूनिक साबित होने वाली है। यह साड़ी गहरे नीले रंग में आती है जिसमें हर तरफ कारीगरी देखने को मिलेगी। इस साड़ी का वजन काफी कम है। ऐसे में आप आसानी से इसे कैरी कर सकती हैं। इसे कई तरह के अवसरों के दौरान जैसे शादी, पार्टी त्यौहार और सालगिरह आदि के मौके पर पहना जा सकता है।
नीले और जामुनी रंग के संयोजन से तैयार की गई यह साड़ी रोजाना पहनने के लिए उपयुक्त है। सिंपल डिजाइन की इस साड़ी को अगर आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करती हैं तो आप इसे त्योहारों जैसे खास अवसरों में भी पहन सकती हैं।
जामुनी रंग में पेश है यह खास खूबसूरत सिल्क साड़ी। इस साड़ी में आपको सिल्वर ज़री वर्क देखने को मिलेगा। इसे आप किसी भी वेडिंग सेरेमनी या त्योहारों के मौके पर पहन सकती हैं। इस साड़ी में बेहद खूबसूरती से फूल और पत्तियों के डिजाइन से डिटेलिंग की गई है। इस हैवी साड़ी को पहनने पर आपको काफी शाही लुक मिलेगा।
हस्त कारीगरों द्वारा तैयार की गई यह शुद्ध बनारसी सिल्क साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए तैयार है। पूरी साड़ी में आपको थ्रेड की मदद से की गई जड़ी बूटी वर्क देखने को मिलेगी। यह साड़ी आप अपने लिए या फिर किसी को तोहफे में देने के लिए खरीद सकती हैं। इस साड़ी की चमक को बरकरार रखने और इसे लंबे समय तक पहनने के लिए सिर्फ ड्राई क्लीन ही करवाएं।
सिल्क से बनी यह साड़ी मक्खन से भी ज्यादा मुलायम है। इस पूरी साड़ी में आपको फ्लोरल जाल एम्ब्रॉयडरी और मल्टी कलर मीनाकारी वर्क देखने को मिलेगी। साड़ी के साथ आपको एक मैचिंग ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। हस्त कारीगरों के द्वारा बनाई गई साड़ियां अपनी कीमत और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में आपके पास ऐसी एक साड़ी जरूर होनी चाहिए।
इस सीजन में अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मैजेंटा ऑरेंज रंग की हमारी इस शानदार साड़ी जरूर ट्राई कीजिए। इस साड़ी में काफी खूबसूरती के साथ बॉर्डर वर्क किया गया है। इस साड़ी के पल्लू में भारतीय बुनाई की सर्वश्रेष्ठ झलक आपको देखने को मिलेगी। इस शुद्ध बनारसी साड़ी को हाथ से बुनकर बनाया गया है। इसको बनाने में कठुआ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
सिल्वर जरी और फ्लोरल मीनाकारी वर्क की ऐसी मनोरम साड़ी आखिर कौन नहीं पहनना चाहेगा। इस साड़ी को साटन रेशम से तैयार किया गया है और हाथों के ज़रिए इसकी बुनाई की गई है। पीले रंग व लाल रंग के संयोजन से साड़ी को तैयार किया गया है। साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी दिया जा रहा है जिसे आप अपने फैशन और स्टाइल के मुताबिक सिल्वाकर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
काले रंग की साड़ियां एवर ग्रीन होती हैं। यह किसी भी अवसर के दौरान कभी भी कहीं भी पहनी जा सकती हैं। यह साड़ी बनारस के प्रसिद्ध बुनकरों द्वारा हथकरघा के ज़रिए तैयार की गई है। इस साड़ी में की गई गोल्डन ज़री वर्क भारतीय संस्कृति की झलक पेश कर रही है। यह साड़ी कम वजन की है साथ ही इसे सम्भालना भी काफी आसान है।
अपनी मेहंदी या फिर अपने किसी खास दोस्त की मेहंदी के दौरान पहनने के लिए ये साड़ी उपयुक्त विकल्प है। हरी रंग की इस में गोल्डन जरी वर्क किया गया है। इस साड़ी को आप गर्मी के मौसम के साथ-साथ सर्दियों के मौसम में भी पहन सकती हैं। साड़ी के साथ ब्लाउज पीस भी दिया जा रहा है जिसमें थ्रेडवर्क किया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…