Personal Care

बढ़ती उम्र को थाम लेतीं हैं ये पांच बेहतरीन एंटी एजिंग क्रीम

एंटी एजिंग क्रीम बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने का एक आसान तरीका है, कौनसी हैं सबसे बेहतरीन एंटी-एजिंग क्रीम्स, बता रहीं हैं ‘शालिनी अग्रवाल’

बढ़ती उम्र को थाम लेतीं हैं ये पांच बेहतरीन एंटी एजिंग क्रीम

आज की भागदौड की जिंदगी में लोग अपनी सेहत का समुचित ध्यान नहीं रख पाते जिसका प्रभाव उनके शरीर पर कई तरह से पड़ता है. जिसके प्रभाव से व्यक्ति कम उम्र के होते हुए भी अधिक उम्र का लगने लगता है. इन सब चीजों से बचने के लिये स्त्री व पुरूष दोनों को सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करना पड़ता है ताकि वह अपनी बढ़ती उम्र का प्रभाव नियंत्रित कर सके. आज हम सौन्दर्य प्रसाधन के रूप में आपके सामने कुछ क्रीम लेकर आये हैं जिनका नियमित उपयोग करके महिलाएं बढ़ती उम्र के प्रभावों को नियंत्रित कर सकती हैं.

1. लॉरिअल पेरिस एज 30+ स्किन परफेक्ट क्रीम SPF 21 PA +++

लॉरिअल पेरिस एज 30+ स्किन परफेक्ट क्रीम SPF 21 PA +++ आज के युग की सबसे अच्छी क्रीम मानी जाती है. यह विभिन्न प्रकार की कम्पोजीशन को मिलाकर बनाया जाता है. आमतौर पर यह बिना साइड इफेक्ट्स की SPF 21 PA +++ कम्पोजीशन को मिलाकर कर बनाया जाता है. जिसके कारण चेहरे पर झुर्रियां नही पड़ती हैं एवं चेहरा चमकदार व सुन्दर लगने लगता है जिससे चेहरा कमसिन लगता है.

2. ऑर्गेनिक हार्वेस्ट एंटी रिंकल क्रीम

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट एंटी रिंकल क्रीम का उपयोग महिलाओं के चेहरे की त्वचा कोमल बनाता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां खत्म हो जाती हैं एवं चेहरा कोमल एवं चमकदार हो जाता है.ऑर्गेनिक हार्वेस्ट एंटी रिंकल क्रीम धूप से चेहरे पर पड़ने वालों दुष्प्रभाव से बचातीं हैं. इससे चेहरे पर मौज़ूद ब्लैक हेड्स और मुहांसों को भी हटाता है.

3. लैक्मे यूथ इंफिनिटी स्किन फर्मिंग डे क्रीम

लैक्मे यूथ इंफिनिटी स्किन फर्मिंग डे क्रीम बहुत ही मशहूर और कारगर क्रीम है, जिसे लगाने से चेहरा कोमल एवं चमकदार हो जाता है. साथ ही यह चेहरे पर पड़ने वाली झुरियों को कम करती है. जिससे आपकी उम्र कम लगती है.

4. वीएलसीसी हाइड्रेटिंग एंटी एजिंग नाईट क्रीम

इस वीएलसीसी हाइड्रेटिंग एंटी एजिंग नाईट क्रीम के बेहतर परिणाम पाने के लिए इसे आपको रात भर अपने चेहरे पर लगाकर रखना पड़ता है. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरा मुलायम, चमकदार और झुर्रियों से रहित हो जाता है.

5. ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन वन एंटी-एजिंग नाईट फर्मिंग क्रीम

जैसा कि इस ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन वन एंटी-एजिंग क्रीम के नाम से पता चलता है, इस क्रीम में बढ़ती उम्र की सात तरह की अलग-अलग समस्याएं कम होने लगती हैं. यह क्रीम हर आयुवर्ग के लोगों के लिये लाभप्रद होती है.

तो बढ़ती उम्र के साइड इफेक्ट्स से अब घबराएं नहीं, बल्कि सही समय पर सही एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल शुरू करें, ताकि आप हमेशा तरोताज़ा, हसीन और कमसिन दिखें.

डॉ. शालिनी अग्रवाल

View Comments

  • किसी भी तरह कि कोई cream इस तरह बदलाव नही कर सकती है ।उम्र के बदलाव के दौरान शरीर मे उक्त परिवर्तन होना स्वाभाविक है ।
    दुष्प्रचार कर लोगो को भ्रमित कर लोगो के भावनाओ से ना खेले ।अपने प्रोडक्ट को उत्तम बताने से पहले इसे सिद्ध करे ।

  • आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियों को दूर करने वाला कोई क्रीम हो तो बताईये,जो 100% सफल हो !

  • Use virgin coconut oil or Virgin almond oil massage slowly with index finger in circular motion for 3-4 minute's daily before sleep,100% result in a month and fully safe.

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago