बात बालों की हो और शिकाकाई का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता. अब ये शिकाकाई क्या है? असल में शिकाकाई बाल धोने का एक प्राकृतिक उत्पाद है, जो ‘एकेशिया कॉनसिना’ (Acacia Concinna) नामक पौधे से बनाया जाता है.
पुराने जमाने में महिलाएं बाल धोने के लिए शिकाकाई का ही इस्तेमाल करतीं थीं,जो बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर का भी काम करता था. शिकाकाई को पेस्ट बनाकर बालो में लगाया जाता है और कुछ देर बाद गुनगुने या ठन्डे पानी से धो लेने पर बाल नर्म और मुलायम हो जाते हैं.
शिकाकाई को आंवले और रीठे के साथ मिलाकर लगाया जाए तो यह और भी बेहतर परिणाम देता है. यह बालों को काला, लंबा और घना बनाने के साथ ही उन्हें चमकदार बनाये रखता है. शिकाकाई के नियमित प्रयोग के बालों में रूसी (डैंड्रफ) की समस्या में भी आराम मिलता है.
शिकाकाई केवल बालों के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी खासा फायदेमंद है. अगर इसके पेस्ट को चावल के पानी में मिलाकर बॉडी वॉश की तरह लगाया जाए तो यह किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन में आराम दिलाता है.
प्राकृतिक क्लीन्ज़र के रूप में शिकाकाई लाजवाब है. यह बालों की अच्छी तरह से सफाई करने के साथ ही जुओं को भी निकाल देता है.
कई लोगों के बाल इतने घुंघराले होते हैं कि आसानी से सुलझ ही नहीं पाते, ऐसे लोगों के लिए भी शिकाकाई एक बेहतरीन उपाय है. शिकाकाई से धुले बाल शैम्पू से धुले बालों की तुलना में आसानी से सुलझ जातें हैं, जिससे वे कम टूटते हैं.
शिकाकाई इसलिए भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें विटामिन ‘सी’ और ‘डी’ दोनों ही भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
यदि आप बालों को डाई करते हैं तो भी शिकाकाई आपके लिए फायदेमंद है. आपको बस डाई लगने से पहले अपने बालों को शिकाकाई से धो लेना है और उसके बाद डाई लगानी है, इससे डाई आपके बालों में अच्छे से लगेगी और ज्यादा समय तक उसका प्रभाव बना रहेगा.
आजकल बदलती जीवनशैली और लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पादों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. केमिकल युक्त उत्पादों के बजाय हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक उत्पादों का इस्तेमाल करना एक ट्रेंड-सा बनता जा रहा है. इसी क्रम में ऑर्गेनिक सौन्दर्य उत्पाद भी लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.
जो नुस्खें कभी दादी-नानी के रसोईघरों में थे वे सब आज फिर से लोगों को भा रहे हैं. महँगे से महँगे शैम्पू में भी वो बात नहीं जो आँवले-शिकाकाई और रीठे के तालमेल में है. इसलिए बालों की सेहत,खूबसूरती और चमक बरकरार रखने के लिए शिकाकाई का प्रयोग करना हर लिहाज़ से बेहतर है.
प्रातिक्रिया दे