स्किन केयर

आपकी त्वचा के लिए १० श्रेष्ठ साबुन के ब्रांड

आमतौर पर प्रत्येक व्यक्ति एक जानी-मानी एवं फेमस ब्रांड की वस्तुओं का उपयोग करना चाहता है। कई ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ आपके लिए जरुरी है कि आप जिस साबुन का प्रयोग कर रहें है, वो भी ब्रांडेड हो। साबुन का संपर्क नित्य प्रतिदिन हमारे शरीर से होता है। एक ब्रांडेड साबुन आपको अनेक स्किन प्रॉब्लम्स से बचाए रखेगा एवं आपकी त्वचा में निखार लाएगा।

इस आर्टिकल में आपको साबुन की १० सर्वश्रेष्ठ ब्रांड्स से अवगत कराया गया है जिनका प्रयोग कर आप अपनी त्वचा को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के साथ-साथ रोगमुक्त बनाए रख सकते है।

१० सर्वश्रेष्ठ ब्रांडेड साबुन

1. Dove Sensitive Skin Unscented Beauty Bar

यह साबुन सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त है। इसमें मॉइस्चराइजर क्रीम एवं माइल्ड क्लींजर का प्रयोग किया जाता है| इन तत्वों के प्रयोग से स्किन स्मूथ, सॉफ्ट एवं चमकदार बनती है। हजारों महिलाओं ने खूबसूरत त्वचा के लिए डव को बेस्ट साबुन बताया है|

2. Dettol Soap

डेटोल, बेस्ट लीडिंग डिसइंफेक्टेंट कम्पनी का सर्वश्रेष्ठ उत्पाद है।  कम्पनी द्वारा इस साबुन को कीटाणुओं एवं पसीने से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है| डेटोल साबुन त्वचा को स्किन इन्फेक्शन् से बचाए रखता है।

3. Pears Pure and Gentle Soap

कई दशकों पहले बाजार में आए इस उत्पाद ने आज भी अपनी पहचान बनाई हुई है। यह शहद एवं ग्लीसरीन जैसे पोषक तत्वों से निर्मित होने के कारण अत्यधिक गुणकारी है। यह स्मूथ और साफ त्वचा के लिए आज तक का सबसे असरकारक साबुन सिद्ध हुआ है।

4Fiama Di Wills Skinsense Soap

यह एक प्राकृतिक साबुन है। इस ग्लीसरीन से निर्मित साबुन में शानदार खुशबू एवं ताजगी के लिए माइल्ड फ्रेगरेंस है। यह स्किन को प्रोटीन एवं मॉइस्चर प्रदान करता है।

5. Johnson’s Baby Milk Soap

बेबीज की स्किन बहुत ही सॉफ्ट और सेंसिटिव होती है। इसलिए उनकी स्किन को बेस्ट अटेंशन और केयर की आवश्यकता होती है। यह प्राकृतिक तत्वों से निर्मित साबुन बच्चों की त्वचा के लिए बेस्ट क्लींजर एवं मॉइस्चराइजर का काम करता है।

6. Shahnaz Husain Shafair Ayurvedic Fairness Soap

त्वचा पर होने वाले पिंपल्स और दाग-धब्बों को दूर करने में यह साबुन अत्यधिक सहायक सिद्ध हुआ है। इसका स्क्रब फार्मूला त्वचा को स्मूथ और चमकदार बनाए रखता है। यह निम्बू एवं शहद के मिश्रण से बना है।

7. Hamam Soap

यह आयुर्वेदिक साबुन नीम की पत्तियों से निर्मित है। इसके अतिरिक्त एलोवेरा एवं तुल्सी जैसे अनेक गुणकारी तत्वों के मिश्रण के कारण यह त्वचा के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर का कार्य करता है।

8. Khadi Rose-Sandal Soap

इस साबुन की मुख्य विशेषता इसकी मनमोहक खुशबू है। यह साबुन गुलाब, चंदन और स्ट्रॉबेरी जैसे  विभिन्न प्राकृतिक तत्वों से निर्मित है। यह दिमाग को ठंडा एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहायक होता है।

9. Liril 2000 with Tea Tree Oil

लिरिल २००० अब एक नए अवतार में बाजार में लॉन्च किया गया है। यह इन्फेक्शन और जर्म्स से त्वचा की रक्षा करता है। यह टी ट्री आयल से निर्मित एक परफेक्ट क्लीन्ज़र है।

10. Vaadi Anti Acne Soap

यह अनेक आयुर्वेदिक तत्वों सहित टी ट्री ऑयल, हल्दी आदि से निर्मित होने के कारण स्किन इन्फेक्शन्स से त्वचा को बचाए रखता है। यह शरीर से बैक्टीरिया को खत्म कर त्वचा पर हुए दाग-धब्बों एवं निशानों को जड़ से खत्म कर देता है।

Shalu Mittal

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago