शादी और पार्टी का माहौल हो और चमचमाती हुई साड़ियाँ न पहनी जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। चमचमाती हुई साड़ी का शौक तो आपको भी होगा, और इस तरह की साड़ियों का ट्रेंड अब फिर से शुरू हो गया है। तो क्यों न ट्रेंड को ही देखते हुए आप भी एक ऐसी चमचमाती हुई साड़ी को पहन लें जिससे आप जहां भी जाए सभी आपकी तरफ मुड़-मुड़ कर देखें।
तो चलिए फिर आपको दिखाते हैं चमचमाती हुई साड़ियों मनमोहक कलेक्शन। जहां आपको तरह-तरह के डिज़ाइन में शिमर वर्क साड़ियाँ दिखाई देंगी।
शिल्पा शेट्टी द्वारा बनी हुई इस साड़ी का लाल सुर्ख रंग आपको जरूर पसंद आएगा। साड़ी के संग मिलने वाला कैप स्टाइल ब्लाउज़ आपके स्टाइल स्टेटमेंट को एक नया आयाम देने का काम करेगा।
इस काले रंग की शिमर वर्क साड़ी में आप बला की खूबसूरत दिखाई देने वाली है। काले रंग पर विभिन्न रंग का सिक्वीन वर्क किया गया है। साड़ी के संग मिलने वाला यह काले रंग का ब्लाउज़ हाल्टर नेक में बनाया गया है।
ग्रे रंग के इस शिमर साड़ी को सिम्पल लूक में रखा गया है। लेकिन सिम्पल होने के बावजूद भी यह साड़ी आपको सबसे स्पेशल फील करवा सकती हैं। बस आपको इस साड़ी के संग अपने मेकअप लूक को न्यूड रखना है और कानों में सुंदर और लंबे ईयररिंग का इस्तेमाल कीजिए।
ऑलिव ग्रीन रंग का ट्रेंड इस वक़्त सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस साड़ी को पल्लू को शिमर फ़ैब्रिक से बनाया गया है। बाकी अन्य साड़ी सॉफ्ट फ़ैब्रिक से रफल स्टाइल में तैयार की गई है। साड़ी के पल्लू के समान ही इसका ब्लाउज़ भी शिमर वर्क वाला है।
हाफ स्टाइल शिमर वर्क वाली इस साड़ी को कोई एक बार देखें तो बस देखता ही रह जाए। जोर्जेट फ़ैब्रिक से बनी हुई इस साड़ी को गोल्डन और काले रंग के कॉम्बिनेशन में बनाया गया है। इस साड़ी को आप फ्रंट पल्लू स्टाइल में या फिर लहंगे साड़ी स्टाइल में भी पहन सकती हैं।
हल्के गुलाबी रंग की यह चमचमाती हुई साड़ी आपके वार्डरोब की शान बढ़ा देगी। एक ही रंग के दो बेहद ही सुंदर शेड इस साड़ी और ब्लाउज़ के कॉम्बिनेशन में दिखाई देंगे। साड़ी के दोनों ओर फ्लोरल वर्क वाली बॉर्डर का इस्तेमाल हुआ है। इसके ब्लाउज़ पर भी आपको सुंदर कारीगरी दिखाई देगी।
वाइन रंग की इस साड़ी को आप जब भी पहनेगी अपनी उम्र से 5 साल जवान ही दिखाई देंगी। ये रंग ही कुछ ऐसा है, जिससे आपकी सुंदरता अपने आप ही निखर कर आ जाती है। शिमर स्टाइल में बनी हुई ये साड़ी हर उम्र की महिला पर जंचेंगी।
सुनहरे गोल्डन रंग की ये साड़ी किसी भी शुभ अवसर के लिए एक पर्फेक्ट चॉइस है। साड़ी के दोनों और बॉर्डर वर्क किया हुआ, जहां एक तरफ चौड़े बॉर्डर को और एक तरफ छोटे बॉर्डर को इस्तेमाल किया गया है।
गहरे रंग की इस चमचामती हुई साड़ी को पहन कर आप किसी बॉलीवुड अदाकारा से कम नहीं लगेंगी। इस शिमर वर्क साड़ी को संतुलित बनाए रखने के लिए सिम्पल प्लेन ब्लाउज़ दिया गया है। डीप नेक ब्लाउज़ के संग आप विभिन्न तरह की जुलरी (नेकलेस) स्टाइल कर सकती हैं।
हल्के गुलाबी रंग की इस साड़ी को खास वेडिंग में पहनने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साड़ी के दोनों तरफ सिल्वर रंग की फूलों की बॉर्डर बनाई हुई है। सम्पूर्ण साड़ी पर बीच में आपको एक जैसी कारीगरी देखने को मिलेगी।
इस डुयल टोन शेड में शिमर साड़ी को देखने के बाद आपको किसी और साड़ी को देखने का मन ही नहीं करेगा। बिना कारीगरी बिना किसी स्टोन वर्क के इस साड़ी की सुंदरता कमाल की है। इस साड़ी के संग आपके केवल कर्णफूल पहन कर अपने लूक को कंप्लीट कर सकती हैं।
नीले रंग के शिमर साड़ी में आपको सुनहरे रंग का भी प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सुनहरे रंग को साड़ी में संतुलित करने के लिए बॉर्डर को भी इसी रंग में बनाया गया है। साड़ी के सिम्पल लूक को बेहतर बनाने के लिए साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़ दिया हुआ है।
पीले रंग की इस शिमर साड़ी को आप किसी भी शुभ अवसर पर पहनने के लिए चुन सकती हैं। इस शिमर साड़ी को दिन और रात दोनों तरह के अवसर में पहना जा सकता है। न्यूड मेकअप के संग इसका लूक और भी शानदार आएगा।
टील ग्रीन रंग में यह साड़ी का लूक गज़ब का है। इस साड़ी के संग आपको डिज़ाइनर ब्लाउज़ मिलने वाला है। फूलों की बॉर्डर से सजी हुई इस साड़ी का पल्लू बेहद ही शानदार है। फ्लोरल बॉर्डर के संग नेट बॉर्डर भी कमाल लग रही है।
शिमर साड़ी का ये डिज़ाइन उन महिलाओं के लिए है जो हमेशा ही अपने लूक में स्टाइलिश और मॉडर्न दिखाई देना चाहती हैं। इस शिमर साड़ी में आपको ब्लाउज़ और बेल्ट का भी संग मिलने वाला है। आप इस बेल्ट की मदद साड़ी को ड्रेप करने में भी ले सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…