सिल्क की साड़ी एवं ब्लाउज, किसी भी भारतीय नारी के वार्डरोब की शान होती है। रेशम की साड़ियाँ कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती हैं। आजकल सिल्क की साड़ी के साथ कंट्रास्ट सिल्क की ब्लाउज पहनना चलन में है।
सिल्क के प्रिंटेड ब्लाउज को आप सिल्क की प्लेन साड़ी और सिल्क के प्लेन ब्लाउज को सिल्क की प्रिंटेड साड़ी के साथ मैच करके पहन सकतीं हैं। तो आइये जाने उचित मूल्य पर सिल्क की बेहतरीन डिजाइनर ब्लाउज को प्राप्त करने की जानकारी। पहले आप इतमीनान से सारे डिजाइन इस विडियो में देखिये और फिर नीचे दिये शॉपिंग लिंक्स का इस्तेमाल कर आप खरीद भी सकती हैं।
पाली सिल्क फैब्रिक की ज्वेल नेक और एल्बो लेंथ स्लीव्स की ब्लाउज को अपनी पुरानी सिल्क की प्लेन ब्राउन, ब्लैक या रेड साड़ी के साथ पहन कर अपने पुरानी साड़ी को नया लुक दे सकतीं हैं।
पाली सिल्क की पीले टुलिप फूलो के ब्लाक प्रिंट में बोट शेप नेक एवं एल्बो लेंथ स्लीव्स की इस ब्लाउज को आप पीले और हरे रंग के बॉर्डर की सिल्क साड़ी, मेहंदी या पीले रंग की प्लेन सिल्क साड़ी के साथ पहन कर आकर्षक दिख सकती हैं।
रॉ सिल्क प्रिंसेस कट में लाल रंग की पैडेड चोली ब्लाउज को आप लाल, काली एवं सफ़ेद रंग की प्लेन सिल्क साड़ी या प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ पहन कर आप प्रिंसेस लुक पा सकती हैं।
बंगलोरी सिल्क फैब्रिक में हरे रंग की फुल स्लीव्स ब्लाउज को हरे, मैरून या पीले रंग की प्लेन सिल्क साड़ी या इन्हीं रंगों के बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी या फिर प्रिंटेड, पैच वर्क की सिल्क साड़ी के साथ पहन कर आप रॉयल अंदाज़ में सबसे जुदा दिख सकती हैं।
पाली रॉ सिल्क फैब्रिक की पर्शियन रग प्रिंट ब्लाउज को किसी भी रंग की प्लेन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी के साथ पहन कर आप आकर्षक लुक पा सकती हैं।
गोल्ड फौक्स सिल्क फैब्रिक की गोल्डन लेस ट्रिम ब्लाउज को किसी भी रंग की प्लेन या प्रिंटेड सिल्क की हैवी वर्क की साड़ी के साथ पहन कर आप किसी विवाहोत्सव या सांस्कृतिक पर्व या समारोह के आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।
हरे रंग की बंगलोरी सिल्क फैब्रिक पर गोल्डन रंग की कढ़ाई से सुसज्जित बोट नेक शेप, ऑफ शोल्डर प्रिंसेस कट स्लीव्स की पैडेड ब्लाउज को आप डार्क ग्रीन या ब्लैक और गोल्डन बॉर्डर की सिल्क साड़ी या फिर मल्टी कलर की प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ पहन कर मॉडर्न लुक पा सकती हैं।
आर्ट सिल्क फैब्रिक की ब्लैक मिर्ची फैशन ब्लाउज को चोली या टॉप टी तरह भी प्रयोग किया जा सकता है। इस ब्लाउज को आप किसी भी रंग के लांग स्कर्ट, लहँगा या साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
रॉयल ब्लू सिल्क और ब्रोकेड फैब्रिक की डिज़ाइनर ब्लाउज बहुत हीं आकर्षक बोट शेप नेक और एल्बो लेंथ स्लीव्स में उपलब्ध है। इस ब्लाउज को आप सफ़ेद, काले, डार्क ग्रीन, रानी कलर की प्रिंटेड या प्लेन सिल्क साड़ी के साथ पहन कर पार्टी,पर्व या सांस्कृतिक समारोह की शान बन सकती हैं।
पीले रंग की शोर्ट स्लीव्स और बोट नेक की इस ब्लाउज को लाल,पीले और हरे रंग की प्रिंटेड या प्लेन बॉर्डर सिल्क साड़ी के साथ पहन कर आप आकर्षक दिख सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…