चेतन भगत की 2014 की बुक हाफ गर्लफ्रेंड पर आधारित इसी नाम की फ़िल्म मई के महीने में रिलीज होने वाली है. हाल ही में चेतन भगत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाफ गर्लफ्रेंड से श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक रिवील किया.
चेतन भगत ने इस ट्वीट में लिखा है “श्रद्धा कपूर बास्केटबॉल खेलने में पूरी तरह से तल्लीन हो चुकी है और उनकी हेयर स्टाइल भी काफी स्पोर्टी है.”
फ़िल्म के दिग्दर्शक मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि श्रद्धा इस फ़िल्म के लिए कुछ महीनें के कई घंटो तक बास्केटबॉल के कोर्ट पर प्रेक्टिस करती थी. फ़िल्म में बास्केटबॉल का अहम हिस्सा है. अर्जुन कपूर तो बास्केटबॉल अच्छे से खेलते ही है, लेकिन श्रद्धा, जिनका किरदार अपने यूनिवर्सिटी के लिए बास्केटबॉल खेलने वाली स्पोर्ट्सवुमेन का है, उन्हें यह खेल सीखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
चेतन भगत ने श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक रिवील करने के बाद मोहित सूरी ने भी अर्जुन कपूर के बास्केटबॉल कोर्ट पर खेलते हुए कुछ फोटोस ट्विटर पर पोस्ट किए थे.
हाल ही में मूवी का पहला पोस्टर भी रिलीज हुआ और इसके गानों को भी युट्यूब पर कई सारे लाइक्स और व्यूज मिले है.पोस्टर से और गानों से यह लगता है कि यह एक अनकन्वेंशनल और बहुत ही अलग लव स्टोरी है. मोहित सूरी, श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर यह आशिकी 2 की टीम इस फ़िल्म में भी वही जलवा दिखा सकेगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
एक छोटे शहर से आया हुआ लड़का, माधव झा और दिल्ली के हाई सोसाइटी की होशियार लड़की रिया सोमानी का यह रोमांस बड़े पर्दे पर देखने के लिए आपको 19 मई तक राह देखनी पड़ेगी.
प्रातिक्रिया दे