हर कोई चाहता है कि उसके बाल स्वस्थ, मजबूत व घने हो जिससे वे तरह-तरह के हेयर स्टाइल्स कैरी कर सकें। कहा जाता है कि बाल लोगों की पर्सनैलिटी का एक महत्वपूर्ण अंग होता है बिना बालों की खूबसूरती के आपकी पर्सनैलिटी भी फीकी सी लगती है। इसीलिए बालों को अच्छे केयर और नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है। लेकिन वर्तमान में बढ़ता प्रदूषण, केमिकल से भरे उत्पाद और स्वास्थ्य से संबंधित रोग हमारे बालों के झड़ने का कारण बनते हैं। इनसे अपने बालों को बचाना जरूरी होता है।
जैसा कि आप जानते हैं शहनाज हुसैन जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट है। शहनाज के बालों की तारीफ हर कोई करता है। शहनाज ने आज तक अपने जितने भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे लोगों को बताए हैं, उन्होंने इन सभी को पहले खुद पर ट्राई किया और आश्वस्त होने के बाद ही इन्हें लोगों तक पहुंचाया। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको शहनाज हुसैन के कुछ हेयर केयर टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बालों को लंबे घने और मजबूत कर सकेंगे।
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का कहना है कि अगर आप लंबे और हेल्थी बाल हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। वे बताती हैं कि नारियल के तेल को बालों में लगाने से पहले उसे हल्का गुनगुना गर्म कर लें। इस तेल को अपने सिर में तथा अपने बालों के टिप्स में अच्छे से लगाएं। बालों में तेल लगाते समय ध्यान रखें कि आप ज्यादा प्रेशर के साथ मालिश ना करें। जब आप बालों में अच्छे से तेल लगा लें तब इसके 1 घंटे बाद शैंपू करें।
शहनाज हुसैन के मुताबिक लहसुन बालों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है क्योंकि यह बालों को झड़ने से रोकता है। उन्हें दोबारा उगने में मदद करता है। साथ ही बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। लहसुन में सेलेनियम और सल्फर की मात्रा काफी ज्यादा होती है जो बालों को बढ़ने में मदद करते हैं और मजबूत बनाते हैं। सेलेनियम की खासियत है कि यह रक्त संचरण को बढ़ाता है जिससे विभिन्न पोषक तत्व बालों के रोम तक पहुंचने हैं जिससे बालों को पोषण मिलता है।
बालों में लहसुन का इस्तेमाल करने के लिए लहसुन की कुछ कलियों को अच्छे से पीसकर नारियल के तेल में मिला लें और इन दोनों को गर्म कर ले। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों की जड़ों और हेयर एंड्स में अच्छे से लगाएं। 30 मिनट के लिए लगे रहने दें। 30 मिनट बाद अपने बालों को किसी अच्छे शैंपू से धो लें।
लहसुन के साथ-साथ प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है इसीलिए आजकल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स खुद में प्याज का रस मिले होने का प्रचार भी कर रहे हैं। प्याज का रस ना सिर्फ आपके बालों को चमकदार बनाता है बल्कि इसमें मौजूद सल्फर आपके बालों को बढ़ने में भी मदद करता है। शहनाज हुसैन का कहना है कि प्याज के रस को सही तरीके से अपने बालों में लगाने के लिए एक प्याज को काटकर अच्छे से मिक्सी में पीस लें। फिर इसका जूस बाहर निकाल लें। आप इस प्याज के रस को अपने बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ समय बाद शैंपू के जरिए अपने बालों को अच्छे से साफ कर लें। आप प्याज के रस का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल तेजी से झड़ना कम होंगे।
गर्मियों और मानसून के मौसम में बालों में नमी और पसीने की वजह से कई बार बदबू आती है। वही इस मौसम में बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं। बालों से बदबू को दूर करने के लिए आप गुलाब जल और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही बालों को रूखे और बेजान होने से बचाने के लिए 5 कप पानी में थोड़ी सी चाय पत्ती डालकर उसे उबालें। और चाय पत्ती को छानकर उसमें नींबू का रस लगाएं तथा शैंपू करने के बाद इससे अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
यह शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए सबसे लोकप्रिय टिप्स में से एक है। रीठा व शिकाकाई को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी लें। उसमें थोड़ा सूखा आँवला और थोड़ा रीठा, शिकाकाई को भिगोकर रख दें। इसके बाद इसे तब तक उबालें जब तक पानी सूखने ना लगे। अब इस पानी को ठंडा होने दें और इसमें रीठा, शिकाकाई, आँवला को छान लें। इस पानी से अपने बालों को अच्छे से धोएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…