साड़ी के साथ जो ब्लाउज आप पहनती हैं उसे आकर्षक बनाना बहुत जरूरी होता है। अपने ब्लाउज में थोड़ा सा बदलाव करके आप हमेशा फैशनेबल ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। ब्लाउज की स्लीव्स बहुत-सी महिलाओं को फुल पसंद होती है तो वहीं कुछ को शॉर्ट। लेकिन जब गर्मियों का मौसम आता है तब शॉर्ट स्लीव सबसे ज्यादा कंफर्टेबल रहती हैं। आज हम आपको दिखाएंगे ब्लाउज के लिए शॉर्ट स्लीव के 15 रमणीय डिजाइन।
1. Sky Blue Sleeves For Blouse
यह स्काई ब्लू स्लीव्स ब्लाउज के लिए एकदम परफेक्ट हैं। स्लीव्स के ऊपर फैब्रिक से आकर्षक डिजाइनिंग की गई है। साथ ही नीचे की तरफ गोल्डन डोरी है जो इसे काफी मॉडर्न बना रहीं हैं। इस टाइप की स्लीव्स में आप अपनी मर्जी के अनुसार मोती या लेस से भी डिटेलिंग करवा सकतीं हैं।

2. Cross Design Sleeves
क्रॉस डिजाइन वाली यह स्लीव्स बहुत ही उम्दा है। इन शॉर्ट स्लीव्स के क्रॉस डिजाइन पर गोल्डन कलर की अत्यधिक सुंदर लेस लगी हुई है। इसके साथ ही फैब्रिक से बने हुए लूप्स इन शॉर्ट स्लीव्स को और भी ज्यादा फैंसी बना रहे हैं।

3. Rose Bud Sleeves
ब्लाउज के लिए आप इन रोज बड स्लीव्स को भी बनवा सकती हैं। शॉर्ट स्लीव्स के निचले हिस्से में छोटे-छोटे अत्यधिक सुंदर गुलाब के फूल लगे हुए हैं। हर फूल के बीच में एक वाइट कलर का छोटा सा मोती लगा हुआ है। रेड और मैरून कलर के ब्लाउज पर यह शॉर्ट स्लीव्स बेहद स्टाइलिश लगती है।

4. Raani Pink Sleeves
रानी कलर की यह पिंक स्लीव्स भी ब्लाउज के लिए एक अच्छा विकल्प है। इन शॉर्ट स्लीव्स को डिजाइनर लुक देने के लिए इन पर स्पेस स्ट्रिप्स लगाई गई हैं। हर स्पेस स्ट्रिप्स के शुरू और अंत में सफेद रंग के मोती लगे हुए हैं। आप चाहें तो आप मोती के बदले स्टोन भी लगवा सकती हैं।

5. Golden Brocade Sleeves
शादी ब्याह के अवसर पर पहनने के लिए अगर आप अपने ब्लाउज को बहुत शानदार बनाना चाहती हैं तो जरा एक नजर इस ब्लाउज की स्लीव्स को देखिए। गोल्डन ब्रोकेड फैब्रिक से बनी हुई यह शॉर्ट स्लीव्स बहुत ही सुंदर हैं। इनके नीचे वाले हिस्से में फ्रिल डिजाइन है। साथ ही इनको अत्यधिक सुंदर बनाता है इनका कटिंग वाला डिजाइन। इन स्लीव्स को और भी फैंसी बनाने के लिए इन पर गोल्डन चेनों की लटकन लगाई है।

6. Blue Sleeves Design
बेहद सुंदर कारीगरी वाला यह ब्लू स्लीव्स डिजाइन भी आपके ब्लाउज के लिए एक बढ़िया चॉइस है। स्लीव्स के ऊपर स्ट्रिप्स लगी हुई हैं और उनके ऊपर बहुत ही छोटे छोटे सफेद रंग के नग लगे हुए हैं। इसके साथ ही इन स्लीव्स को और भी सुंदर बनाने के लिए इन पर सिल्वर कलर की पतली लेस से डिटेलिंग की गई है।

7. Gota Work Sleeves Design
अपने ब्लाउज को अगर आप बहुत ही लुभावना बनाना चाहती हैं तो आप अपनी शॉर्ट स्लीव्स पर गोटा वर्क करवा सकती हैं। इन आस्तीनों पर जो डिजाइन बना है उसके लिए गोटा इस्तेमाल किया है। स्पेस स्ट्रिप्स वाले इस डिजाइन के ऊपर गोटे से की गई डिटेलिंग बेहद आकर्षक लग रही है।

8. Pink Sleeves Blouse Design
ब्लाउज के लिए यह पिंक कलर की स्लीव्स भी बहुत इनोवेटिव डिजाइन में बनाई गई हैं। इन शॉर्ट स्लीव्स के ऊपर लेस से डबल ट्रायंगल बनाया है जो देखने में बहुत सुंदर लग रहा है। साथ ही इनको और भी डिजाइनर लुक देने के लिए इन पर ब्लैक कलर के घुंघरू लगे हुए हैं।

9. Brown Sleeves Design
यदि आपको किसी सिंपल और नवीन डिजाइन की तलाश है जिन्हें आप अपने ब्लाउज की शॉर्ट स्लीव्स के लिए बनवा सके तो आपको यह ब्राउन स्लीव्स का डिजाइन पसंद आएगा। इसके ऊपर मोती, स्टोन और चेन से कारीगरी की गई है जिसकी वजह से यह स्लीव्स बहुत ज्यादा फैंसी लगती हैं।

10. Black Sleeves Design
ब्लैक कलर सबको पसंद होता है और काले रंग का ब्लाउज आमतौर पर बहुत सी साड़ियों पर भी चल जाता है। ऐसे में आप अपने ब्लाउज के लिए शार्ट स्लीव्स का डिजाइन तलाश रही हैं तो आपको यह डिजाइन बहुत स्टाइलिश लगेगा। इस डिजाइन को बनाने के लिए स्लीव्स में कटिंग वाला डिजाइन बनाकर उनमें ब्लैक फैब्रिक से डिजाइन बनाया है। साथ ही इसकी लुक को अधिक सुंदर बनाने के लिए इसमें बहुत ही नाजुक सी बेल लगाई है।

11. Puff Sleeves
पफ स्लीव्स का डिजाइन कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह ऐसी स्लीव्स हैं जो आप अपने ब्लाउज के लिए तो बनवा ही सकती हैं लेकिन लहंगे या कमीज के ऊपर भी यह आस्तीनें बहुत अच्छी लगती हैं। इन पफ स्लीव्स पर गोल्डन कलर की लेस से डिजाइन बनाया गया है और सबसे आखिर में इसे मोती और स्टोन से डेकोरेट किया है।

12. Dori Work Sleeves Blouse Design
किसी भी ब्लाउज की शोभा को दुगना करने के लिए डोरी वर्क वाली स्लीव्स बेस्ट होती हैं। आप भी अगर अपने ब्लाउज को ट्रेंडी स्टाइल में डिजाइन करवाना चाहती हैं तो आप अपनी शॉर्ट स्लीव्स पर इस डिजाइन को बनवाएं। इन शॉर्ट स्लीव्स पर कंट्रास कलर की डोरी पिरोकर लगाई गई है और नीचे की तरफ उसे बांधा गया है।

13. Brocade Sleeves Design
आप अपने ब्लाउज को यदि बहुत ही ब्यूटीफुल लुक देना चाहती हैं तो आप जरा इन ब्रोकेड स्लीव्स डिजाइन को देखिए। इनके ऊपर कटिंग करके डिजाइन बनाया गया है और गोल्डन कलर की लेस से इस डिजाइन को डिटेलिंग दी गई है। साथ ही साथ इसके ऊपर बड़े मोती लगे हुए हैं और नीचे की तरफ लटकन है। फेस्टिव सीजन के लिए इस प्रकार की शॉर्ट स्लीव्स आपके ब्लाउज को एक अनोखा लुक दे सकती हैं।

14. Yellow Sleeves Design
ब्राइट येलो कलर की यह स्लीव्स भी बहुत सुंदर हैं। यह डिजाइन आपके साधारण से ब्लाउज को यूनीक लुक दे सकता है। इस डिजाइन को बनाने के लिए गोल्डन डोरी का इस्तेमाल किया है जिसमें नीचे की तरफ गोल्डन और पिंक कलर की लटकन है।

15. Orange Sleeve Design
बेहद यूनीक स्टाइल में डिजाइन की गई यह ऑरेंज स्लीव्स भी आपके ब्लाउज की शोभा को दुगना कर सकतीं हैं। इसमें कटिंग करके स्पेस स्ट्रिप्स का डिजाइन बनाया गया है। परंतु इन शॉर्ट स्लीव्स को शानदार बनाता है इनके ऊपर किया गया गोल्डन वर्क। यह डिजाइन इतने उम्दा तरीके से बनाया गया है कि आपका प्लेन ब्लाउज भी डिजाइनर लगेगा।

प्रातिक्रिया दे