एक सवाल जिस पर किसी की राय एक तो किसी की दूसरी होती है वो है: “क्या ए.सी. के साथ पंखे को भी चलाना चाहिए?”?
इस सवाल का समझदारी वाला जवाब एक ही है, और वो भी बेहद सरल: जी हाँ, आपको एयर कंडीशनर के साथ पंखे को भी चालू रखना चाहिए। अब सवाल यह आता है कि ऐसा करने या न करने के क्या फायदे और नुकसान हैं?
यहाँ हमें दो मूल बातें समझ लेनी चाहिए:
1) एयर कंडीशनर आपके रूम के अंदर के तापमान को धीरे-धीरे कम करता है। इस कारण ए.स. चलाने के बाद हमें गर्मी से राहत मिलने लगती है।
2) पंखा ऐसा कुछ नहीं करता। एक पंखा केवल आपके कमरे के अंदर की हवा को प्रसारित (circulate) करता है। पंखा चलने से भी आपको गर्मी से राहत इसलिए मिलती है क्योंकि यह आपके त्वचा के संपर्क में आ रही हवा को प्रसारित कर आपके शरीर की गर्मी को दूर करता रहता है।
अब इन दोनों बातों को जोड़ने से यह सार निकलता है: क्योंकि पंखा हवा को प्रसारित कर आपके शरीर को गरम होने रोकता रहता है, इस वजह से पंखा चालू रहे तो आप के एयर कंडीशनर को कमरे का तापमान उतना कम नहीं करना पड़ता। यानि अगर आप बगैर पंखे के एयर कंडीशनर के तापमान के लक्ष्य को 21° सेल्सियस पर रखते थे, तो अब आप 23° पर रख कर भी उतनी ही कूलिंग का आनंद ले पाएंगे।
निष्कर्ष: पंखा और एयर कंडीशनर दोनों चालू रखिए।
ऐसा करने से आपको बिजली के बिल में बचत मिलेगी।
ऐसा कब नहीं करना चाहिए?
कई लोगों की आदत होती है कि वो शयन कक्ष में जाने से आधा घंटा पहले एयर कंडीशनर चालू कर छोड़ देते हैं। ताकि जब वो कमरे में सोने के लिए आए, तो कमरे का तापमान पहले से ही आरामदायक हो चुका हो।
अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं, तो उस समय आप पंखे को चालू न करें। अगर आप कमरे में नहीं है, तो पंखा चालू रखना बिलकुल व्यर्थ है।
➡ बगैर एयर कंडीशनर के घर या कमरे को कैसे ठंडा रखा जाये?
ये एयर कंडीशनर्स आपके कमरे की हवा को कीटाणुओं से मुक्त भी रखेंगे
प्रातिक्रिया दे