शतावरी आयुर्वेद की एक ऐसी प्राकृतिक व चमत्कारिक औषधि है, जो हमें कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं व रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। यह महिलाओं को मासिक धर्म से लेकर बाँझपन तक की समस्याओं से निजात दिलाने में सहायक होती है। वहीं पुरुषों में वीर्य संबंधी परेशानियों को भी दूर करती हैं। इसी को ध्यान में रखतें हुए हम आपको शतावरी चूर्ण के गुणकारी असर के बारे में यहॉ बता रहें हैं।
यह भारी प्रकृति वाला पौधा हैं। यह शीतल व स्वाद में कड़वी-मीठी होती हैं। शतावरी का निम्न बीमारियों में औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता हैं। यह पित्त का नाश करने वाली, पुरुषों में शक्ति प्रदान करने वाली, वीर्य को बढ़ाने वाली , स्त्रियों के स्तनों में दूध बढ़ाने वाली, आँखों की ज्योति बढ़ाने वाली , बुद्धि को बढ़ाने वाली, जल्दी पचने वाली, अतिसार, स्नायु रोग का नाश करने वाली, स्निग्ध, कामोद्दीपक, यकृत, गुर्दे की बीमारियों में लाभदायक है।
• जो महिलायें नई-नई माँ बनी हैं और उनके स्तनों में दूध न बनने की समस्या हो रही हो तो उन्हें ५ ग्राम शतावरी का चूर्ण गाय के दूध के साथ पीना चाहिए। ऐसा करने से स्तनों में दूध न आने की समस्या समाप्त हो जाती है।
• जिन्हें बहुत अधिक खाँसी आती हैं। उनको १।५ शतावरी का चूर्ण, २।५ वासा के पत्तों का रस मिश्री के साथ मिलाकर खाना चाहिए, ऐसा करने से खांसी में तुरंत आराम मिलता हैं।
• जिन्हें भी पेशाब से खून आने की समस्या होती है, उन्हें शतावरी का चूर्ण एक कप दूध में डालकर अच्छे से उबालकर व शक्कर मिलाकर सुबह-दोपहर-शाम को पीना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें पेशाब से खून आने की समस्या में तुरंत आराम मिलता है।
• नपुंसकता को दूर करने के लिए अश्वगंधा, शतावरी, सफ़ेद मुसली, कौंच के बीज का चूर्ण बनाकर गाय के दूध के साथ पीना चाहिये ।
• जोड़ों में दर्द होने की परेशानी में अश्वगंधा, शतावरी एवं आमलकी का चूर्ण इन तीनों को मिलाकर खाने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।
• मुलेठी चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण ५-५ ग्राम लेकर उसमें थोड़ा सा घी मिलाकर चाट लें। फिर ऊपर से एक ग्लास दूध में मिश्री मिलकर पी लें। यह उपाय लगातार ६० दिनों तक करने से आपका शरीर बलवान होता हैं और पुरुषों के शुक्राणुओं से सम्बंधित सारी परेशानी भी दूर होती हैं।
• जुकाम होने पर शतावरी का चूर्ण १० ग्राम, पीसी हुए काली मिर्च के साथ खाने से जुकाम ठीक हो जाता है।
• २० ग्राम शतावरी और २० ग्राम पीपर का चूर्ण मिलकर रख लें। अब इस चूर्ण को 5 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम लेने से वात रोग ठीक हो जाते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
सर जी मेरा कमजोर शरीर है और उसके लिए मुझे पतंजलि से किस दवा का सेवन करना चाहिए
Ashwagandha, shatavari aur safed musli shahad ke saath
VERY VERY THAKS FOR THIS INFORMATION
It's best information provided by u thanks
शारीर बनने का ऊपाय
Me bahut kamjor ho wieght badane k leya kya karo
सतावरी और अश्वगंधा को दूध में मिला कर पियो 100 % रिजल्ट मिलेगा
Namskar sir.
Sir . mere sarir me kaffi dino se dard hai mujhe nahi pata ki mai aska elaj kaise karu
So please sir upay batay
Sir mujhe joro ki dard bahut purana hai kaise thik hoga
सर अशवंगंधा कि गोली कितने दिन तक लेनी चाहिए
Hlw sir meri age 22 year hai ur mera weight only 35 kg hai me bhot preshan hu apne es weak health se ur sb log mjak b bnate h koi patanjali ka product btaiye jisse weight ur health achi ho jaye sir request you 🙏🏻
सर सफेद मुसली और अशवागंधा कहां मिलता है हमे चाहिए
यह दोनों चीज़ें आप एमेज़ोन पर खरीद सकते हैं।
अश्वगंधा खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सफ़ेद मूसली खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मैं हमेशा जिम जाता हूं और मेरा शरीर फिट हैं मेने पहले 2 महीना अश्वगंधा चूर्ण लिया अब मेने यौवन चूर्ण लेना शूरू किया हैं आप मुझे बताये की ताकत बढ़ाने के लिए ओर सुक्राणुओ को बढ़ाने के लिये कोनसा चूर्ण सही रहेगा
Sir me 22 year ki hu ur mera weight 35kg h only to please btaiye me kya medicine lu jisse health achi ho jaye meri .