धर्म और संस्कृति

शिवलिंग का क्या महत्व होता है? क्यों की जाती है शिवलिंग की पूजा?

शिवलिंग का हिंदू धर्म में विशेष महत्‍व व स्‍थान है। इसे एकता और पूर्णता के लौकिक प्रतीक के रूप में माना जाता है। मान्‍यता है कि महादेव शिव का कोई रूप या आकार है और हर आत्‍मा में उनका वास है। शिवलिंग महादेव के निराकार रूप को दर्शाता है। जिस प्रकार धॅुए को देखकर आग के होने का आभास होता है, उसी प्रकार ही शिवलिंग को देखकर हमें महादेव शिव के अस्तित्‍व का अनुभव होता है।

पौराणिक कथाओं में यह कहा गया है कि सृष्टि की रचना के समय ब्रह्मा जी और विष्णु जी के बीच इस बात को लेकर वाद-विवाद चल रहा था कि शिव कौन है। तभी उनके सामने एक दिव्‍य ज्‍योति प्रकट हुई, लेकिन जब वे इसे समझ नहीं पाए तो शिव जी वहॉ प्रकट हुए और बोले कि यह मेरा निराकार रूप है, जो शक्ति का प्रतीक है।

शिवलिंग में मुख्‍यत: तीन भाग होते हैं। सबसे निचला भाग सामान्‍यत: हमें दिखाई न‍हीं देता है। मध्‍य भाग समतल रहता है और ऊपर का भाग गोलाकार होता है, जिसकी असल में पूजा होती है। सबसे नीचे का भाग ब्रह्मा जी को, मध्‍य भाग विष्‍णु जी को और सबसे ऊपर का भाग शिव को प्रतीकात्‍मक रूप से दर्शाता है। इस प्रकार शिवलिंग संपूर्ण ब्रह्मांण को समाहित किये हुये भगवान शिव की रचनात्मक और विनाशकारी शक्ति को दर्शाता है। शिवलिंग ऊर्जा का स्रोत है और इससे निकलने वाली सकारात्‍मक ऊर्जा जीवन को खुशहाल बन देती है।

पुराणों व शास्‍त्रों में वर्णित है कि जो मनुष्‍य शिवलिंग का निर्माण करके उसकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता है, उस व्‍यक्ति को शिव की उपार शक्ति की प्राप्ति होता है और वह शिवमय हो जाता है। शिवलिंग की सविधि पूजा व अभिषेक करने से मनुष्‍य की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और धन, संतान सुख, विद्या, ज्ञान, ऐश्‍वर्य, सद्बुद्धि, दीर्घायु एवं अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिस स्‍थान पर हमेशा शिवलिंग की उपासना व अभिषेक होता है, वह स्‍थान तीर्थ न होकर भी तीर्थ बन जाता है। शिवलिंग की पूजा से जीवन बाधा रहित हो जाता है और सभी प्रकार के भय, चिंता व कष्‍टों से मुक्ति मिल जाती है। श्रावण माह में शिवलिंग की पूजा व जलाभिषेक का विशेष महत्‍व होता है। ऐसा माना जाता है कि इस समय महादेव शिव को प्रसन्न करना बहुत ही आसान व सुलभ होता है और वे हमारी प्रार्थना को सुनकर जीवन को सुखमय बना देते हैं।

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago