सही मायने में उस त्वचा को खूबसूरत माना जाता है जो कि बेदाग और ग्लोइंग हो। आखिर कौन सुंदर त्वचा हासिल करना नहीं चाहता और इसके लिए लोग महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेने से भी पीछे नहीं हटते। लेकिन कई बार रसायनों से भरे ट्रीटमेंट्स चेहरे को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।
ऐसे में प्राकृतिक रूप से त्वचा को बेदाग करने और निखार लाने के लिए आप मशहूर सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन के कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। उनके इन टिप्स की मदद से आप त्वचा संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा तो पाएंगी ही, इसके साथ ही इन टिप्स को आजमाने के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है।
नींबू और शहद का मिश्रण
एक बड़ा चम्मच शहद लें और इसमें 4 से 5 बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। पानी की सहायता से अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें। इस फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे में निखार तो आएगा ही साथ ही आपका चेहरा दाग-धब्बों से मुक्त हो जाएगा। हालांकि, इस पैक को आपको नियमित तौर पर लगाना होगा।
त्वचा को क्लीन, एक्सफोलिएट और टोनिंग करें
सारा दिन हमारी त्वचा को गंदगी, प्रदूषण, पसीने जैसे अशुद्धियों से लड़ना पड़ता है। ऐसे में त्वचा से इस अशुद्धियों को दूर करने के लिए नियमित तौर पर त्वचा को क्लीन, एक्सफोलिएट और टोनिंग करना जरूरी होता है। दिन में कम से कम चेहरे को दो बार धोना चाहिए। जिससे चेहरे से अशुद्धियां दूर हो सके।
इसके बाद चेहरे को एक्सफोलिएट करना चाहिए जिससे आपके रोम छिद्रों में मौजूद गंदगी को निकाला जा सके। एक्सफोलिएट करने के साथ ही त्वचा की टोनिंग भी काफी जरूरी है क्योंकि टोनिंग से आपकी त्वचा में रक्त परिसंचरण बढ़ता है।
त्वचा में निखार लाएगा दही और हल्दी का पैक
हल्दी को चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए जाना जाता है। वहीं दही आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है। इन दोनों के मिश्रण से बने फेस पैक आपकी त्वचा को पोषण भी देते हैं। साथ ही निखार भी लाते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच दही लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर तब तक रखें जब तक यह अच्छे से सूख ना जाए। इसके बाद चेहरे को धो लें। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं।
एलोवेरा
एलोवेरा में मौजूद औषधीय गुणों से तो बच्चा-बच्चा वाकिफ़ है। एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है और इसे स्वस्थ बनाने के लिए जिम्मेदार होता है। एलोवेरा का नियमित रूप से चेहरे पर इस्तेमाल आपकी त्वचा को जवां करने में मदद करता है। आप एलोवेरा का जेल निकालकर इसे अपनी त्वचा पर सीधे लगा सकते हैं।
आयुर्वेदिक उत्पादों का इस्तेमाल
प्राकृतिक उत्पाद हमारे चेहरे के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं क्योंकि इसमें किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होते। चूँकि शहनाज हुसैन ने सौंदर्य की दुनिया में आयुर्वेद को काफी बढ़ावा दिया है इसीलिए वे हमेशा प्राकृतिक उत्पादों की पैरवी करतीं हैं।
वे अक्सर प्राकृतिक फेस पैक, हेयर केयर उत्पादों के बारे में बताते रहती हैं। उनका कहना है कि प्राकृतिक उत्पाद त्वचा को राहत प्रदान करते हैं इसीलिए इनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।
मुलतानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर और एलोवेरा जेल
तुरंत ग्लोइंग त्वचा हासिल करने में शहनाज हुसैन का यह फेस पैक काफी मदद करता है। इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर (आप घर पर ही इस पाउडर को बना सकतीं हैं। इसके लिए आपको संतरे के छिलके लेने हैं और इन्हें धूप में सुखाकर मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार करना है।) इसके अलावा आपको इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल भी मिलाना है। आप इन तीनों के पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब आधे घंटे तक लगाकर रख दें। फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।
सनस्क्रीन लगाएं
सूरज की हानिकारक किरणें हमारी त्वचा को काफी ज्यादा प्रभावित करती है। तेज धूप में बाहर निकलने की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे, कील, मुंहासे हो जाते हैं। ऐसे में धूप से चेहरे को बचाने के लिए चेहरे पर रोजाना सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
प्रातिक्रिया दे