श्रावण की शुरुआत होने के बाद बारिश और त्यौहारों, दोनों की झड़ी लग जाती है। और इन त्यौहारों की शुरुआत होती है रक्षाबंधन से। भाई-बहन के प्यार के इस पवित्र बंधन को बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है। सभी महिलाएं सोलह शृंगार कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है। भाइयों की कलाई तो राखी से सजती है लेकिन महिलाएं अपने हाथों को मेहँदी से सजा देती हैं।
अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपने हाथों में सुंदर मेहँदी लगवाने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाए है मेहँदी के शॉर्ट,सिम्पल और खूबसूरत डिज़ाइन। आराम से देखिये और अपने लिए एक अच्छा सा डिज़ाइन चुन लीजिए। और हाँ, अगर इन डिज़ाइन में से आप अपने हाथों पर कोई डिज़ाइन बनवाती हैं तो उसकी एक तस्वीर हमारे साथ भी शेयर करिएगा। आप अपनी तस्वीर कमेंट सेक्शन में भेज सकती हैं।
चेक्स पैटर्न में अरबी मेहँदी बहुत ही सुंदर लगती है। अगर हथेली के अलावा इस तरह के डिज़ाइन को उँगलियों पर भी लगाया जाए तो यह और भी खूबसूरत दिखाई देगी।
बीच में एक बड़ा पैटर्न बनाकर उँगलियों पर मेहँदी लगाना पारंपरिक डिज़ाइन है। इसी पारंपरिक शैली को नया रूप देने के लिए इसमें फूलों को जोड़ा गया है।
हाथों को पीछे की तरफ से सजाने के लिए आप इस डिज़ाइन को चुन लीजिये। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
अगर आप कोई ऐसी मेहंदी डिज़ाइन बनवाने की सोच रही हैं जो आगे और पीछे दोनों ओर बनाई जा सकें तो इस मेहँदी डिज़ाइन को ट्राय कीजिए। एक जैसी मेहँदी जब दोनों हाथों पर लगेगी तो हाथों की सुंदरता बढ़ जाएगी।
आधुनिक मेहँदी डिज़ाइन में आपको बड़े पैटर्न कम ही देखने को मिलेंगे। मॉडर्न स्टाइल मेहँदी में छोटे-छोटे पैटर्न को जोड़कर मेहँदी बनाईजाती है।
शॉर्ट और एकदम सिम्पल डिज़ाइन बनवाना हो तो यह मेहँदी डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प है। बिना ज्यादा मेहँदी का इस्तेमाल किए अपने हाथों को सुंदर बनाने का यह तरीका मुझे तो बहुत ही ज्यादा पसंद आया है।
वैसे तो यह शॉर्ट मेहँदी डिज़ाइन है लेकिन आप इसे अपने पूरे हाथ में भी बनवा सकती हैं। बस आपको इसके चौकोर डिज़ाइन को आगे बनाते जाना है और इस मेहँदी की लंबाई आप अपने अनुसार तय कर पाएँगी।
अरबी मेहँदी डिज़ाइन हमेशा फूलों और चेक्स पैटर्न को मिलाकर बनाई जाती है। और इस सुंदर डिज़ाइन में आपको सिर्फ फूल और चेक्स ही दिखाई देंगे।
रक्षाबंधन के लिए स्पेशल मेहँदी बनाना हो तो आप उसमें राखी को ही बना लीजिये। इस डिज़ाइन में भी राखी के पैटर्न को बना कर ही मेहँदी को पूरा किया गया है।
ब्रेसलेट की तरह सुंदर डिज़ाइन बनाकर हाथों के पिछले भाग को सुंदर बनाया गया है। यह सिम्पल लेकिन स्टायलिश डिज़ाइन खास आधुनिक विचारों वाली युवतियों के लिए है।
गया वह जमाना जब पूरे हाथों को मेहँदी से भर दिया जाता था। अब इस नए दौर में हाथों की ज़्यादातर जगह को खाली छोड़ दिया जाता है। इस डिज़ाइन को ही देख लीजिये – सिर्फ उँगलियों और आधी हथेली पर ही मेहँदी लगाई गई है। नीचे की ओर आधी हथेली पूर्ण रूप से रिक्त है।
पेश है फिंगर स्टाइल मेहँदी का एक और खूबसूरत डिज़ाइन। अगर आप मेहंदी लगाने में कुशल हैं तब तो आपको इस डिज़ाइन को बनाने के लिए महज 5 मिनट लगेंगे।
ब्रेसलेट डिज़ाइन अरबी मेहँदी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही आसानी से बन जाती है। यह डिज़ाइन इतना सिम्पल है कि इसे बनवाने के लिए आपको किसी मेहँदी स्पेशलिस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप खुद भी इसे बना सकती हैं।
अगर आपको मेहँदी से भरे हुए हाथ पसंद हैं तो आपको इस तरह का डिज़ाइन आजमाना चाहिए। इसमें अरबी शैली में ही पूरे हाथों पर पैटर्न बनाएँ गए है।
तीन खूबसूरत रिंग और कुछ लाइन और बस तैयार है यह मेहँदी। समय कम हो और स्टाइलिश मेहँदी बनानी हो तो यह डिज़ाइन बेस्ट है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…