आजकल बाज़ार में मिलने वाले अधिकांश उत्पादों जैसे क्रीम, शैम्पू, कंडीशनर आदि में शिया बटर का उपयोग किया जाता है। हालाँकि यह एक महंगा पदार्थ है परन्तु इसमें मौजूद गुणों के कारण यह काफी लाभकारी भी है। बयूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने वाला शिया त्वचा के साथ-साथ बालों की देखभाल के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
1. शिया बटर में कई एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होने के कारण यह बालों के लिए एक सुरक्षा कवच की भांति कार्य करता है और बालों को मॉइश्चराइज़ रखता है।
शिया बटर युक्त शैम्पू और कंडीशनर, शिया में पाए जाने वाले काइननेमिक इस्टेरर्स, स्ट्रॉलस और मिनरल्स के कारण बालों को मुलायम और घना बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त शिया में पाया जाने वाला विटामिन एफ बालों को लम्बा और मजबूत बनाए रखता है। इससे आपके बाल टूटते नहीं हैं और लगातार बढ़ते रहते हैं।
➡ चीनी महिलाओं के घने, काले और रेशमी बालों का राज
2. यदि आपके बाल घुँघराले, रूखे या दोमुंहे हैं तो ऐसे में बालों के उचित पोषण और देखभाल के लिए शिया शैम्पू और कंडीशनर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा।
ऐसे बालों में स्कैल्प के जरिए बनने वाला सीबम, बालों के निचले हिस्से और बालों की जड़ों तक नहीं पहुँच पाता। इससे बालों तक पोषक तत्व नहीं पहुँच पाने के कारण उनकी वृद्धि में रूकावट आने लगती है।
शिया शैम्पू और कंडीशनर बालों के इस रूखेपन को समाप्त कर बालों तक पोषक तत्वों की पहुँच को सम्भव बनाता है जिससे आपके बाल मुलायम, घने और मजबूत बनते हैं।
3. गर्मी के मौसम में सूर्य की पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से आपके बाल रूखे, बेजान और क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। शिया शैम्पू और कंडीशनर में मौजूद spf तत्व सूर्य की इन पराबैंगनी किरणों से बालों की सुरक्षा और देखभाल करता है। यह एक सुरक्षा कवच की भांति बालों को बाह्य हानिकारक तत्वों और प्रदूषण से बचाए रखता है।
➡ प्राकृतिक सनस्क्रीन जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए
बालों को चमकदार, मुलायम, लम्बे बनाने और उनकी वृद्धि के लिए शिया शैम्पू और कंडीशनर एक लाभकारी उत्पाद है। कई लोगों का कहना है कि शिया शैम्पू और कंडीशनर काफी महंगा है, परन्तु इसके फायदों को जानकर आप निश्चित ही इस बात पर यकीन कर लेंगे कि इस पर खर्च किया पैसा व्यर्थ नहीं जायेगा।
➡ क्या शैंपू के बाद हर बार कंडीशनर लगाना अच्छा होता है?
1) Shea Moisture Raw Shea Butter Moisture Retention Shampoo
क्षतिग्रस्त या रूखे-सूखे बेजान बालों के लिए यह एक बेहतरीन शेम्पू है। इसका नियमित इस्तेमाल देगा आपको स्वस्थ बाल और आपके बालों की खोयी हुई चमक भी धीरे-धीरे लौटने लगेगी।
कीमत: ₹ 2299/=
2) Shea Moisture Anti Breakage Strengthening Shampoo
यह शेम्पू महिलाओं के लिए है। अगर आपके बाल टूट रहे हैं, दोमुंहे हो रहे हैं तो यह शेम्पू देगा आपके बालों को अंदर से मजबूती।
कीमत: ₹ 3829/=
इन दो के अलावा भी शिया मोइश्चर के दर्जनों और तरह के शेम्पू हैं। आप यहाँ उनके अन्य शेम्पू की रेंज देख सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…