खूबसूरती की बात हो और ‘शहनाज़ हुसैन‘ का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। आधुनिक ब्यूटी तकनीकों के साथ ही देशी नुस्खों को भी अपनाने में शहनाज़ हुसैन का जवाब नहीं.
निखरी हुई और चमकदार त्वचा किसे पसंद नहीं है? अच्छी त्वचा के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करना बहुत ही ज़रूरी होता है और जब बात स्किन केयर की हो तो शहनाज हुसैन का नाम सबसे पहले आता है। शहनाज हुसैन एक मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट हैं और ब्यूटी, स्किन केयर के क्षेत्र में आधुनिक और नए एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है. इसीलिए आज हम जानेंगे शहनाज हुसैन के कुछ ऐसे टिप्स जो आपको बहुत ही सहजता से क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करने में मदद करेंगे.
दिन भर प्रदूषित हवा, धूल और मिट्टी का सामना करके आपकी स्किन खराब हो जाती है. इसीलिए रात में सोने से पहले क्लींजिंग करना ज़रूरी है. क्लींजिंग करने से आपके स्किन के पोर्स साफ होते हैं और खुल भी जाते हैं. इससे मॉइश्चराइजिंग करते समय क्रीम और लोशन स्किन में अच्छे से समाते है और त्वचा चमकदार दिखती है. रात में सोने से पहले आधे नींबू का रस निचोड़ कर उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी मिला लीजिए. अब ये मिश्रण अपने चेहरे पर लगाइए और 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लीजिये. एक बाउल में दही लें. उसमें एक चम्मच हल्दी मिक्स करके मिश्रण अच्छी तरह से मिला लीजिए. इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए रखे और बाद में ठन्डे पानी से धो लें. ऐसा रोज एक बार करने से आपकी त्वचा निखरेगी.
एक अच्छा टोनर, क्लींजिंग करने के बाद भी बचे हुए ऑयल, धूल और हानिकारक पार्टिकल्स को निकाल देगा. इसी के साथ टोनर त्वचा को शांत करने, हाइड्रेट करने में और इसका पी.एच संतुलन बनाये रखने में मदद करेगा. आधा लीटर उबलते हुए पानी में 10 तुलसी के पत्ते और 10 पुदीने के पत्ते डालिए और पानी को 5 मिनट के लिए उबलने दीजिए. इसके बाद गैस बंद करके पानी ठंडा होने दीजिए. अब इसमें से सारे पत्ते निकाल लीजिए और छलनी से पानी छानकर फ्रिज में रख दीजिए. आप जब चाहे तब यह पानी कॉटन बॉल पर लेकर टोनर की तौर पर यूज कर सकते हैं.
क्लींजिंग और टोनिंग के बाद, धूल मिट्टी के साथ-साथ हम त्वचा की नमी भी खो देते हैं. इसीलिए उसे मॉइश्चराइज करना बहुत ज़रूरी है. एक बाउल में दो बड़े चम्मच होहोबा ऑयल या ऑलिव ऑयल और दो बड़े चम्मच नारियल तेल या एसेंशियल ऑयल मिक्स करे. इसमें आपके पसंद का एसेंस डाले और अच्छे से मिक्स करके आधा छोटा चम्मच मिश्रण सोने से पहले अपने चेहरे पर लगायें. सुबह आपकी त्वचा बहुत मुलायम होगी. इसके अलावा अगर आपको पसंद है तो आप घर का बना मक्खन या कच्चा दूध भी चेहरे पर लगा सकते हैं.
चावल का आटा और खट्टा दही एक बाउल में समान मात्रा में मिक्स करें. इस मिक्सचर को स्क्रब की तरह हल्के-हल्के अपने चेहरे पर लगाएं. 5 से 10 मिनट के लिए इसे चेहरे पर रखे और सादे पानी से धो लें. इस स्क्रब से ना सिर्फ़ ब्लैक हेड्स निकलते हैं, बल्कि व्हाईट हेड्स और इनग्रोथ भी कम होती है.
हमें उम्मीद है कि शहनाज़ हुसैन के ये घरेलू टिप्स आपको जरूर पसंद आये होंगे. इन्हें आप घर पर जरूर आजमाएं और अपने अनुभव हमारे साथ कॉमेंट्स में शेयर करना न भूलें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Mera pace oilly he or blackts be he dag be he us ke liye kuch btao mam pls
Thank u mem plz mujhe colour fair krne k liye koi tips btaiye
Nice information
please tell something for pigmentation
meri face oily face h or pimpal ki wajah se kafi open pores ho gaye h, bade bade se kya kru ki ye bhar jaye
mughe aapka tips बहुत पसंद आया मैं इसको जरूर कर के देखुंगी}
mera chehra bhut oily h mai kuch v use krte hun clean nahi lagta h.
plz hme koi tips batae
Hiii mere skin bahut oily nd sensitive h m kuch bhe use karne se bahut darte hu aur mera face bahut dull ho gya h plz mujhe kuch bataye
Mere chehre p koi v cream lagana char Chhah ghante pimple niklna shuru ho hata h
Mai moisturizer cream lagane m v darti hoon main pimple k lie kya karu pimple k dag hatane k lie kya karu
Mere face pr bahut pigmentation hai vo kese khatam hogi
Mere face par bahut pigmentation aur dark spots ho rahe hai plz uska koi treatment bataiye
Face pe pigmentaion
Mere face pr lemon suit nhi krta to plz aur bhi kuch bataye
Hi meri skin oily h or meri skin ka colour bhuat bhuat down ho gya h Mai kya use kru
If you put anything on my face, the pimple start coming out and do not understand what to do
Mere face pr after delivery black jhaiya aa gyi hai aur i think ye badh bhi rhi hai main kya kru