Fashion & Lifestyle

शॉर्ट लेंथ गोल्ड झुमका डिज़ाइन

समय-समय पर कपड़ों, जूतों व ज्वेलरी के डिज़ाइन में फैशन के अनुसार बदलाव होता रहता है। इन सब में ज्वेलरी सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। हम अपने हर कपड़े और अवसर के मुताबिक अलग-अलग स्टाइल की ज्वेलरी कैरी करते हैं। लेकिन इनमें एक ज्वेलरी वर्सेटाइल मानी जाती है वो है झूमके। सालों से झुमकों का ट्रेंड चलता आया है और यह अब भी बरकरार है। तो आइए देखते है झुमकों के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स को।

1. Triangular Shape Gold Jhumka

झुमके कई आकारों में आते है। उन्हीं में से एक है ये त्रिभुजाकार झुमका जिसमें बेहद ही उम्दा कारीगरी की गई है। झुमके के निचले हिस्से में लटकन भी दिए गए हैं। आप इस झुमके को सूट, सलवार व साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Floral Short Gold Jhumka

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में पटियाल या शरारा सूट पहन रहीं हैं, तो आप इन गोल्डन झुमकों का चुनाव कर सकती हैं। इन खूबसूरत झुमकों में फ्लोरल डिज़ाइन बनाया गया है। वहीं इसके बीचो-बीच एक गुलाबी रंग का स्टोन लगाया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Circular Gold Jhumka

आप साधारण से झुमके न खरीद कर इस तरह के सर्कुलर या राउंड झूमके खरीद सकती हैं। ये झुमके आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ये दिखने में जितने आकर्षक लगते हैं, उससे कही ज्यादा आकर्षक पहनने के बाद लगते हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Unique Shape Gold Jhumka

इस झुमके का डिज़ाइन काफी यूनिक है। इसे देखने में ऐसा लग रहा है जैसे इसे पारम्परिक और नए डिज़ाइन के मेल से तैयार किया गया है। इन झुमकों में नीचे की ओर दिए गए चौकोर डिज़ाइन काफी आकर्षक लग रहे हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Meenakari Gold Jhumka

अगर आप कोई फॉर्मल आउटफिट के साथ पहनने के लिए किसी ज्वेलरी की तलाश कर रहीं हैं तो ये छोटे-छोटे झुमके आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। इन झुमकों को आप कॉलेज या फिर ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं। इसके अलावा कम वज़न और छोटे आकार की वजह से ये झुमके रोज़ाना पहने जा सकते हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Jaal Design Gold Jhumka

आप तो जानते ही होंगे ज्वेलरी में जाल डिज़ाइन कितना लोकप्रिय है। ये डिज़ाइन न सिर्फ स्टाइलिश लगता है, बल्कि इससे आपका पूरा लुक बदल जाता है। हमारे इन झुमकों में भी जाल डिज़ाइन बनाया गया है। आप इन झुमकों को इंडो-वेस्टर्न ड्रेसस के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप अपने लुक को एन्हांस करने के लिए इनके साथ जाल डिज़ाइन के नेकलेस भी पेयर कर सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Antique Design Gold Jhumka

अगर आपको प्राचीन कलाकृतियों से विशेष लगाव है तो क्यों न प्राचीन डिज़ाइन के किसी झुमके का चयन करें। आजकल प्राचीन स्टाइल व डिज़ाइन की ज्वेलरी धड़ल्ले से पहनी जा रही हैं। इसलिए आपके लिए भी हम ये खास डिज़ाइन लेकर आए हैं। ये काफी एंटीक डिज़ाइन है साथ ही इन झुमकों को इस तरह से तैयार किया गया है कि इन्हें पहनने के बाद ये आपके कानों में बिल्कुल नहीं चुभेंगे।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Modern Design Gold Jhumka

यह झुमका भी बेहद ही मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको फ्लोरल डिजाइन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें बहुत सारे लटकन भी दिए गए हैं। इस झुमके को आप हैवी साड़ियों के साथ पेयर कर पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Gold Jhumka With Latkan

शुद्ध सोने से तैयार किया गया यह झुमका सर्कुलर डिजाइन और लंबे लटकन ओं के साथ आता है आप अपने पारंपरिक कपड़ों के साथ इन झुमकों को स्टाइल कर सकती हैं। इन झुमकों के साथ पहले इसके साथ मैचिंग नेकलेस और चूड़ी पहनना न भूलें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Rubi Stud Gold Jhumka

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के इस दौर में महिलाएं पारम्परिक ज्वेलरी को कम ही तवज्जों देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी में तरह-तरह के डिज़ाइन आ चुके हैं। झुमकों को वैसे तो पारम्परिक माना जाता, लेकिन ये डिज़ाइन देखने के बाद आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पहनना भूल जाएंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Pearl And Diamond Stud Gold Jhumka

पर्ल ज्वेलरी पहनने की शौकीन महिलाओं के लिए इस डिज़ाइन को खासकर तैयार किया गया है। इन खूबसूरत झुमकों को सफेद मोतियों से सजाया गया है। वहीं इसके निचले हिस्से में लाल नगों से कारीगरी की गई है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Beautiful Gold Short Jhumka

सोने से बने ये झूमके बेहतरीन कारीगरी के साथ आते हैं। इनका डिज़ाइन काफी सिम्पल और एलिगेंट है। अगर आप चिकनकारी सूट और कुर्ती और के साथ इन्हें मैच करेंगी तो कोई भी अपनी नजरें आपसे नहीं हटा पाएगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Short Gold Jhumka Design

शॉर्ट झूमके हर किसी को पसंद आते हैं। इन्हें हर उम्र और स्टाइल की महिलाएं पहन सकती हैं। कॉलेज जाने वाली अधिकतर महिलाएं इन झुमकों को पहनना पसंद करती हैं। अगर आप जीन्स के साथ कुर्ती या को ट्यूनिक स्टाइल कर रहीं हैं तो आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Plain gold Jhumka

सिंपल स्लीक डिज़ाइन के झुमके आखिर किसे पसन्द नहीं आते ये झुमके न सिर्फ आपके लुक को एलिगेंट बनाते हैं। बल्कि एक नए स्टाइल स्टेटमेंट भी जोड़ते हैं। इस डिज़ाइन के ऊपरी हिस्से में पानी की बूंद का डिज़ाइन बनाया गया है वहीं नीचे की ओर इसे एक लटकन से सजाया गया है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Light Weight Gold Jhumka

झुमके का ये डिज़ाइन दिखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही पहनने में आरामदायक है। ये झुमका पारम्परिक झुमकों के मुकाबले काफी लाइटवेट है। पार्टीवियर कपड़ों के साथ ये झुमका काफी खूबसूरत दिखेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago